Categories
News

फ़तहसागर, राजीव गांधी और संजय गांधी उद्यान खोलने की मिली अनुमति

ज़िला कलेक्टर ने नगर विकास प्रन्यास (UIT) के अंतर्गत फ़तहसागर पाल, राजीव गांधी उद्यान और संजय गांधी उद्यान को खोलने की अनुमति दी।

फ़तहसागर झील पर मुंबईया बाज़ार पूर्णताया बंद रहेगा।

यह तीनों स्थल/पार्क प्रतिदिन आमजन के लिए चलने/टहलने/व्यायाम करने के लिए निर्धारित समय पर खुले रहेंगे। प्रशासन ने पार्क खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया है। पार्क को खोलने की मंज़ूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है:

  • इन सभी स्थलों पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • साथ ही यहाँ आने वाले व्यक्ति को सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
  • इसके अंतर्गत, पार्क में किसी भी जगह 5 या उससे अधिक लोग इक्कट्ठे नहीं हो सकेंगे।
  • इसके अलावा, नगर विकास प्रन्यास द्वारा जारी सुचना के अनुसार, पार्क में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय होगा।
  • उक्त थालों पर यदि कोई उपासना स्थल है तो उस पर प्रतिबन्ध लागू रहेगा।
  • पार्क में सभी टच कॉन्टेक्ट संबंधित गतिविधियां जैसे ओपन जिम, झूले आदि बंद रहेंगे।
  • फतहसागर पाल और सर्किट हाउस रोड पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

वाहनों की पार्किंग स्वरुप सागर की पाल के समीप, फतहसागर पाल के दोनों ओर या पूर्व में निर्धारित स्थल पर की जा सकेगी। वाहनों से आने वाले लोगों को निर्धारित समय से पूर्व ही अपने वाहनों को पार्किंग से हटाकर प्रस्थान करना होगा।

इन सभी शर्तों ओर निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Categories
News

प्रशासन ने शहर में बढ़ाया छूट का दायरा

लॉकडाउन 4.0 में जिला प्रशासन छूट के दायरों को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है। जिला कलेक्टर ने पूर्व में जारी आदेश में कुछ प्रतिबंधों के साथ कुछ गतिविधियों को अनुमति दी है।

पूर्व में शहर के चार थाना क्षेत्र (सवीना, गोवर्धनविलास, प्रतापनगर, सूखेर) को कंटेन्मेंट ज़ोन से हटाया था। इन क्षेत्रों में छूट के नए नियम लागू होंगे।

शहर में क्षेत्रों में नए संक्रमित मिलने के साथ ही प्रशासन द्वारा कुछ हिस्सों में कर्फ़्यू लगाया जाता है। वहाँ पर भी कोई छूट लागू नहीं होगी।

  • टहलने, व्यायाम आदी के लिए सुबह 7 से शाम 6:45 तक खोले जा सकेंग़े पार्क
  • ऑटो रिक्शा और टैक्सी भी हो सकते हैं सशर्त चालू
  • चाय, ज्यूस और खाद्य पदार्थ की दुकानें स्वच्छता और कचरा निपटान के मनकों के साथ हो सकती हैं शुरू
  • पान, गुटखा, तम्बाकू की बिक्री पर से रोक हटी – सार्वजनिक स्थान पर सेवन प्रतिबंधित

लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन संबंधित आदेश में राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधन में रेड जोन में कुछ गतिविधियाँ (प्रतिबन्धों के साथ) अनुमत की गई है। इसी संशोधन के क्रम में उदयपुर जिले के लिए गाइडलाइन जारी की गई है और स्पष्ट किया है कि ये शिथिलताएँ जिले में कन्टेनमेंट व कर्फ्यू एरिया को छोड़ते हुए ही लागू होगी।

जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर बताया है कि पूर्व में जारी आदेश में रेड जोन में कुछ प्रतिबन्धों के साथ कुछ गतिविधियों को अनुमत किया गया है। इसके तहत टैक्सी (जिसमें ओला, उबर आदि जैसे कैब एग्रीगेटर्स शामिल हैं) एवं ऑटो रिक्शा को इन प्रतिबन्धों के साथ रेड जोन में अनुमति दी गई है। इसी के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटीज द्वारा अनुमति से एयरपोर्ट पर ऑटो रिक्शा और टैक्सियाँ भी चल सकेंगी।

आदेशानुसार टैक्सी और ऑटो रिक्शा रेल्वे स्टेशन तथा हॉस्पिटल के लिए संख्या एवं रोटेशन के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा तय किया जाएगा।

