Categories
List Places to Visit

The Oldest Public Libraries in Udaipur

Good books are your best friends. These good books can be easily found in libraries. But are you aware of the public libraries in the City where you can go and read? For all the people who aren’t aware of the public libraries in Udaipur, here a brief listing of 3 of the oldest libraries in Lake City, which have been a learning point to many of the big scholars from Udaipur- Have a look!

#3 Kunzru Library

The Kunzru library is situated inside Seva Mandir, founded by Mr. Mohan Singh Mehta. The library was opened for public on 7 October 1973. It was named after Pandit Hriday Nath Kunzru who was the man who stirred Mohan Singh Mehta to found Seva Mandir.

The library currently holds a good collection of 10,000 books which includes many journals and magazines. Membership is open to the public and over 100 visitors use the library every day. The Kunzru library is one of the oldest libraries in Udaipur which has served a lot of people. The library serves and helps in building intellectuality, self-advancement, and people from all walks of life from students preparing for government exams to elderly people, the Kunzru Library helps everyone.

#2 Jagdish Chowk Library

Dating back to 1955, this library was once a haveli of Asind Rao. Also, it was a court which later on got abandoned. Coins were also checked for purity under the then ruler of the Mewar Kingdom. The library was once built at Badhbhuja Ghati in Udaipur which shifted to Asind Rao’s Haveli post-independence.

According to the current librarian, Mr. Bhagwat Singh ‘Rao’, the library was once known as ‘City Corporation’ which was a hub of books and readers from across the world used to visit it. The Jagdish Chowk Library has 70,000 collections of books, of regional languages as well as foreign books.

The architecture of the place and smell of the books take you to a bygone era. Many college students, avid readers, and historians still sit and find a place of solace in the library. Mr. Rao also added that under his serving tenure of almost 20 years up till now, many doctors, engineers, chartered accountants, including 13 RAS and 3 IPS officers have read the books and studied in the library on a regular basis.  The Jagdish Chowk library boasts to be Rajasthan’s biggest public library and also the 1st fully computerized public library.  Source- Mr. Bhagwat Singh ‘Rao’ (Librarian at Jagdish Chowk Library)

#1 Saraswati Bhawan Library

Sajjan Niwas Garden or the Gulab Bagh also has a library known as Saraswati Bhawan Library. It was built by Maharana Fateh Singh in 1887 and opened for public in November 1890. The Saraswati Bhawan Library was once known as Victoria Hall Museum and is currently used as a library. It was the first ever museum constructed in Rajasthan.

A statue of Queen Victoria was erected to celebrate the Golden Jubilee of Queen Victoria in front of the library. The statue was taken off and a new statue of Mahatma Gandhi was erected post-independence.

Almost 32,000 books of various fields like archaeology, Indology and a collection of ancient handwritten Manuscripts are available for scholars, historians, and writers. One can have a registration done and can avail the facilities of the library.

 

These three public libraries are the oldest of the city and have served various scholar, intellectual readers and students. It is a must visit to these places if you are on a hunt for knowledge.

Also, let us know if you know any other library do let us know 🙂 

Categories
Places to Visit

No Not Just The Battle, Haldighati Is also Known For Something Interesting!!!

Since childhood we have read about Haldighati, majorly in context with the Battle of Haldighati (Fought on 18 June 1576). In all the textbooks and every journal we read, it was all just about the bloodshed. In this article, I am going to focus on the merrier and rosy side of Haldighati.

Now, for all those who are missing out on what and where is Haldighati, here a quick brief. Haldighati is a mountain pass in the Aravali Range which connects Rajsamand, Udaipur and Pali districts. The name ‘Haldighati’ has originated from the turmeric colored soil of the hills of the area. Turmeric is haldi in Hindi, which has an orangey-ochre color.

Haldighati is known for its cultivation of roses!

No Not Just The Battle, Haldighati Is also Known For Something Interesting!!!
Source: Natural Perfume Home Haldighati

The place is one of the biggest exporters of rose products in India. Haldighati has one of the finest varieties of roses; the Chaitri Roses. These roses are a breed of pink rose, bloom in plenty in the month of March-April (a period of approx one month) in a year.

The name of Chaitri Rose is derived from the Hindu month Chaitra, which falls in April, hence the name.

Chaitri Roses cultivated in this region form the world’s finest perfumes as well as Gulkand (Rose Jam), Gulab Jal (rose water), and several other products, including a special medicine for diabetes.

No Not Just The Battle, Haldighati Is also Known For Something Interesting!!!
Source: patrika.com

The major production of rose products is done around Badshahi Bagh. This place is well known for its cultivation of roses, especially the Chaitri Roses. The farming of these roses is done at very large scale in Haldighati. The ‘Gulkand’ (Rose petals Jam) made from the rose at Badshahi Bagh has great medicinal value and tastes good too. It is primarily used in ‘Pan’ and other eatables. It has proven therapeutic benefits and has a cooler efficacy which helps in summers from getting relief from the searing sun of Rajasthan.

No Not Just The Battle, Haldighati Is also Known For Something Interesting!!!
Source: haldighatiroseproducts.com

While Rose water is also known for its health and beauty benefits, it is also Antibacterial, Anti-inflammatory, contains high amounts of vitamin C, natural oils found in roses help lock moisture into the skin, has a pleasant natural fragrance, helps in relaxing and toning the skin. Many medicines are also prepared from roses which are exported worldwide.

Aren’t you amazed? Such a small pretty looking flower can do so much!

How to Reach Haldighati?

Haldighati is about 40 km from Udaipur and lies on the route between Udaipur-Eklingji.

Let us know in the comments below if you have ever been to these farms of roses at Haldighati or bought any rose product!!!

