उदयपुर के लिए वो क्षण आ गया जिसका उदायपुरवासी सांस रोक कर इंतज़ार कर रहे थे | उदयपुर की झलक ने अंतर्राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया | राजस्थान मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल उदयपुर के खेलों का मान पूरी दुनिया मे बढ़ाएगा | झलक ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान यूक्रेन की मुक्केबाज को 3 -0 से हराया | सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की मुक्केबाज को अंको से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया जंहा कजाकिस्तान की मुक्केबाज से एक संघर्षपूर्ण मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा व रजत पदक प्राप्त किया | राठौड़ ने बताया केंद्रीय मंत्री सुषमा जी स्वराज ने झलक को अपना वादा निभाने पर ट्विटर पर हार्दिक बधाई दी है |
झलक की कामयाबी पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया , राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण , आर ओ सी के चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत , जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने विशेष रूप से झलक एंव उनके कोच नरपत सिंह चुण्डावत को हार्दिक बधाई दी है | झलक स्थानीय श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला मे राज्य क्रिड़ा परिषद् के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है | जिला मुक्केबाजी संघ के रामनारायण कोठारी , दिनेश माली ,राजीव सुहालका , पुष्कर शर्मा , बालू लाल खोखावत , कुलदीप जोशी , उमेश भारद्वाज , संजय संतवानी , शम्भू सिंह राठौड़ , रघुवीर सिंह , एंव समस्त सदस्यों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है | श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के अध्यक्ष सुभाष गोयल , श्री देशबंधु आचार्य , व्ययवस्थापक संजय सोनी , रमेश जी माली एंव समस्त सदस्यों , जिला खेलकूद परिषद् के समस्त प्रशिक्षको एंव उदयपुर के मुक्केबाजों एंव खेल प्रेमी मे इस उपलब्धि पर उत्साह का माहौल है |
झलक का उदयपुर आने पर शानदार स्वागत किया जायेगा |
उदयपुरब्लॉग की ओर से झलक को ढेरों शुभकामनाएँ एवं देश का विश्वस्तर पर मान बढ़ने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हैं |