आदेश में कलक्टर ने बताया है कि टैक्सी, ऑटोरिक्शा घर से एयरपोर्ट/रेल्वे स्टेशन एवं हॉस्पिटल के लिए (कन्टेनमेन्ट एरिया को छोड़ते हुए) के संचालन के लिए भी शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके अनुसार टैक्सी में ड्राइवर के साथ अधिकतम 2 यात्री और ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के साथ अधिकतम एक यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही ड्राइवर को मास्क लगाना, हर यात्रा के पहले व बाद में सीटों को और गाड़ी को सेनेटाइज़ करना अनिवार्य होगा।

इसी प्रकार ड्राइवर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री वेटिंग करते समय कम से कम 6 फीट का सोशल डिस्टेन्सिंग (रेल्वे स्टेशन आदि पर) रहें। उन्होंने आदेश में बताया है कि इन शर्तों की अवहेलना पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी तथा लाइसेंस/अनुमति निरस्त की जावेगी।

आदेशानुसार रेड जोन में चलने, टहलने, व्यायाम करने आदि के उद्देश्य से पार्क/सामुदायिक पार्क खोले जा सकेंगे लेकिन इसके लिए भी कुछ निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत पार्क सुबह 7 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच खुले रह सकते हैं। इसके तहत सभी टच कॉन्टैक्ट संबंधित गतिविधियों जैसे कि ओपन जिम/झूले आदि बंद/कवर की जाएंगी। निर्देशों के तहत यदि पार्क के अन्दर कोई उपासना स्थल है तो उस पर प्रतिबन्ध लागू रहेगा।

इसी अलावा किसी भी खास प्वॉइंट पर 5 या इससे ज्यादा व्यक्ति इकठ्ठा नहीं होंगे और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। आदेश में इन शर्तों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए पार्क के प्रभारी अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि पान, गुटका, तम्बाकू आदि की बिक्री पर प्रतिबन्ध अब हटा दिया गया है। लेकिन सार्वजनिक स्थान पर शराब, पान, गुटका, तंबाकू आदि का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक और कार्य स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है और यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

इसी प्रकार चाय, ज्यूस, खाद्य पदार्थ या अन्य वस्तुओं की छोटी दुकानों पर सामान बेचने वाले लोगों को पहले से ही अनुमति मिल गई है

उनके लिए शर्तें निर्धारित की गई हैं जिसके तहत उन्हें अब स्वच्छता और कचरा निपटान के आवश्यक मानकों को बनाए रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा सावधानियों को बनाए रखना होगा। व्यक्तियों का कोई जमावड़ा अनुमत नहीं होगा।

Categories
News

डांस फ़ोर कम्युनीटी – राजस्थान डान्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क डांस एजुकेशन प्रोग्राम

जहाँ विश्वभर में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सभी प्रकार के कलाकारों का कार्य व प्रगति रुक सी गयी है ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि बात से प्रेरित होकर राजस्थान डान्स एसोसिएशन डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने के लिए एक बेहतरीन प्रयास कर रहा हैं। यह एसोसिएशन देशभर के डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स के लिए ला रहा है एक निशुल्क डांस एजुकेशन प्रोग्राम “डांस फ़ोर कम्युनीटी “ जिसका फ़ायदा देश में रहने वाले हर डांसर व कोरियोग्राफ़र उठा सकतें हैं ।

राजस्थान डान्स सोसिएशन द्वारा प्रस्तुत डांस फ़ोर कम्युनीटी एक ऐसा फ्री डांस एजुकेशन प्रोग्राम है जो हर कोरियोग्राफर, डांसर, वेडिंग कोरियोग्राफर, बैगराउंड आर्टिस्ट सभी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

एसोसिएशन के कमेटी मेंबर श्री सुमित लेखारी ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाला यह प्रोजेक्ट सभी डांसर्स के लिए बिलकुल फ़्री है जिसमें भारत के बेहतरीन व मशहूर कोरियोग्राफर ऑनलाइन डान्स टीचिंग और थ्योरी सैशन देंगे जिसका किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पूरे भारत में कहीं भी कोई भी कोरियोग्राफ़र या डासर्स इस प्रोग्राम से आनलाइन जुड़ कर सीख सकता है।

सुमित बताते हैं की इस मुहिम से जुड़े किसी सेलेब्रिटी ने किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया हैं। ये सभी सेलिब्रिटीज डांसर के लिए हाथ से हाथ मिला कर खड़े हैं।