Categories
Places to Visit

कँवरपदा – मेवाड़ का ऐतेहासिक स्कूल

kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
Photo By: Shubham Ameta

हमारे दादा-दादी और मम्मी-पापा के लिए जाना-पहचाना नाम है-कँवरपदा, आज की जनरेशन ने ये नाम उन्ही से कभी न कभी ज़रूर सुना होगा ना सिर्फ नाम बल्कि जिस जगह यह स्कूल चलता है शायद उस इमारत की ख़ासियत भी सुनी हो! अगर कोई महरूम रह गया हो तो ये आर्टिकल पढ़ कर उसे मालूम चल ही जाएगा।

इतिहास को बचाते हुए मॉडर्नाइज़ होता उदयपुर
Photo By: Shubham Ameta

उदयपुर ओल्ड सिटी के बिलकुल बीचों-बीच बना ये स्कुल एक ऐतेहासिक इमारत में चलता है, और ख़ुद एक ऐतेहासिक स्कूल भी है। एक हायर-सेकेंडरी स्कूल जहाँ 9-12 तक की क्लासेज़ लगती है।

इमारत बनने से लेकर आज के कँवरपदा तक की कहानी:

kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
Photo By: Shubham Ameta

इस इमारत के निर्माण की प्रगति महाराणा स्वरुप सिंह जी के शासन काल में हुई। सन् 1816 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 1876 में मेवाड़ गवर्मेंट के अंडर ही ये पूरी तरह बनकर तैयार हुई। ये बिल्डिंग 22,000 वर्ग मीटर में फैली हुई है।

यहाँ 1921 से पहले प्राइमरी स्कुल हुआ करता था जिसका नाम ‘शम्भुनाथ पाठशाला’ था। लेकिन 1921 के बाद इसे मिडिल स्कुल बना दिया। 1921 से 1930 तक ये मेवाड़ गवर्मेंट के अंडर चलता था बाद में 1930-42 के बीच संयुक्त राजस्थान सरकार के अंतर्गत आ गया था। इस दौरान ये सेकेंडरी स्क्कुल में तब्दील हो गया। 1950 में राजस्थान सरकार ने इसे हायर सेकेंडरी बना दिया।

kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
Photo By: Shubham Ameta

दरबार राज के दौरान यहाँ पर टकसाल हुआ करती थी जहाँ पर चांदी के सिक्के रखा करते थे। यहीं पर ‘दोस्ती लन्दन का’ सिक्का भी रखा हुआ था, दोस्ती लन्दन का सिक्का दोस्ती की पहचान के लिए बनाया गया था। जिसके एक तरफ उस समय की इंग्लैंड की महारानी और दूसरी तरफ महाराणा का चित्र उकेरा हुआ है।

चूँकि यहाँ राजदरबार के बच्चे पढाई करते थे इसी वजह से इसका नाम कँवरपदा पड़ा, ये बच्चे न सिर्फ यहाँ पढाई करते थे जबकि युद्ध के दौरान वो यहाँ सुरक्षित भी रहते थे।

kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
Photo By: Shubham Ameta

बख्तावर सिंह जी ‘कारोही’ यहीं पढ़ा करते थे और इस हवेली के भावी राजकुमार होने वाले थे। इनके दादाजी तब दरबार में राजस्व अधिकारी थे। लेकिन ‘कारोही’ परिवार के अन्दर ही भावी राजकुमार बनने के चलते बख्तावर सिंह जी इस हवेली में जिस स्थान पर पूजा कर रहे थे वहीँ उनकी ह्त्या कर दी गई। ऐसा बताया जाता है कि हत्या के 2 घंटे बाद ही वो पूर्वज बनकर प्रकट हुए और इस तरह उन्हें इस जगह स्थापित किया गया। आज भी उनका उसी जगह एक छोटा सा मंदिर बनाया हुआ है। हालाँकि बख्तावर जी के बाद कोई इस गद्दी पर बैठ नहीं पाया।

इस स्कूल से कुछ ही दुरी पर ‘कारोही हवेली’ बनी हुई है जिसे संग्राम सिंह जी ने 45,000 रुपयों में ख़रीदा था। संग्राम सिंह जी के बेटे शक्तिसिंह जी आज की तारीख में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष है।

kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
कारोही हवेली
Photo By: Shubham Ameta
kanwarpada school(कंवरपदा स्कूल)
स्कूल से शहर तक
Photo By: Shubham Ameta

ये स्टोरी हमें लगभग 10 साल तक यहीं रहे राजकुमार सोनी ने बताई।

Categories
Places to Visit

उदयपुर के 4 महत्वपूर्ण गणेश मंदिर

हिन्दू धर्म में किसी भी काम को शुरू करने से पहले गणेश जी को ज़रूर याद किया जाता है। उदयपुर में यूँ तो गणेश जी के बहुत मंदिर है पर आज हम आपके सामने लाए है उदयपुर की इन चार चौकड़ी को, जिनके दर पर हर कोई अपना मत्था टेकना चाहता है। ये चारो है तो एक ही पर नाम अलग-अलग है।

आप में से कई लोग यहाँ जा चुके होंगे लेकिन जो नहीं गए है उन्हें एक बार ज़रूर जाना चाहिए :

  • पाला गणेश जी गुलाब बाग

    PalaGaneshUdaipur

इसे उदयपुर के सबसे पुराने गणेश टेम्पल्स में से एक बताते है। ये तक़रीबन 500 साल पुराना है। इस टेम्पल के बनने के पीछे एक कहानी है जो लाखा बंजारे से जुड़ी हुई है। आज से 500 साल पहले लाखा बंजारा इस जगह से गुज़र रहा था तो उसने कुछ देर विश्राम लेने की सोची। वहाँ उसने आसपास पड़े जानवरों के घोबर से गणेश जी की मूर्ति बना डाली। रात में जब ये लोग सो रहे थे तब सीसारमा नदी में तेज़ पानी आया और आसपास बंधे जानवर और गणेश जी की मूर्ति को बहा ले गया। इस बात से लाखा बंजारा बहुत दुखी हुआ और उसने महाराणा से गणेश मंदिर बनवाने की अरज़ कर डाली। इस वजह से इस टेम्पल को पाला गणेश जी बोला जाता है। यहाँ हर साल गणेश चतुर्थी पर बहुत बड़ा आयोजन होता है।

 

  • जाड़ा गणेश जी jada-ganesh ji

इस मंदिर को आज से 250 साल पहले एक पंडित परिवार ने बनाया। लोगो की श्रद्धा इस मंदिर से इतनी अपार है कि वो मानते है भगवान् इस मूर्ति में निवास करते है। वो ये भी कहते है कि इस मंदिर के आसपास का क्षेत्र इतना पवित्र है कि कोई भी बुरी शक्ति यहाँ आ ही नहीं सकती। ऐसा बताया जाता है इस मंदिर में लगी गणेश प्रतिमा सज्जनगढ़ किले के पत्थर से बनी है। यहाँ आज के दिन लोग गणेश प्रतिमा के साथ आमंत्रित होते है। इस मंदिर की पॉपुलैरिटी इतनी है, सुबह के 4 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो जाती है और रात के 12 बजह तक मंदिर के गेट खुले रखे जाते है ताकि सभी को दर्शन का मौका मिले। आपको यहाँ जाने के लिए चांदपोल की ओर से जाना होगा।

