Categories
Featured

Believe Happenings from Udaipur bags Platinum Award for Best Wedding Proposal & Planning across India

We can never get over the cute & grand ways of proposals in the movies & they for sure spiral the fascinating desires to at least have one such proposal. All of it seems so dreamy, but what if we say that your dreams can come true?

Based out from Udaipur, Believe Happenings has been fulfilling the dreams of many individuals since past 6 years. Now, after spreading their branches in different segments of event management, Believe Happenings has touched a remarkable realm of achievement. The company recently bagged the title of Best Wedding Proposal by Wedding Sutra. But before jumping on that, let’s know more about the connoisseur of event management, Believe Happenings.

About Believe Happenings

  • Believe Happenings is a date & wedding planning company, corely engaged in making your each moment a special one.
  • The company believes in romanticizing & perfectly planning dates & proposals, so that they are snapped & put forever in your ‘favorite memories’ album.
  • Believe happenings is an Udaipur based company that started 6 years ago with a sole aim of turning dreams & fascinations into reality.
  • The company has since then expanded its branches pan India with collaborators in major cities like Delhi, Jaipur, Bombay, Ahmedabad & Baroda.
  • Services by Believe Happenings: Event Collaterals, Guest Managements, Photography & Videography, Decor Management, Venue Selection & Management, Food & Catering
  • The company has served 250+ clients cross the globe.
  • Some of our best seller properties are: Lakend, The Leela, Raj Bagh, Fatehgarh, Fateh Niwas, Lalit Laxmi Vials, Ramada, Amet Haveli, Private farms, Boat rides

Best Wedding Proposal Award by Wedding Sutra

  • Wedding Sutra organizes an annual award function to recognize prominence in the wedding industry with 35+ award categories.
  • An invite was received by Believe Happenings from Wedding Sutra, where being date planners, they had to enroll in the proposal category.
  • They enrolled for the event amongst many other companies across India.
  • Believe Happenings was the only company from Udaipur that was nominated across any category in the award show.
  • The award show had three categories of awards, i.e. silver, gold  & platinum and when the moment came, Believe Happenings bagged the platinum award for the Best Wedding Proposal in planning, designing, execution & overall management across India with platinum being the highest.

Believe Happenings is a dream come true of the founder Yogesh Sachdev and we wish the whole team, a heartiest congratulations. And if you want to make a dreamy proposal or want to plan a date night, now you know where to contact.

Contact number: +91-9116146266

Email: Info@believehappenings.com

Categories
Lifestyle

Udaipur Becomes The Top Choice For Destination Weddings All Over The World

In India, weddings are long-lasting shenanigans. With all the traditions, functions, colors, dresses, decorations & emotions, marriages and weddings are a grandeur here. To notch things up a little bit, destinations weddings have become a very popular opinion and when we talk about destination weddings, one can never omit Udaipur from their list.

Among many achievements & recognitions in 2021, Udaipur has added another feather to its wings of glory. According to the survey of the wedding planner company, Wedding Wire, Udaipur is now among the top choices for destination weddings in the world. Well, the survey list also includes Jaipur, Lonavala & Masoori.

Here is a list of laurels & achievements bagged by Udaipur in 2021:

  • Udaipur became the fourth most romantic city in the world.
  • The National Geography Expedition and The Wall Street Journal have selected Udaipur among the top 8 countries of the world.
  • 5th beautiful city in the world in the list of Inter Miles.
  • World’s 11th best destination in MSN’s list.
  • Second Best City title from Travel & Leisure.

According to the survey by Wedding Wire, wedding dates were shifted due to an extensive rise in the corona cases this year. Due to this a lot of weddings were shifted in October and November. The survey also shows that in these two months, weddings have increased by 57%. Even cities like Delhi-NCR, Mumbai, Lucknow, Bangalore and Jaipur have witnessed a higher rate of destination weddings.

https://rajasthanroyalweddings.com/destination-wedding-udaipur

It was also seen that due to Covid-19 waves, the hospitality and wedding industry was highly affected, especially in the year 2020. With the help of grand and destinations weddings, the industry is powering through again with a big boost. Udaipur in itself witnessed celebrity weddings, celebrities attending weddings & weddings set up in this mesmerizing and royal city of lakes.

Categories
News

उदयपुर की 200 साल पुरानी चांदपोल पुलिया, खतरे में!