लॉकडाउन के समय में किस तरह घर बैठे आप अपनी कला को निखार सकते हैं साथ ही आने वाले समय में किस प्रकार विभिन्न परेशानियों का सामना कर सकते हैं और कैसे इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं इस तरह की कई बातें यह सभी 20 एक्सपर्ट देश के डांसर्स और कोरियोग्राफ़र्स को बताएंगे।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत, देश के 20 आइकोनिक सेलिब्रिटीज सभी डांसर्स से रूबरू होंगे। इंडिया में होने वाला यह पहला ऐसा डांस एजुकेशन प्रोग्राम हैं जिसकी शुरुआत राजस्थान से हुई है।

राजस्थान डान्स एसोसिएशन से राज्य के 45 शहरों के 500 कोरियोग्राफर और डांसर्स जुड़े हुए हैं। यह एसोसिएशन काफ़ी समय से डांसर्स के हित में कार्य करता आ रहा है।

ये लाइव टीचिग सेशन 5 जून से राजस्थान डान्स एसोसिएशन के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज पर शुरू होगी। इसमें प्रतिदिन एक सेलिब्रिटी आकर सभी को ट्रेनिंग देंगे।

“डांस फ़ोर कम्युनीटी” के फ्री सेशंस अटेंड करने के लिए आप निचे दिए राजस्थान डान्स एसोसिएशन के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज लाइक और फॉलो करें:

https://www.instagram.com/rdarajasthandanceassociation/
https://www.facebook.com/RDAudapur/

Categories
More

How to travel in India during the COVID19 Pandemic?

The COVID-19 pandemic has drastically curtailed air travel around the world, and airports are experiencing a significant decrease in passenger traffic. After the country resumed its air services, airports have stepped up their cleaning regimen and airlines have adopted new measures of safety like screening passengers for abnormal temperatures to protect the travellers.

Although the suspension on domestic travel has been lifted, the travel is still conditional. So, if it is not absolutely necessary, it is recommended to avoid travelling.

However, if you are required to board a flight, apart from the guidelines issued by the ministry, there are some more points to consider in terms of baggage, security check requirements, and other check-in facilities.

Every passenger travelling in a flight is required to download the Aarogya Setu App. If you do not have it, the airport staff will facilitate you to download it right there.

If you plan to drop your car at the airport, or if someone has come to drop you, you need to follow social distancing norm even to park your vehicle at the airport parking.

At the entry gate also, one needs to strictly follow the social distancing norm by following the red marking on the floor.

While the security check at the entry, you just need to show your eTicket/ Boarding pass along with an ID. No stamping will be done.

There is an allotted area to keep your gadgets aside in a tray during the security check.

Do not sit on chairs marked with a cross/ribbon tied / stickers saying not to sit.

As per the norms, all the bags are sanitized before loading into the aircraft. In fact, as per the information shared by one of the pilots at IndiGo, Udaipur airport is sanitizing the bags twice – once at the airport entry gate and before getting the bags loaded into the aircraft.

For those who want to check-in their bags, must know that only a cabin bag and a check-in bag is allowed under the new guideline. The check-in bag weighing not more than 20 kg will be allowed. However, a laptop bag or a ladies handbag in addition to your cabin baggage can also be accompanied in the flight.

Besides, no bags can be kept in the overhead bin except for the passengers sitting in the first row and for those sitting at the emergency exit rows.

Passengers will have to do web check-in to ensure minimal human contact. Also, it is advised to take a print-out of the baggage tag at the time of web check-in and paste it on the baggage. If the printer facility is not available, write the ticket PNR along with the passenger name on a piece of paper and paste it on the bag. Web check-in can be done between 48 hours to 60 minutes before the flight.

Before boarding, the passengers will be provided with a safety kit containing face shield, surgical mask, a sachet of sanitizer and disposable plastic gloves. Wearing the face shield is mandatory in the aircraft.

Meal service will not be available on the flight. The flights will only provide water bottles to the travelling passenger.

After landing, de-boarding will be done row-wise as per the announcement made the aircraft crew. Besides, limited passengers will be allowed on the bus to ensure social distancing.

Social distancing has to be ensured at the baggage collection belt as well.

Passenger coming from a containment zone is not allowed to fly. Passengers have to sign an undertaking declaring they are not coming from a containment zone, and that they have no symptoms of COVID.

The above information is been provided by Miti Godawat, Pilot – First Officer IndiGo.

Categories
News

Domestic flight operation resumed at Udaipur Airport

Domestic flight operation recommenced at Udaipur Airport from Monday with all precautionary measures for the safety of passengers.