 

  • बोहरा गणेश जी Bohra-Ganesh-Ji-Medium

बोहरा गणेश जी का मंदिर लगभग 350 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस मंदिर की अहमियत वैसी ही है जैसी मोती डूंगरी की जयपुर में है। यहाँ हर सप्ताह हज़ारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते है और गणेश चतुर्थी पर ये नंबर्स दुगुने हो जाते है। इस दिन 2-2.5 लाख लोग दर्शन के लिए आते है। यहाँ गणेश जी को छप्पन भोग लगाया जाता है। इस मंदिर को पहले ‘बोरगनेश जी’ बुलाते थे। मंदिर की पॉपुलैरिटी की वजह से ये पूरा इलाका अब बोहरा गणेश जी के नाम से जाना जाता है। इनका बोहरा इसलिए पड़ा क्यूंकि आज से 70-80 साल पहले जिस किसी को भी शादी-ब्याह, बिसनेस के लिए रुपयों की ज़रूरत पडती थी वो यहाँ आकर एक कागज़ पर लिख के चला जाता था, और उसे मंदिर रुपये दे देता था। पर एक शर्त पर उसे ये रुपये ब्याज के साथ लौटने होते थे। ये काम तब के जमाने में बोहरा लोग बहुत करते थे। इसलिए इनका नाम बोहरा गणेश जी गया।

 

  • दुधिया गणेश जी – dudhiya-g-558x640

दुधिया गणेश जी के मंदिर का निर्माण महाराणा सज्जन सिंह जी ने करवाया। इस मंदिर में रखी मूर्ति सज्जनगढ़ के नीव पड़ने से पहले स्थापित कर दी थी। हर गणेश चतुर्थी पर महाराणा और उनका परिवार वहाँ जाता था और पुरे शहर के लोगो के साथ गणेश चतुर्थी मानत था। इस मौके पर मंदिर को हज़ार दीयों के साथ सजाया जाता था और पुरे शहर में नुक्ती (मिठाई) बांटी जाती थी।

तो ये थे उदयपुर शहर में ही मौजूद चार महत्वपूर्ण गणेश मंदिर। अगर आप भी कोई गणेश मंदिर जानते है और उसके बारे में हमें बताना चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए।

Categories
Places to Visit

उदयपुर के पाँच मशहूर चायवाले, जिनके यहाँ की चाय ज़रूर पीनी चाहिए।

चाय किसे नहीं पसंद होती है? और जिसे नहीं होती उसे अक्सर दुसरे ग्रह से आया हुआ माना जाता है(मज़ाक के तौर पर ही सही पर माना तो जाता है)। सुबह की शुरुआत से लेकर शाम के सूर्यास्त तक हर सुख-दुःख में करीबियों से पहले चाय को याद किया जाता है। ‘चाय पर चर्चा’ का एक ट्रेंड सा बना हुआ है और अब तो सर्दिया भी आ गई है। गर्मियों में तक चाय से पीछा नहीं छुड़ा सकते तो सर्दियों में तो सोचना भी गुनाह है। इन सर्दियों में आप ख़ूब चाय पिए और अच्छी जगह की चाय पिए इसलिए हम यहाँ आपको बताने जा रहे है उदयपुर की पाँच वो जगह जहाँ की चाय आप लोगो को पीनी ही चाहिए…

पंडित जी की लेमन टी:

Pandit Ji lemon Tea

ये ऑरेंज टी-शर्ट में प्रेम-पूरी गोस्वामी है, उदयपुर में लेमन-टी की क्रांति लाने वाले यही है। वैसे तो इन्हें 20 सालों का अनुभव है लेकिन पिछले 5-6 सालों में इन्होने लेमन-टी बनाना शुरू किया। पहले जहाँ दिन का 20-25 लीटर दूध रोज़ का आता था वहीँ आज सिर्फ 5-7 लीटर में ही काम चल जाता है। आलम ये है कि लोग यहाँ की लेमन टी पीने के लिए 100 किलोमीटर दूर से आ जाते है और अच्छी बात ये है कि इस चाय का नुकसान कुछ भी नहीं है बल्कि ढेर सारे फ़ायदे है सो अलग।saheli1 यहीं पर बैठे एक रेगुलर ग्राहक बताते है कि लेमन टी का जो टेस्ट पंडित जी की बनाई चाय में आता है वो उनके यहाँ सालों से काम कर रहे सहायक की बनाई चाय में भी देखने को नहीं मिलता फिर उन्ही के देखा-देखि लेमन टी बनाने वालों की तो बात ही दूर है। इसलिए अक्सर पंडित जी ही आपको लेमन टी बनाते हुए मिल जाएँगे। एक और ख़ास बात जो पंडित जी को बाकि लोगो से अलग बनाती है वो ये है कि उदयपुर घुमने आए टूरिस्ट्स के अगर 5 साल से छोटा बच्चा अगर दूध पीना चाहता है तो उन्हें फ्री में दूध पिलाया जाता है। पंडित जी हल्दीघाटी से है और मानते है कि उनकी सफलता के पीछे हल्दीघाटी का बहुत बड़ा योगदान है। इनका फेसबुक पेज भी बना हुआ है प्रेम हल्दीघाटी नाम से। पंडित जी बताते है यहाँ पड़ने वाली भीड़ का मुख्य कारण व्यवहार है।

कैसे पहुँचे : सहेलियों के बाड़ी के बिल्कुल सामने जा रही रोड पर पंडित जी की लेमन टी मिल जाएंगे।