जहाँ हमारा शहर एक तरह से धरोहरों का शहर कहलाता है वहीँ हमारी लापरवाही कहें या प्रशासन की पर आज वही दारोहरें खतरे में है। रोज़ हज़ारों वाहनों का भार लेने वाली 200 साल पुरानी चांदपोल पुलिया की उम्र अब आधी होने का खतरा बना हुआ है।

दरअसल, पुलिया पर पीपल और बरगद के कई पेड़ उगे हुए हैं, जिनकी जड़े अब फेल रही है और अब ये पेड़ पुलिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब इस मामले में ज़िम्मेदारों से पूछा गया की आखिर क्या वजह है की इस ऐतिहासिक पुलिया पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, तो कुछ देर जवाब देने से बचते रहने के बाद उनका कहना था की स्मार्ट-सिटी के प्रोजेक्ट में पुलिया के रेनोवेशन का काम नहीं है, सिर्फ दरवाजे को सुधारना और रंगरोगन करना था, जो किया गया है।

अब हम सब जानते है की ओल्ड सिटी में पिछले 5 सालों से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है, तब भी किसी का भी ध्यान इस पुलिया पर नहीं गया जो ओल्ड सिटी के दो हिस्सों को जोड़ती है। इसी पर एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर पीपल का पेड़ उगा है और उसकी जड़े फैलने लगी है तो पुलिया की उम्र अ‌ाधी रह जाएगी, क्योंकि पीपल का पेड़ कभी सूखता नहीं है और इसकी जड़े लगातार बढ़ती रहती है। ऐसे में कह नहीं सकते कि पुल काे कितना नुकसान पहुंचा है। पुल पुराना है और पत्थरों से बना है।

इसका एक इलाज यह हो सकता है की पुल की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए। ऐसे में स्पेशल टीम लगाकर ड्रिल करके पेड़ और जड़ों की सफाई करनी होगी और साथ ही इस पर निगरानी भी रखनी होगी।

आज आई खबर के अनुसार निगम आयुक्त ने शहर की सभी हेरिटेज पुलियाओं और हेरिटेज भवनों की मरम्मत के आदेश दिए है। जिसमे अब मीडिया द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद चांदपोल पुलिया की जांच होगी।

रोज़ाना यहाँ रहने वाले लोग, व्यापारी और पर्यटक यहाँ से गुज़रते है। ऐसे में यह पुलिया कब तक सबका भार सह पायेगी, कुछ नहीं कहा जा सकता। इसीलिए इस पर जल्द से जल्द कार्यवाई होनी चाहिए।

Categories
News

सोनल कलाल बनी बीसीसीआई टीम में खेलने वाली उदयपुर की पहली महिला क्रिकेटर

हमारे देश और प्रदेश की बेटियां जब कोई मुकाम हासिल करती है तो बहुत ही गर्वान्वित महसूस होता है। ऐसे ही गर्व के मौके को और भी खास बनाया है उदयपुर की सोनल कलाल ने।

सोनल कलाल आज उदयपुर की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है जिनका बीसीसीआई की सीनियर चैलेंजर वनडे ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में चयन हुआ है। सोनल बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ है और हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई की सीनियर महिलाओं की एकदिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इसी आधार पर उनका चयन इंडिया ए के लिए किया गया है।

बीसीसीआई की सीनियर चैलेंजर वनडे ट्रॉफी के लिए प्रतियोगिता विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से होगी। इसमें इंडिया ए, बी, सी और डी में मुकाबले होंगे। इसके आधार पर आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

सोनल कलाल इस मौके का इंतज़ार 2017, जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से कर रही थी। अंततः चयन होने के बाद उनका कहना है की राजस्थान टीम में वे पिछले 2 वर्ष से खेल रही थी और उसका फल उन्हे आज जा के मिला है। उनका यह भी कहना है की उन्हें अपने आप से इससे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना है। सोनल उदयपुर में पहले कोच तारिख खान और अब मनोज चौधरी के निर्देशन में कोचिंग ले रही हैं।

सोनल ने देश के लिए खेलने का जो सपना देखा था आज वे उसके बेहद करीब है। इससे उदयपुर और प्रदेश भर के कई खिलाड़ियों में खास कर की महिलाओं में खेल के प्रति एक अलग उत्साह जागा है।

Categories
News

अब ओला-उबर वाले ड्राइवर्स उदयपुर में नहीं कर सकेंगे अपनी मनमर्ज़ी

जब भी अगर बारिश होती है, हमारे पास गाड़ी नहीं होती या अगर कोई इमरजेंसी होती है तो हम कैब बुक करते हैं। भरोसा करते है उनपर की हमें हमारे निर्धारित स्थान पर पहुचाएंगे। लेकिन अगर वे हमारी इसी मजबूरी का फायदा उठाए तो ये कहा तक सही है।