Air service has begun for Delhi, Ahmedabad, Mumbai and Jaipur from Maharana Pratap Airport at Dabok. Flights from Delhi & Ahmedabad arrived on Monday evening, while the Jaipur and Mumbai flights got cancelled at the last moment.

The first day of the resumption of domestic flights in the country had its fair share of challenges, as nearly 630 flights were cancelled due to states’ restrictions and airline operational issues. Besides, a variety of quarantine protocols by state governments added to the challenging situation.

The air services which had come to a halt for nearly two months in the wake of the COVID19-induced nationwide lockdown, the government on May 21 announced the resumption of domestic flights from May 25.

All major airlines including IndiGo, Air India, SpiceJet and others operated 30% of their regular schedules between destinations, strictly adhering to the safety protocols set by the Ministry of Civil Aviation.

Dabok Airport also witnessed some hustle-bustle as the flights from Delhi and Ahmedabad arrived on Monday. According to the sources, more flights are expected to start from the Udaipur from June 1.

Categories
News

Security Health Protocols for People Travelling to Rajasthan

After the country resumed its various public transport services though, in a phased manner, Rajasthan Chief Minister, Ashok Gehlot has instructed the people travelling to the state to follow the Security Health Protocol for the safety of all and to keep a check on the spread of novel coronavirus in the state.

He has appealed to all the people arriving in the state either by air, rail or road, to register on the e-Mitra portal on www.emitraapp.rajasthan.gov.in and fill the required information on the Migrant Registration Service section.

Here is the link to the page: https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

For those staying in the state for a few days, the rRT-PCR test will be mandatory. They will have to get this test done before coming here or as soon as they arrive in the state. These people will have to be in quarantine until they are reported negative for the test.

Everyone travelling to the state will have to strictly follow the home quarantine protocol. In the case of lack of home quarantine facility, the state government will provide institutional quarantine facility at village-level.

In addition to this, registration and quarantine facility will also be available at the border check-posts for people entering the state by road.

The list of passengers arriving by air, bus and train will be sent to the concerned district administration so that effective monitoring of passengers can be made. The CM has instructed to monitor the people coming from outside through IT-based system and ensure strict quarantine.

People travelling from other countries need to be in self-paid institutional quarantine for the first 7 days and home quarantine for the next 7 days.

Home quarantine has to be practised strictly by all the people arriving in the state failing to which the government can move them to institutional quarantine and take the necessary action against them.

The Rajasthan government has set up a helpline number – 18001806127, eMitra Rajasthan portal, e-Mitra mobile app or e-Mitra kiosk for the migrants to register for their return.

Categories
News

महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर देश के चित्रकारों की ऑनलाईन प्रदर्शनी

कंचन आर्ट गैलरी उदयपुर राजस्थान के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न राज्यों की महिला चित्रकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर बने चित्रों का ऑनलाइन प्रदर्शन किया।

आर्ट गैलरी की सयोंजक डॉ कंचन राठौड़ ने बताया कि इन सभी पेंटिंग्स को ऑनलाइन सेल भी की जायेगा और इससे प्राप्त होने वाली राशि को COVID-19 कोष को समर्पित किया जायेगा।

Online Painting Exhibition

Maharana Pratap Paintings

Maharan Pratap Painting Exhibition

देश की विभिन्न राज्यों की महिला चित्रकारों में जम्मु कश्मीर से कोमल मनवाल, गुजरात से स्वर्ण मंजरी, उत्तर प्रदेश से वंदना तोमर, उड़ीसा से उदिता मारू, बिहार से मनीषा, कर्नाटक से जानवी भोजराज, के साथ उदयपुर की डॉ कंचन राठौड़, हेमलता लोहार, मीनाक्षी कस्तूरी, मीना गर्ग, नेहा सोनी, कोमल प्रजापत, रितिका शकथावत, उषा माली, पूजा जोशी, अनिता मखीजा, चारु जोशी, पंखुड़ी शर्मा, रश्मि भट्ट, पायल और उर्मिला शर्मा ने महाराणा प्रताप के सुंदर चित्रों का चित्रण किया।

Categories
News

Medical teams set up for screening passengers at the airport

After the government gave approval for domestic air travel to resume, airport authorities across the country made all the necessary arrangements to check the spread of coronavirus. In the same line, Maharana Pratap Airport, Udaipur has set up medical teams for screening passengers during arrival and departure.

The airport resumed its operations on Monday, May 25. Initially, the city will have flights to Mumbai, New Delhi, Jaipur and Ahmedabad.