कमलेश टी स्टाल :

kamlesh tea stall

दावे के साथ कहा जा सकता है कि उदयपुर में अगर सबसे फेमस लोगो की लिस्ट बनाई जाए तो इनका नाम उस लिस्ट में ज़रूर आएगा। इन्हें न सिर्फ़ उदयपुर जानता है बल्कि फतेहसागर घुमने आया हर शख्स इन्हें जानता ही होगा। एक न एक बार तो ज़रूर इनके यहाँ के ब्रेड पकोड़े और चाय ट्राई की ही होगी।इनका परिवार एकलिंग के पास एक गाँव से 1990 में आया था, अब ये देवाली में रहते है। 1992 में पहली बार कमलेश जी के पिताजी ने यहाँ चाय बनाना शुरू किया, पिछले 14-15 सालों से कमलेश जी इस जगह को संभाल रहे है। कमलेश जी भी मानते है कि व्यवहार और साफ़-सफाई किसी को भी आकर्षित करने का सबसे बड़ा ज़रिया है।

kamlesh tea stall

अभी यहाँ पर कमलेश जी के आलावा उनके भाई भी इनकी मदद करते है, पूरी फॅमिली इसी में लगी हुई है। ये बताते है कि आगे का कुछ नहीं सोचा है जो चल रहा है उसी को अच्छे से करने पर जोर देते है। यहाँ की चाय तो फेमस है ही पर जब साथ में कमलेश जी गरम-गरम ब्रेड पकोड़े देते है तो मज़ा दुगुना हो जाता है।

कैसे पहुँचे : फतेहसागर पर हर कोई इन्हें जनता है।

काका रेस्टोरेंट :

kaka restaurant

इन पाँचों जगहों की बात की जाए तो सबसे पहले ‘काका’ ने ही चाय पिलाना शुरू किया था। करीब 70 के दशक में पहली बार इन्होने इंडियन आयल डिपो के सामने एक छोटा सा ठेला आनंद नाम से खोला, तब यहाँ घना जंगल हुआ करता था और मजदुर वर्ग के लिए एक मात्र चाय की दूकान यही हुआ करती थी। आज इनकी तीसरी पीढ़ी ये बिजनेस संभाल रही है। आज ‘काका’ के पोते जोनी चावला और उनके बड़े भाई ‘काका रेस्टोरेंट’ संभाल रहे है। जोनी चावला ने अपने दादा जी का शुरू किया ये बिजनेस सँभालने के लिए दसवीं में ही पढाई छोड़ दी और फैमिली बिज़नेस में लग गए। भविष्य में वो रेस्टोरेंट के ऊपर होटल खोलना चाहते है जो कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देती हो। जोनी बताते है कि यहाँ दिन के करीब 5000 लोग चाय पीने आते है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि ‘काका’ रेस्टोरेंट उदयपुर में कितना फेमस है।

कैसे पहुँचे : सेक्टर 11 मेन रोड

विनायक चायवाला (पुदीना चाय) :

vinayak chai wala

अच्छी खासी मार्केटिंग जॉब छोड़कर एक चाय का ठेला लगाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन इन्होने कर दिखाया और आज शहर के लोग भी इन्हें जानने लग गए है। पुदीने की चाय पीनी हो तो विनायक के यहीं जाओ। लेकिन ये सब इतना आसान नहीं था, शुरू करने से पहले उन्हें 2 महीने खाली बैठना पड़ा। लेकिन अगर मन की जाए तो सब कुछ अच्छा ही होता है। आज शहर में ही इनके 2 आउटलेट है। पुदीना चाय

इन्हें पुदीने चाय का आईडिया नाथद्वारा अपने ससुराल से आया और सोचा इसे उदयपुर में भी लाना चाहिए। पिछले 5-6 साल से इसी में लगे हुए है। पुदीने चाय के आलावा ये ग्रीन चिल्ली चाय, चॉकलेट चाय के साथ 5 वैरायटी की चाय भी रखते है। सन्डे को बंद रखते है इसके पीछे वो बताते है कि ख़ुद का बिजनेस इसीलिए खोला ताकि घर वालो को भी टाइम दे सकूँ। बाकि दिनों में आप सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच यहाँ जाकर पुदीने चाय का आनंद ले सकते है।

कैसे पहुँचे : rmv स्कूल गेट नंबर 2 पर इनका आउटलेट मिल जाएगा।

चायफेटेरिया : thesocialtapari

शुभ और विनिश ने 3 साल पहले इसकी शुरुआत की। शुभ पहले होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे वहीँ विनिश ट्रेवलिंग और रेसलिंग से जुड़े हुए थे। विनिश तो कॉलेज ड्रॉपआउट भी है। वहीँ शुभ को पोएट्री और राइटिंग का शौक भी है। वो अभी एक किताब भी लिख रहे है जो जल्द ही पब्लिश होने वाली है। शुभ बताते है कि वो कुछ ऐसा शुरू करना चाहते थे जिसकी आगे एक चैन बना सके इसलिए उन्होंने चायफेटेरिया शुरू किया। अब उन्होंने भोपाल में भी इसे शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे पूरे मध्य-प्रदेश में फ़ैलाने का है।

thesocialtapari
Courtesy: shubham chouhan

इन्होने हाल ही में TheSocialTapari नाम से एक और आउटलेट खोला है। अगर यहाँ जाए तो गुलाब टी और मस्का बन ज़रूर टेस्ट करिएगा।

कैसे पहुँचे : मधुबन में इसी नाम से एक आउटलेट है इसके आलावा सुखाडिया सर्किल की ओर TheSocialTapari नाम से आउटलेट है।

ये पाँच जगह ऐसी थी जहाँ की चाय हमने वहाँ जाकर टेस्ट की और आपको इनके बारे में बताया। अगर आपके ध्यान में और भी ऐसी जगह हो तो आप कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है।

Categories
Places to Visit

126 साल पुराना ये चर्च कैसे अस्तित्व में आया? इसके पीछे की कहानी…

क्रिसमस नज़दीक है। इस मौक़े पर आप लोगों के सामने हम लेकर आए है उदयपुर के सबसे पुराने चर्च के अस्तित्व में आने की पूरी कहानी।

shepherdmemorialchurch

आपको सीधा ले चलते है 126 साल पहले। ब्रिटिश इंडिया के समय उदयपुर रीज़न की मिशनरी डॉ शेफ़र्ड संभाल रहे थे। इनके शुरूआती 12 साल के दौरान क्रिस्चियन कम्युनिटी शहर में नई-नई रहना शुरू ही हुई थी। तब इनकी संख्या मुश्किल से 50 के करीब होगी। लेकिन इन लोगो के लिए कोई प्रार्थना स्थल नहीं होने से डॉ शेफ़र्ड ने एक चर्च बनवाने की इच्छा जताई। तब महाराणा फ़तेह सिंह जी ने क्रिस्चियन कम्युनिटी को ये ज़मीन 4 अगस्त, 1889 में तोहफ़े के तौर पर दी।