उदयपुर में सबसे प्रच्वलित कैब सर्विस कंपनियों में से ओला और उबर हमारे शहर में उपलब्ध है। तो ज़रूरत के समय हम इनका इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ दिनों से इन कंपनीओ के कैब चालकों के खिलाफ यात्रियों की शिकायतें आ रही थी की वे मनमर्जी से किराया वसूलने, तय किराए से ज्यादा लेने, अनफिट वाहनों में यात्रियों को बैठाकर जान जोखिम में डालने और बुकिंग रद्द करने की धमकी देने लगे है। इसी को लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर की टीम ने बुधवार को यात्रियों से मिली शिकायतों के आधार पर 52 ओला-उबर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

लंबे समय से ओला-उबर वाहन चालकों के खिलाफ यात्रियों से कई शिकायतें मिल रही थीं। नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों से अवैध तरीके से किराया वसूलने और अवैध वाहन चालने वाले ओला-उबर वाहन चालाकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 2 टीम्स को सघन चेंकिंग अभियान और डिकाॅय ऑपरेशन के लिए भेजा। दोेनों टीमों ने 52 टैक्सी चालकों के खिलाफ चालान बनाए हैं। चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना पीयूसी के वाहनों का संचालन करते पाया गया। अब मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नए प्रावधानों के मुताबिक ऐसे प्रत्येक प्रकरण में ओला-उबर कम्पनी के विरूद्ध एक लाख रुपए प्रति शिकायत जुर्माना और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

कुछ उदयपुर वासियों ने UdaipurBlog से अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को साझा किया

अभी जब उदयपुर में पहली मावठ पड़ी तब कई लोगो को आने-जाने में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा। ऐसे समय में टैक्सी/कैब मिलने में काफी मुश्किलें भी हुई। मुझे और मेरे 2 दोस्तों को साथ में ऑफिस जाना था जिनका घर बिलकुल रास्ते में था तो ओला से कैब बुक की। जो ड्राइवर था, उसने एक्स्ट्रा चार्ज लेने की बात कही। अब ऐसे समय में जब कोई और साधन नहीं मिल रहा था तो एक बार के लिए मान तो गई में पर उनसे एक्स्ट्रा चार्ज कितना है पूछने पर भी उन्होंने ट्रिप के एन्ड तक कुछ नहीं बताया। फिर अचानक से 167 रुपये के ट्रिप के उन्होंने एक्स्ट्रा किलोमीटर के साथ बिल जेनेरेट किआ 229 रुपये का और फिर ऊपर एक्स्ट्रा चार्ज मांगे 150 रुपये। अब ऐसी मजबूरी में और क्या किआ जा सकता था।

मुझे एक बार दुर्गा नर्सरी से UIT जाना था तो कैब वाले ने इसके 600 रुपये बताए जो की कही से भी वाजिब नहीं थे। ऐसा कई बार हुआ है की कैब वाले कम फेयर देख के कैंसिल भी कर देते है बुक्ड राइड। इसके खिलाफ सख्त कार्यवाई तो होनी ही चाहिए।

ऐसे कई लोगो ने अपने साथ हुई नाइंसाफी हमसे साझा की और हमें ख़ुशी है की उदयपुर प्रसाशन ने इस पर दुरुस्त कदम उठाया है। अगली बार अगर आपके साथ ऐसा कुछ भी हो तो मजबूरी शिकार ना बने और इसकी शिकायत ज़रूर करे।

Categories
News

Internet Is Going Crazy Over ‘Oh So Gorgeous’ Photoshoot Of Ananya Panday Shot In Udaipur

We all have seen that Udaipur is adored by Bollywood celebrities. Be it weddings, events, holidays or anything, their love pours on the city of lakes.

Well, the city is again in the headlines and it is for all the good reasons. The Fashion Maven Manish Malhotra, whose attires are to die for, chose the mesmerizing city of lakes as the location to capture the Bollywood ‘princess’ Ananya Panday for his latest shoot. Yes! Ananya Panday and Manish Malhotra did their new shoot in Udaipur & the Internet is going crazy over it.

The connoisseur designer has posted pictures of the shoot from Udaipur’s Leela Palace on his Instagram & the internet is on a storm. Ananya Panday is looking uber ravishing in the attires. The Attires held statement lehengas, jewelry and mesmerizing looks.

