Menu
News

पी.एस.के ऑफिस पर चढ़ी धूल, लोगों को बना रहें हैं फूल (fool)!!!

delayed inauguration of psk in udaipur

पी.एस.के ऑफिस पर चढ़ी धूल, लोगों को बना रहें हैं फूल (fool)!!!

उदयपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पी.एस.के) श्रीमती वसुंधरा राजे का इंतज़ार करते करते धूल खा रहा है। श्रीमती राजे, जो की पी.एस.के का उद्घाटन करने आने वाली थीं, फ़िलहाल विधान सभा के सत्रों में व्यस्त हैं।
उद्घाटन की तिथि दो बार(Maybe More!!!!) कैंसिल हो चुकी है, जिसका कारण ‘technical issues’ बताया गया है। 3 मार्च 2017 से खिसक खिसक के उत्घाटन की तिथि 25 मार्च 2017 तक आ गयी थी। होली के बाद होने वाला यह पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन अब तक हो नही पाया है।
मजदूरों से तो बड़ी तेज़ी से पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑफिस के ‘finishing touches’ दिलवा दिए गये, फिर उद्घाटन में इतनी देरी क्यों लग रही है? लोगों की आशाओं पर पानी फेरते हुए, सरकार के यह वादे झूंठे लग रहें हैं। बेचारे शहरवासी गर्मी में रोज़ पी.एस.के पहुँचते हैं, और खली हाथ लौट आते हैं। सिर्फ लोग ही नहीं, यहाँ तक की सार्वजनिक प्रतिनिधि भी पासपोर्ट सेवा केंद्र के उत्घाटन की आस बंधे खड़े हैं।

delayed inauguration of psk in udaipur

Sushma Swaraj’s tweet about PSK in Udaipur Earlier this February

पहले, सुषमा स्वराज उदयपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करने वालीं थी। उन्होंने यह ट्वीट भी किया था। उनके बाद जनरल वी.के. सिंह, फिर श्रीमती वसुंधरा राजे जी उद्घाटन  करने आने वालीं थी।
सूत्रों की माने तो अभी तक की ‘latest updates about PSK in Udaipur’ यही है की उसका उद्घाटन किसी आगे की तिथि पर रखा गया है (जो की एक unknown date है)।

 

delayed inauguration of psk in udaipur

Udaipur on PSK Website, Yet to be Inaugurated

आपका क्या मान ना है नीचे कमेंट करे एंड इस पोस्ट को ट्वीट करे सुषमा मैडम, वसुंधरा मैडम को ताकि वो भी जाने हम उदयपुरवालो का दुख

About Author

♥ A passionate writer and poet ♥

No Comments

    Leave a Reply