ये सब तब हो रहा जब भारत में ब्रिटिश रूल था। डॉ शेफ़र्ड के शुरूआती 12 सालों के दौरान क्रिस्चियन कम्युनिटी उदयपुर में बसना शुरू हो गई थी और करीब 50 के आसपास लोग रहने आ गए थे। मेवाड़ में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा तो पहले ही थे, डॉ शेफर्ड चाहते थे कि  एक चर्च भी बने जो न केवल प्रार्थना के लिए बल्कि सर्वधर्म सद्भाव को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ का नाम करे। तब के स्टेट इंजिनियर थॉमस कैम्पबेल ने भी डॉ शेफ़र्ड की इस बात में अपनी दिलचस्पी दिखाई। आपको बता दे कि थॉमस कैम्पबेल वही है जिन्होंने फतेहसागर बाँध, विक्टोरिया मेमोरियल और चित्तौडगढ़ लाइन का निर्माण करवाया।

इस तरह ये चर्च 5 जुलाई, 1891 में पूरा बनकर तैयार हुआ। डॉ शेफ़र्ड के नाम पर इसका नाम शेफ़र्ड मेमोरियल चर्च पड़ा। ये बहुत विशाल तरीके से नहीं बनाया हुआ है फिर भी अपने आर्कीटेक्चर की वजह से एक अलग स्थान रखता है। इसका आर्कीटेक्चर आपको ब्रिटिश-काल की याद दिलाएगा।

इस चर्च में पहली प्रार्थना जॉन ट्रेल के द्वारा की गई थी जिसमें मेवाड़ के आम लोगों के साथ-साथ यहाँ के प्रबुद्ध लोगों ने भी हिस्सा लिया था, जिनमें महाराणा फ़तेह सिंह जी भी शामिल थे।

तब से लेकर आजतक ये चर्च उदयपुर में क्रिस्चियन कम्युनिटी के प्रार्थना का केंद्र बना हुआ है। आज की तारीख़ में हर रविवार करीब 1000 लोग प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना करने आते है।

अभी यहाँ के पादरी रैमसों विक्टर है और इसके एडमिनिस्ट्रेशन का जिम्मा चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया(CNI) के पास है।

पिछले साल ही इसने अपने 125 वर्ष पुरे किए थे। 126 साल से ज्यादा पुराना होने के बावजूद आज भी पुरे राजस्थान में अपनी बनावट के लिए जाना जाता है। इसका आर्किटेक्चर और पत्थरों का चुनाव ब्रिटिश-काल के दिनों की याद ताज़ा करता है। इस चर्च को बनाने का मक़सद न सिर्फ किसी एक कम्युनिटी के लिए प्रार्थना स्थल बनाना था बल्कि मेवाड़ में धर्मो के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी था। आज भी राजस्थान में कुल जनसँख्या के सिर्फ 1% लोग ही क्रिश्चियन समुदाय से है। लेकिन आज से 126 साल पहले  सिर्फ 50 लोगो की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चर्च का निर्माण करवाना एक मिसाल कायम करने जैसा था।

 

Content Courtesy: Mr. Bhupendra Singh Auwa

Categories
Places to Visit

इनसे स्वेटर-जैकेट ख़ूब ख़रीदे होंगे, अब इन लोगो का संघर्ष भी जान लो।

ठण्ड आते ही गरम कपड़े याद आने लगते है और गरम कपड़े लेने के लिए सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है, वो है ‘समोर बाग़‘। एक विशाल गार्डन जो बड़े-बड़े पेड़ों से ढका हुआ है, यही वो जगह है जहाँ आपको मिलेंगे गरम कपड़े बेचते ‘तिब्बती लोग’। इनके द्वारा बनाए स्वेटर और जैकेट हम इतने सालों से पहनते आए है। लेकिन कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि ये लोग यहाँ कैसे आए? ऐसी क्या वजह रही होगी यहाँ आने की? क्यों ये लोग एक पराए देश जिसकी संस्कृति, भाषा, रहन-सहन अलग है, बावजूद इसके यहाँ आकर बस गए? ज़ाहिर सी बात है ये सभी सवाल हम सभी के मन में कभी न कभी ज़रूर उठे होंगे, बिल्कुल ऐसे ही सवाल हमारी एक राइटर के मन में भी उठे थे, और फिर चल पड़ी वो इन सवालों के जवाबों को जानने…TibetMarket-550x411

यहाँ खुशबू ने बात की टी ज़म्पा से, उन्होंने बताया – “समोर बाग़ आज से 23 साल पहले तक तिब्बतियों से भरा नहीं दिखता था जैसा कि आज देखने को मिलता है। लेकिन 23 पहले कुछ ऐसे हालात बने जिसकी वजह से हम लोग यहाँ आ गए। पर शुरुआत इसकी होती है 1959 में, जब चाइना ने तिब्बत पर हमला बोल दिया था। उस वक़्त क़रीब 80,000 से 90,000 तिब्बतीयों को दलाई लामा के साथ भारत में शरण लेनी पड़ी थी। हमें उत्तर भारत में आकर रहना पड़ा। कुछ 41 साल पहले 25-30 तिब्बती(हमारे पूर्वज) रिफ्यूजी उदयपुर भी आए और घर-खर्च  निकालने के लिए घर -घर जाकर हाथ से बने ऊनी कपडे़ और स्वेटर बेचने शुरू कर दिए। शुरू में यहाँ लोग हमसे सामान ख़रीदने से कतराते थे लेकिन समय के साथ लोगो ने हमें स्वीकारना शुरू कर दिया। बाद में हमें नगर पालिका से अशोका टाकीज़ के सामने फूटपाथ पर व्यापर करने की परमिशन मिल गई और उसके बाद 80 के दशक में चेतक सर्किल और टाउन हॉल में भी हमने मार्केट स्थापित कर दिया लेकिन संघर्ष हमारा यहीं ख़त्म नहीं हुआ था। कुछ सालों बाद ये सुविधाएँ हम से छीन ली गई, और इस तरह हम फिर से उसी हालत में आ गए जहाँ से हमने शुरुआत की थी। ये बहुत तकलीफ़देह था।