The medical teams at the airport will screen the passengers at the arrival and departure and if they find any sign of coronavirus, the team in-charge will ensure that the suspect is sent to the Super Speciality Block at MB Hospital immediately by an ambulance.

The Chief Medical and Health Officer, Dr Dinesh Kharadi has issued an order and formed the medical teams to work in two shifts – 5 am to 12 noon and 12 noon to 8 pm.

Dr Anil Parmar, Medical Officer (RBSK), Mavli along with his team of doctors will work in the first shift (5 am to 12 noon).

Dr Vinod Sharma, Medical Officer (RBSK), Mavli division along with his team, will work for passenger screening in the second shift i.e. from 12 noon to 8 pm.

The medical team consists of one nursing staff along, one doctor along with the concerned airline staff.

Dr D S Rao, the Senior Medical Officer of the Community Health Center, Dabok, will be the in-charge of the team.

As per the order, the airline staff will prepare the passenger information in a prescribed format and work under the directions of the medical team.

Categories
News

Four Police Station areas out of Containment Zone

After the review meeting of the District Disaster Management Authority held on Friday, the Udaipur District Administration issued a notice stating that 4 Police Station areas under Udaipur Municipal Corporation including Sukher, Goverdhan Vilas, Savina and Pratap Nagar are declared as Out of Containment Zone.

 

Containment Zone in Udaipur

However, the remaining areas under the municipal corporation would continue to be in the containment zone for another week i.e. until May 29, 2020.

Further, with the mentioned police station areas declared as out of the containment zone, the localities falling under these areas would be given conditional relaxation as per the Lockdown 4.0 guidelines.

This will allow the shops, salons and offices to open within the time limit of 7 am to 7 pm. Restaurants and sweet shops can be open for home delivery.

However, the guideline does not allow the malls, schools, coaching institute, movie halls, religious places to open for public in any of area. Besides the selling of Paan, Gutkha, Taboccoo items are also prohibited everywhere.

As per the guideline, people above 65 years of age, kids below 10 years of age, pregnant ladies and persons with poor health conditions will also not come out except for an emergency purpose.

Notably, with the sudden rise in corona positive cases, the District Administration of Udaipur had declared the entire municipal area of Udaipur as a Containment Zone on May 8, 2020.

Categories
News

गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए उदयपुर पुलिस ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप ‘हैलो मॉमीज़’

देशव्यापी लॉकडाउन ने जहाँ एक ओर लोगों की आवाजाही पर पाबन्दी लगा दी है, ऐसे में बुज़ुर्ग जन, बीमार लोग और गर्भवती महिलाओं को नियमित चिकित्सकीय जाँच कराने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के चलते, उदयपुर पुलिस ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक खास पहल की है। पुलिस विभाग ने ऐसी महिलाओं के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप की शुरुआत की है। “हैलो मॉमिस” के नाम से शुरू किये इस व्हाट्सएप ग्रुप में, पुलिस विभाग शहर की गर्भवती महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

“हैलो मॉमीज़” उदयपुर पुलिस की एक नई पहल है जिसमें पुलिस महिला अधिकारियों को कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में खासकर घनी आबादी वाले इलाकों में गर्भवती महिलाओं को जोड़ने का काम सौंपा गया है।

अतिरिक्त एसपी (शहर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डिप्टी अधिकारी चेतना भाटी, सुधा पलावत और प्रेम धणदे द्वारा चलाया जा रहा यह ग्रुप शहर के समस्त कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र जैसे सूरजपोल, घंटाघर, अंबामाता की विभिन्न कॉलोनियों में गर्भवती महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

हैलो मॉमीज़ पहल के अंतर्गत प्रत्येक चेकपोस्ट पर बीट कांस्टेबल और जवान को अपने संबंधित क्षेत्रों की एक सूची तैयार करने के लिए कहा गया है जिस से पुलिस के पास गर्भवती महिलाओं का एक डेटाबेस तैयार हो जाये जिससे ज़रूरत पड़ने पर इन महिलाओं को चिकित्सकिय या अन्य प्रकार की सहायता दी जा सके।

विभिन्न कॉलोनियों की सक्रिय महिला स्वयंसेवकों को भी समूह में शामिल किया जाएगा ताकि वे महिला अधिकारियों को क्षेत्रों में किसी भी मुद्दे से अपडेट रख सकें।

इसके अलावा जिन घरों में पुरुषों को क्वारंटाइन किया गया है, ऐसे घरों में भी महिलाओं और बच्चों को आवश्यक वस्तुएं या दवाएं पहुंचाने में मदद कर रहें हैं।