स्थानीय प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के तत्वाधान में भारतीय कृषि अभियंता परिषद का 48 वां राष्ट्रीय अधिवेषन 21 से 23 फरवरी, 2014 को आयोजित किया जा रहा है। अधिवेषन के दौरान संरक्षित कृषि में अभियांत्रिकी सहभागिता (म्दहपदममतपदह प्दजमतअंजपवदे पद ब्वदेमतअंजपवहतपबनसजनतम) विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. बी. पी. नंदवाना ने बताया की अधिवेषन एवं संगोष्ठी में कृषि अभियांत्रिकी संकाय पर शोध, अनुसंधान एवं षिक्षा विस्तार, उद्योग तथा रोजगार से जुड़े हुए एवं राष्ट्रीय, अन्र्तराष्ट्रीय संगठनो, विष्वविद्यालयों एवं उद्योगों में कार्यरत लगभग 500 अभियन्ता एवं वैज्ञानिक भाग लेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति डा. ओ.पी. गिल रहेगे । कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि डाॅ. ललित वर्मा, अध्यक्ष, अमेरीकन कृषि अभियंता परिषद और डा. योषिसुके किशीडा, मुख्य सम्पादक ऐषीया,अफ्रीका और लेटिन अमेरीका में कृशि आधुनिकीकरण पत्रिका जापान होगे ।