वो आगे बताते है, “तब महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ ने तिब्बतियों को एक ख़त भेजा जिसमें लिखा था कि वे ये सब देखकर बहुत दुखी है। वे नहीं चाहते दलाई लामा के समर्थक शहर में इस क़दर भटकते रहे। इसी वजह से उन्होंने समोर बाग़ तिब्बतियों को देने का प्रस्ताव रखा और लिखा अगर आप इस प्रस्ताव को स्वीकारते हैं तो ये हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी और इस तरह समोर बाग़ में तिब्बती बाज़ार की शुरुआत हुई। टी ज़म्पा ने बताया गवर्मेंट बॉडीज और दुसरे लोगों की तुलना में महाराणा महेंद्र सिंह जी ने हमें ये जगह बहुत ही कम किराए पर दी। ये किराया हम सभी दूकानवालों में बराबरी से बंटता है। 2006 में कीमतों को एक जैसा रखने और अन्य समस्याओं का सही से निपटारा करने के लिए एक संगठन बनाया गया जिसका नाम रखा ‘तिब्बतन रिफ्यूजी ट्रेडर्स एसोसिएशन’। ये संगठन बनाने की एक वजह पुरे भारत में फैले तिब्बतियों को आपस में जोड़ना भी था।

पाल्देन बताते है कि यहाँ की दुकानों में आपको हाथ और मशीन दोनों से बने कपड़े मिल जाएँगे, वो आगे बताते है, “हमने मशीन से बनाना 36 साल पहले लुधियाना में शुरू किया था क्योंकि तब इस चीज़ की डिमांड बहुत ज्यादा थी। आज भी हम शहर की डिमांड और पापुलेशन को ध्यान में रखकर ही सामान लाते है।”

तिब्बती ज्यादातर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और बिहार से 3-4 महीने के लिए व्यापार करने आते है उसके बाद वापस चले जाते है। इन 3-4 महीनो में उनकी कमाई इन्हीं ऊनी कपड़ो की बिक्री से होती है बाकि के महीनों में ये सभी खेती और दूसरे कामों से अपनी जीविका चलाते है।

ये आर्टिकल क्यों लिखना ज़रूरी था – ये आर्टिकल लिखना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि आजकल रिफ्यूजीयों पर बहुत कुछ लिखा जा रहा है। सोशल मीडिया के इस दौर में जब इन्टरनेट इतना सस्ता हो चला है तब हर कोई इसका फ़ायदा उठाना चाहता है और उठाना भी चाहिए, ये आपका हमारा हक़ है। लेकिन इसी की आड़ में कई बार अफवाहें भी उड़ने लगती है, इस सस्ते इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल भी होता है ये सब इंसानी समाज के गलत दिशा की ओर जाने का संकेत है। इनकी ज़िन्दगी तब भी अच्छी नहीं थी और आज भी एक रिफ्यूजी को अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता। रिफ्यूजीयों की ज़िन्दगी जीना कोई आसान काम नहीं होता है। हम हमेशा टीवी में देखते है पढ़ते है, कुछ देर उनके बारे में सोचते भी है और फिर भूल जाते है और अपने काम में लग जाते है, क्योंकि ये सब हमारे साथ नहीं हो रहा होता है। अब इसे हमारी आदत कहो या कमजोरी पर ये सही नहीं है। हमें कुछ भी लिखने, कहने से पहले हमेशा खुद को एक बार उस जगह रख कर ज़रूर देखना चाहिए। हमें ये समझना होगा यहाँ इस धरती पर रहने का सबको अधिकार है, शायद तब हम कुछ समझ पाए।

 

नोट : ये आर्टिकल सन 2011 में खुशबू बरनवाल ने उदयपुर ब्लॉग के लिए अंग्रेजी में लिखा था।

 

Categories
Places to Visit

कुछ ख़ास है ये इमारत – घंटाघर (GhantaGhar)

हर शहर का अपना एक इतिहास होता है  । ये अपने अन्दर बहुत कुछ समेटे होता है । वहाँ की ज़मीन, उस ज़मीन पर रह रहे वहाँ के लोग, उनकी बनाई हुई चीज़े, उनकी सोच, उनका पहनावा और भी बहुत कुछ । ये सारी बातें उस शहर के इतिहास को ज़िंदा रखती है, उस शहर को बचाए रखती है ।

सुना है शहर का नक़्शा बदल गया महफ़ूज़

तो चल के हम भी ज़रा अपने घर को देखते हैं

                                                                                     – अहमद महफ़ूज़

 

अहमद महफ़ूज़ साहब का ये शेर उदयपुर पर बिलकुल सही बैठता है । उदयपुर का इतिहास बहुत बड़ा है । और इस पर कितनी ही किताबें लिखी जा चुकी है, इंटरनेट, विकिपीडिया हर जगह आपको उदयपुर के बारे में पढने को मिल जायेगा । पर अब भी ऐसीं कुछ किस्से-कहानियाँ है जो अनछुई है, जिस पर कुछ लिखा नहीं गया है या बहुत कम लिखा है और लिखा भी गया है तो अभी तक लोगो की पहॅुच से दूर है ।

ऐसी ही एक इमारत बारे में हम आपको बताने जा रहे है जो उदयपुर शहर के बीचों-बीच खड़ी है वो भी 130 सालों’ से, वो है ‘घंटाघर’ या ‘क्लॉक-टावर’ । हाँ बिलकुल, इसी साल ये अपने 130 बरस पूरे कर रही है । जब इसके बारे में गूगल किया तो बड़ी ही इंटरेस्टिंग बात पता चली । इसमें लगी घड़ी ‘लंदन’ से लाई हुई थी । पर इसके अलावा हमें ज्यादा कुछ मिला नहीं । तो हम भी निकल पड़े खोजबीन करने ।

‘घंटाघर’ के बनने के पीछे एक कहानी छिपी है, जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते है । पर ये आपको वह आसपास की दुकानों में बैठे बुज़ुर्ग लोगो से पता चल जाएगी । हालाकिं वे अब कम संख्या में ही बचे है । हमने उन्ही में से एक जिनका नाम चतुर्भुज था, उनसे बात करी । बहुत शांत, गंभीर साथ ही साथ थोड़े मजाकियां भी । उन्होंने मुझे वो सब बातें बताई जो शायद आपको इंटरनेट पर कतई न मिले । कुछ पॉइंट्स शेयर कर रहा हूँ जो थोड़े उन्होंने बताये कुछ कहीं और से पता चली :-

