Categories
News

उदयपुर में जल्द बंद होंगे डीज़ल चालित टेम्पो

शहर की सड़कों पर बरसों से दौड़ रहें टेम्पो को बंद करने की शुक्रवार को कलेक्टर ने अधिसूचना जारी की।

इसके अंतर्गत डीज़ल चालित ऑटो, टेम्पो के नए रेजिस्ट्रेशन, पुनः रेजिस्ट्रेशन, ओनरशिप ट्रान्स्फ़र और 15 साल पुराने डीज़ल चालित कमर्शल वहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, परिवहन आयुक्त और शासन सचिव राजस्थान की और से जारी निर्देशों के अंतर्गत उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के तहत उदयपुर यूआईटी की सीमा के अंदर यह प्रतिबन्ध लागू होगा।

वाहनों को फेज-आउट करने के लिए उनका री-रजिस्ट्रेशन, दूसरे जिलों के वाहनों का ओनरशिप ट्रांसफर, दूसरे राज्यों के वाहनों का परमिट, रिन्यूअल, ट्रांसफर और 15 साल पुराने डीज़ल चलित कमर्शल वहनों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, दिल्ली की ओर से देश के १०२ शहरों में प्रदूषण नियंत्रण के आदेश दिए गए है। इसमें राज्य के उदयपुर, जयपुर, कोटा, जोधपुर और अलवर भी शामिल है।

Udaipur City Bits

Udaipur Today on 15-July-2010 after so many cloudy morning today we got to view the bloom of the sun this morning. But till the noon the atmosphere started to change and finally huge black clouds took over the vast sky of Udaipur City.

And it started to rain around 3.30pm. rain started from North of the City and moved towards west. It rained quite well for 15-30min. accompanied with Wind, in every region of the Udaipur City. As usual the pits got filled with water and it was water water everywhere.

Finally, We enjoyed the evening at Fatehsagar Lake Moving from Hiran Magri – Durga Nursery – SurajPole – Bapu Bazar – DelhiGate – FatehSagar.

Got to see that today. Traffic police were not behind the regular citizen drivers rather they were behind the Autos(Public Transport) Vehicles. Maybe the day was for for them reason maybe overloading of tempos or not wearing proper driver uniform or License.