In the video & pictures uploaded by Manish Malhotra on his official Instagram account, the Leela Palace can be seen on an utmost usage of & has been vividly appreciated by the cameras. The shoot was also held on one of the boats where Ananya Panday looked all dolled up and fabulous.

Netizens are going crazy over her grace, the place & the ensemble by the fashion designer Manish Malhotra. Somewhere between scrolling the wedding pictures of the entire millennia, we all loved the designer fabrics and want to wear those attires for once, at least.

https://www.instagram.com/p/CWXRFRIocCq/

Categories
News

जानिए आखिर क्यों उदयपुर स्वच्छता सर्वे -2021 में 54 से खिसक कर आ गया 95वें स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में राजस्थान के एक से 10 लाख आबादी श्रेणी के टॉपर उदयपुर का देश में 41 रैंक पिछड़कर 95वें स्थान पर । पिछले साल उदयपुर 54वें नंबर पर था। रैंकिंग गिरने से अधिकारीयों पर सवाल उठ रहे है, क्योंकि शहर की स्वच्छता पर नगर निगम हर साल करीब 71 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। पड़ताल में सामने आया है कि निगम के पास 70 वार्ड के 85 हजार घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए सिर्फ 77 वाहन है जिसमे से 75 टिपर और 2 ई-रिक्शा हैं। जबकि हर वार्ड के लिए कम से कम दो वाहन चाहिए। ये वहां भी सिर्फ सुबह के टाइम पर कचरा संग्रहण करते हैं। शाम को ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। उदयपुर में अगर कोई शहरवासी सुबह कचरा न दाल पाए तो कचरा डालने के लिए अगले दिन के लिए इंतज़ार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

देश का सबसे साफ़ शहर है इंदौर और वहां कचरा संग्रहण का काम सुबह-शाम होता है। अब उदयपुर में ऐसी सुविधा ना होने के कारण कई लोग खुले में कचरा डाल देते हैं जो हफ़्तों तक यूँही पड़ा रहता है, जबकि निगम ने खुले में डला कचरा उठाने के लिए भी कई एजेंसिओं को ठेका दे रखा है। अब मेयर जी.एस. टांक और डिप्टी मेयर पारस सिंघवी का कहना है कि शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए नए सिरे से प्लान तैयार कर रहे हैं।

इस सब को देखते हुए उदयपुर के मेयर जी.एस. टांक ने यह भी बताया की उदयपुर निगम भी इंदौर की तरह सुबह-शाम कचरा संग्रहण पर काम करेगा। इसके लिए टिपर की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। खुले में कचरा डालने पर तुरंत उठाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। इस बार हमारे गार्बेज फ्री सिटी के नंबर नहीं जोड़े गए। अगली बार तकनीकी पहलूओं को भी दुरुस्त कराएँगे ताकि राजस्थान के बाहर भी उदयपुर स्वच्छता में अव्वल रह सके।

निगम के साथ शहर वासियों की भी इसमें ज़िम्मेदारी बनती है की हम अपने शहर को साफ़ रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और कचरा इधर-उधर खुले में ना फेके। तब जा के हम और आप उदयपुर को सबसे स्वच्छ शहर के रूप में देख पाएंगे।

Categories
News

Udaipur’s Harsh Purohit Won The Title of Welterweight category in the International Professional Boxing Fight

Everyone has a fire within but only champions know when and how to spark it. Udaipur’s Harsh Purohit is one of those champions, our land has produced. He has recently represented our country in the International Professional Boxing Fight held in Bangalore and won the title of Welterweight category.

Harsh Purohit has represented India four times before this fight. It was his 5th and the one to remember. He basically started boxing in the year 2010 from Udaipur. The boxer has represented the state for 7-8 years and has also participated in nationals for 5 to 6 times.

Boxing coach Narpat Singh Chundawat told that Harsh is Udaipur’s first boxer in the professional category who has won a great professional fight. He has been a good national boxer in the senior category and has been the champion of Rajasthan many times.

In the International Professional Boxing Fight held in Bangalore on 21st November 2021, Harsh Purohit of Udaipur defeated Joseph Emmanuel of South Africa to win the title of welterweight category.
We wish him the heartiest congratulations to put forth the name of his city and country on international grounds and has inspired many.