History of Ghantaghar

  • ये करीब 130 बरस पुरानी है ।
  • ये सज्जन सिंह जी मेवाड़ के टाइम पर बनी ।
  • इसके बनने के पीछे का कारण बोहरा और महाजनो के बीच हुआ विवाद है, तत्कालीन महाराणा ने दोनों समुदाय को सज़ा के रूप में 5000-5000 रुपयों का हर्जाना भरवाया ।
  • इसीलिए ये भी कहा जाता है कि ये नजराने-जुर्माने की रक़म से बनी है ।
  • इसमें लगी घड़ी ‘लन्दन’ से लाई हुई थी ।
  • आज ‘घंटाघर’ के सामने जहाँ पार्किंग होती है वहाँ पहले एक बाज़ार हुआ करता था जिसे इमरजेंसी के दौरान तोड़ दिया गया ।
  • ‘घंटाघर’ के ठीक नीचे एक शानदार बाज़ार लगता था जहां 9 दुकाने होती थी, इस वजह से उसे ‘नौ-हठिया’ कहा गया । ये दुकाने ज़मीन से कुछ नीचे होने के कारण अक्सर बारिश में पानी से भर जाती थी ।
  • ‘घंटाघर’ पुलिस-चौकी शहर की सबसे पुरानी पुलिस-चौकी है, इससे पहले वहाँ लोग रहा करते थे । इसी चौकी के ठीक नीचे आज जो सोने-चांदी की दुकानें है तब यहाँ घोड़े बांधे जाते थे।

इस बिल्डिंग का स्ट्रक्चर अपने आप में यूनिक है, इसके अलावा शहर में और भी पब्लिक-वॉच है पर ऐसी बनावट और डिजाईन के नहीं मिलेंगे।

History of Ghantaghar

  • इसकी ऊँचाई कुछ 50 फीट की बताते है और इसके चारो तरफ चार घड़ियाँ है जो चारो दिशाओं में एक जैसा समय दिखाती है ।
  • ये शहर की पहली पब्लिक-वाच थी । इससे पहले उदयपुर के लोग ‘जल-घड़ियाँ’ इस्तेमाल करते थे, हालांकि वो ऊँचे तबके के लोगो के पास ही हुआ करती थी ।
  • इसके अन्दर ‘सगस जी बावजी’ का मंदिर भी बना हुआ है ।

History of Ghantaghar

 

History of Ghantaghar

  • फेसबुक पर हमें गोविन्द जी माथुर लिखते है, ‘ घंटा-घर के नीचे जो मार्केट लगता था उसे ‘छोटी बोहरवाड़ी’ कहा जाता था । यहाँ मौजूद कॉस्मेटिक्स और मणिहारी की दुकानें लड़कियों और महिलाओं के लिये आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी ।
  • देवानंद साहब की ‘गाइड’ पिक्चर का फेमस गाना ‘कांटो से खींच के ये आँचल’ यहीं फिल्माया गया था ।

ये कुछ जानकारियाँ थी जो हम चाहते थे कि आप तक पहुचें । आप इसे पढ़े, जाने और जो नहीं जानते है उन्हें भी बताएं । अगर आप भी ऐसा मानते है की ऐसे ही उदयपुर की अनजानी-अनछुई जगहों, किस्सों-कहानियों को उदयपुरवालों के सामने लाया जाए तो आप कमेंट्स कर के हमें बताये । आप लोगो के ध्यान में अगर ऐसी कोई जानकारी हो तो हमें कमेंट्स में लिख भेजिए, हम उसे उदयपुर के सामने लेकर आयेंगे ।

Categories
Places to Visit

Your Camera Is A Waste If You Haven’t Clicked These Places!!!

These Places are the Perfect Escape for Shutterbugs This Monsoon in Udaipur

Love nature-Got a camera- Thinking where to go for clicking? Well, we are at your rescue.

Udaipur is indeed picturesque, and with the onset of Monsoon, the city is drenched with colors of the Mother Nature. The lush green hills surround the city; the small brooks flowing making the peaceful sound of the water. Udaipur is at its best in Monsoons and there no doubt about it.

While you want to capture every little detail about this beautiful season in Udaipur, you ought to be aware of the places where you can get the perfect shot. Here is a list of locations in and around Udaipur where you can practice taking matchless snaps! Check out the list!

Purohito Ka Talab

places in udaipur
Source: Kuldeep Singh

Among the picturesque mountains of Aravali, ‘Purohito ka Talab’ is being developed as a new destination for tourists. It is located at a distance of about 12 kilometers from Udaipur, in Amberi Panchayat which is also known as Mini Jaisalmer.

The work to develop it as a new destination for Udaipur is being carried out by UIT and Forest Department here. The Reddish-Orange Chattris are a major clicking muse!

Peepliya Ji

places in udaipur
Source: Siddharth Nagar

This one place is all over the internet for Udaipur. Peepliya village gets flooded with nature lovers and photographers all round the year. But when it comes to the Monsoon season, the place becomes not anything less than Heaven. The clouds come down to touch you and height at which you are, gives a superb view of the hillocks surrounding you.

Peepliya ji is a must for any shutterbug loving nature photography.

Karni Mata

places in udaipur
Source: Madat Brahma

To view Udaipur from a different angle, one can travel to Karni Mata which is the sunset point of Udaipur as well. Your camera will surely love what it’s capturing! Motor boats running on one side, and a view of the whole city with misty sun setting is like a dream landscape. Karni Mata should be on your list this Monsoon.

Ambrai Ghat

places in udaipur
Source: Abhimanyu

Famous for its panoramic view of the Lake Pichola, Ambrai Ghat is seriously a place to be considered when going for a clicking session in Monsoons. Go there, chill, capture some vibrant colors and bring home a card full of excellent environs.

Badi Lake

places in udaipur
Source: Gajendra Kumawat

This is somewhat a new place discovered in Udaipur near Badi. Although not many people know about it, many people have taken breathtaking photos of the Badi Lake from this location. The heightened point gives you a full view of the Lake making it irresistible, admirable to capture in your camera.

Sajjangarh

places in udaipur
Source: Abrar Ahmed

Yet another place on a hillock is the Monsoon Palace. The name of the place itself is enough to make you aware why going up to Sajjangarh is a must in Monsoons. Cold breeze on a rainy day, clearing and washing away every bit of dust giving you a canvas full of the color green! The view of the city from Sajjangarh is not less than a painting.

