Menu
News

उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू

Curfew in Udaipur

उदयपुर के अम्बामाता के कई इलाकों में कर्फ्यू

उदयपुर के मल्लातलाई में 15 साल का बच्चा कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद प्रशासन ने उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया।

कुछ दिनों पहले इन्दौर से लौटा था और तब से पूरे परिवार को रखा गया था क्वॉरेंटाईन। गुरुवार को बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुख्ती होने पर प्रशासन ने अम्बामाता क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया।

उदयपुर का पहला केस मिलने के बाद जिला प्रशासन से इसे गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय किया है। केस के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आते ही, प्रशासनिक अमला और पुलिस अम्बामाता थाना क्षेत्र में उस जगह पर पहुंच गए और परिवार के घर के इलाके के साथ ही आस-पास के इलाकों में भी एहतियात के तौर पैर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।

बच्चा अपने परिवार के साथ 21 मार्च को इंदौर से उदयपुर लौटा था। वह तब से ही होम आइसोलेशन में है। बालक मल्लातलाई क्षेत्र का निवासी है।

जिला कलक्टर आनंदी ने कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए है। मौके पर एडीएम सिटी संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अफसर व पुलिस तैनात है।

Curfew Order in UdaipurCurfew Order Udaipur

उदयपुर के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू

आदेश के तहत उदयपुर के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू:
मल्लातलाई
रज्जा कॉलोनी
मस्तान बाबा क्षेत्र
रानी रोड
ओटीसी कॉलोनी
अम्बामाता स्कीम
अलकापुरी
एकलव्य कॉलोनी
हरिदास जी की मगरी
सज्जनगर
रामपुरा चौराहा
यादव कॉलोनी
अम्बावगढ
ब्रहमपोल
जाड़ागणेशजी रोड

इन सभी क्षेत्रों में धारा 144 दंड प्रक्रिया सहित लागू कर दी। आदेश 16 अप्रेल तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार इन इलाको में न कोई अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है और न ही दुकान खुलेगी।

About Author

A Content Writer at UdaipurBlog who has worked as a marketing professional for many startups. The post-grad in Advertising and Public Relations enjoys travelling, exploring, learning, reading and writing.

No Comments

    Leave a Reply