Categories
News

उदयपुर के संजय औदिच्य अमेरिका मे होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए भा के इकलौते प्रतिभागी

लेक सिटी के संजय औदिच्य लास वेगास, अमेरिका मे होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए पहुँच गए हैं। 20 एवं 21 नवंबर 2021 को लास वेगास, अमेरिका मे आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में वे भाग लेंगे।

संजय 2019 में सिंगापुर में आयोजित मसलमेनिया एशिया चैंपियनशिप मे मॉडल एशिया ख़िताब के विजेता थे। 2015 , 2016 एवं 2019 मे मसलमेनिया इंडिया चैंपियनशिप में मॉडल इंडिया एवं स्पोर्ट्स मॉडल इंडिया टाइटल के विजेता रह चुके हैं। 2021 मे आयोजित अमेरिका चैंपियनशिप मे मॉडल अमेरिका एवं फिटनेस अमेरिका श्रेणी मे भाग लेने वाले संजय भारत से एकमात्र प्रतिभागी है।

मसलमेनिया पूरे विश्व मे आयोजित होने वाली एक नैचुरल प्रतियोगिता है जिसके प्रति वर्ष पूरे विश्व में 80 से भी ज़्यादा शो आयोजित होते है। इनमे से चुने गए विजेता विश्व एवं यूनिवर्स चैंपियनशिप मे भाग लेते हैं।

मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के बारे में

  • इस प्रतियोगिता मे किसी भी प्रकार के एनाबोलिक एवं इस्टारोइड का प्रयोग वर्जित हैं।
  • इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी नेचुरल तरीके से फिज़िक तैयार करते हैं।
  • 20 एवं 21 नवंबर 2021 को लास वेगास, अमेरिका के गोल्डन नगेट होटल एवं कसीनो मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 19 नवंबर को पूरे विश्व से भाग लेने आए प्रतिभागियों का ड्रग टेस्ट होगा।
  • उसके परिणाम आने के बाद 20 नवंबर को अमेरिकन मीडिया एवं मेन फिज़िक, फिटनेस फर्स्ट जैसी मैगज़ीन द्वारा प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा।
  • 21 नवंबर को 40 से भी ज़्यादा देशों से आए प्रतियोगी मॉडल, फिटनेस , फिज़िक, फिगर , क्लासिक ऐसी अलग अलग श्रेणियों मे अपना हुनर दिखाएँगे।
  • इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण ESPN चैनल पर होगा।

संजय 19 एवं 20 जून को मियामी, फ्लोरिडा मे आयोजित मसलमेनिया यूनिवर्स चैंपियनशिप की पूरी तैयारी कर चुके थे तथा उन्हे 10 वर्ष का अमेरिका का वीसा भी प्राप्त हो गया था परन्तु कोविड की दूसरी लहर आने की वजह से अमेरिका की फ्लाइट्स का संचालन बंद होने के कारण संजय प्रतियोगिता मे भाग नहीं ले पाए थे।

संजय औदिच्यास फिटनेस हब के संचालक है तथा युवाओं को विगत कई वर्षो से नेचुरल फिज़िक बनाने के लिए तथा फिट रहने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

Categories
News

उदयपुर के नए एसपी होंगे मनोज कुमार चौधरी

राज्य के कार्मिक विभाग के द्वारा शनिवार देर रात जारी तबादला सूची में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए। नए आदेश के मुताबिक उदयपुर एसपी डॉ. राजीव प्रचार को एसीबी ब्यूरो, जयपुर में तबादला कर आईपीएस मनोज कुमार चौधरी को उदयपुर एसपी की कमान सौंपी गई हैं। मनोज कुमार चौधरी उदयपुर में सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इनकी प्राथमिकता आपराधिक तत्वों पर अंकुश और हर तरह के अवैध गतिविधिओं पर लगाम लगाना है।

Image Source: Twitter-ANI

इससे पहले मनोज कुमार चौधरी चितौड़गढ़ और राजसमंद में एसपी रह चुके हैं। वर्तमान में वह एसपी सीआईडी सीबी जयपुर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। वे जयपुर में DCP नॉर्थ और साउथ की कमान भी संभाल चुके हैं। उदयपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजीव पचार का उदयपुर में करीब 10 माह का कार्यकाल रहा।

इसी प्रकार आदेशों के अनुसार अलोक कुमार वशिष्ठ को महानिरीक्षक जेल जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस रेल्वेज़ जयपुर में, मनीष अग्रवाल-II को उप निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से तबादला कर जयपुर ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। जयपुर ग्रामीण के वर्तमान एसपी शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। डॉ. अमृता दुहान को पुलिस उपायुक्त (क्राइम) जयपुर से तबादला कर प्रतापगढ़ जिले का एसपी बनाया गया है और प्रतापगढ़ जिले के वर्तमान एसपी आदर्श सिद्धू को भीलवाड़ा जिले के एसपी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।