Nimach Mata

places in udaipur
Source: Ruhaan Khan

Nimach Mata Temple is situated near Lake Fatehsagar, on a small Hill. It gives an ultimate view of the Lake and is a great option in Monsoon for clicking. One must visit this place, situated in the heart of the city.

Chirwa Ka Ghata

places in udaipur
Source: MyCityMyAngle

Want to go a little out, away from the hustle-bustle of the city? Then Chirwa ka Ghata is your destination. It shall offer a fantastic view of the city from a distance, and the lush green hills will take your breath away!

Raita

places in udaipur
Source: Shubham Chouhan

A series or range of hills will surround you as you enter the road that leads to Raita. The famous Snake road is where you wanna take your pictures. The Place has immense beauty and must be on your checklist this monsoon.

Loved our list? Tell us about your experiences at these places and also let us know if we have missed any location that is ideal for photography in Monsoons in Udaipur. Your suggestions are valuable to us!

Categories
Places to Visit

Monsoon Checklist: We Are All Set To Welcome Monsoon, Are You?

As Monsoon is progressing bit by bit, the rain deficit June in Udaipur has turned to its positive side. The hot season is coming to its closing stages with some rain showers recently, the Monsoon is what everyone is waiting for.

Udaipur is at its best in the Monsoon Season. A lot of people flock to the city of lakes to watch the seamless beauty of the city. The whole of Udaipur, when gets drenched, make the city look very beautiful during this season.

Udaipur showcases stimulating hues as the monsoon fills up several lakes of this city. Voted as the most romantic city in India, many things in the city are a must-visit or must-do during the Monsoon Season.

Have a look at Your Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur. So whether you’re a localite or a tourist, this shall serve you to the best. Thank us later!

Places to Hangout in Udaipur in Monsoon- To see that Ultimate Beauty of the City:

  • Pipliya Ji

    Your Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur
    Clouds Descend On The Hills At Pipliya Ji

Located in the countryside of Udaipur, Pipaliya is a small village roughly 20-25 km from the central city. This is one of the most beautiful locations to view in Udaipur, green valleys and lush hillocks on which clouds descend looks like a dream. It is one of the best places when it comes to Rainy Season.

One can easily reach the place, located some 6-7 km from Ubeshwar Ji Temple.

  • Monsoon Palace- SajjangarhYour Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

Located at a distance of about 5kms from the central city, Monsoon Palace was once the favorite destination of the royal family during the rainy season. The palace is located on a hill and looks like castles from some grand fairy-tale. One can also visit the adjoining Sajjangarh Wildlife Sanctuary if you wish to enjoy Nature at its best.

The way is also very enticing as blind turns give you those chills with an awe-inspiring view of the hills.

  • Ubeshwar JiYour Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

Ubeshwar Ji is a Shiva temple. It is located about 15km away from Udaipur city and is a residence to the people from Bhil tribes and Rajputs. As it is said that the path traveled to reach a destination is more beautiful than the destination itself, the same is the case with Ubeshwar. Located on a great height, the way is super exciting leading to green mountains and the sound of the wind with the misty atmosphere during rains.

  • Keleshwar JiYour Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

Keleshwar is yet another Shiva Temple. It is located 30KM away from Udaipur city. People from Bhil tribes reside in this area. Keleshwar Waterfalls are around 10km from Ubeshwar Ji. The road is exciting if you take a bike ride. The serpentine road turns encompassed by lush green valley is like a dream.

  • Rayta

This place is also known for its serpentine road, fully surrounded by mountains, valleys and small green hillocks give a magnificent view of the scenery. It defines the countryside beauty of the city of Lakes. Rayta has some of the most scenic views one can imagine in Udaipur. The place is located so high that it gives a panoramic view of the back side of Udaipur- a must visit during the Monsoon season.

Apart from these locations, enlisted below are some places which can also be your destination during rains:

  1. Ambrai Ghat
  2. Nandeshwar Ji
  3. Madaar Lake
  4. Badi Lake
  5. T.D Dam
  6. Chandni Village
  7. Jhameshwar Ji
  8. Sisarma
  9. Ganesh tekri
  10. Kundeshwar Mahadev Ji
  11. Kavita Village

What to relish in Udaipur in Monsoons?

  • Corncob (भुट्टा)Your Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

This is the most relished thing when it comes to snacking around at Fateh Sagar.  You will find some stalls and vendors selling sweet corn and corn cobs roasted on coal which gives a superb flavor and fragrance to the corn.

  • Pakode (पकोड़े)Your Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

When we talk about rains, Pakode and Chai is a must. It is somewhat a staple in the monsoon season. ‘Aloo-Pyaaz ke Pakode’ with green chutney is what we crave for.

  • Bread-Bada

There are various small and big outlets which give unmatched bread-Bada or Bread-Pakoda in Udaipur, and seriously they are a must try.

  • CHAIYour Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

Well, for people who are chai-holic like me, tea is an inseparable part of the life. Chai can be called as the National Drink of India. Call it whatever, but Chai has the most significance during rains. When clubbed with Samosas it becomes an undeniable combo!

Best Places to Spend your evenings in Monsoon in Udaipur

  • A walk at FSYour Ultimate Guide to Monsoons in Udaipur

The acronym FS is known to every localite of Udaipur. It stands for Fateh Sagar. The place is the hub of the crowd gathering in the evenings, especially rainy evenings. Taking a walk near the huge lake feels like a dream. A boat ride on Lake Fateh Sagar is indeed a must-do activity in the city if you are looking for some fun in the city.

If you happen to be in the city around the monsoon, voila! -your definition of beauty might change. A slight hint of soft wind is always blowing with drizzle falling on your face; trust me you can never forget the place once you’ve been here.

  • Boating in Lake Pichola or Fatehsagar

Udaipur is known as the City of Lakes, boating is an inseparable element then. The two major lakes, Pichola and Fateh Sagar, offer boating and if you are a lover of the water, you must try boating.

The boating in Pichola will cost you from INR 150 to 250

The boating in Fathesagar starts from INR 150 to 350 as it offers speedboats too

 

Udaipur is indeed a beautiful place, attracting a lot of people around the monsoons. Hope, now you are equipped with the do’s in Udaipur in monsoon. Have a great time!