पाठ्य पुस्तक ‘‘दि हाउण्ड ऑफ़ दि बास्करविल्स’’ का नाट्य मंचन

उदयपुर – एक नई शुरूआत और कुछ नया करने की चाह में सेंट एन्थोनी सी. सै. स्कूल ने नाट्यांश के सहयोग से किया पाठ्य पुस्तक ‘‘दि हाउण्ड ऑफ़ दि बास्करविल्स’’ का अंग्रेजी भाषा में नाट्य मंचन। यह नाट्य प्रस्तुति स्कूल परिसर में आज दिनांक 20.07.2013 को हुई।

The Hounds of Baskerville

यह पाठ्य पुस्तक ’’सर आर्थर कोनन डोयल द्वारा लिखित एक जासुसि उपन्यास हैं, जो विश्व प्रसिद्ध एवं काल्पनिक जासुस शरलोक होल्म्स की अनगीनत काहानियों में से एक हैं। सी.बी.एस.ई. के इस सत्र 2013-14 के 11वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में इस उपन्यास को सम्मिलित किया गया हैं।
यह उपन्यास सर चाल्र्स बास्करविल की रहस्यमयी मृत्यु के इर्दगिर्द घुमता हैं और अंत में इस हत्या के रहस्य को शरलोक होल्म्स और उनका दोस्त जाॅन वाटसन सुलझा देते हैं।
स्कूल के प्रिसिंपल विलियन डिसुजा ने बताया कि इस जासुसी उपन्यास को नाटक के रूप में प्रस्तुत करना एक कठिन कार्य था। परन्तु 40 दिन कि कार्यशाला और छात्र-छात्राओं ने अपने अथक प्रयासों और हिम्मत से यह काम कर दिखाया। इस कार्यशाला में स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

The Hounds of Baskerville
शरलोक होल्म्स के किरदार में विनित शर्मा, जाॅन वाटसन-गुलशन कटारिया, डाॅ. मोर्टिमर-अन्नु कुमारी, सर हेनरी बास्करविल-प्रणय फतावत एवं खलनायक की भुमिका में जैक स्टेप्लटन – श्लोक पिम्पलकर और हाउण्ड – शुभम शर्मा ने अपने किरदार में अपनी अभिनय की छाप छोड़ी। सहयोगी कलाकारों में नेहा पुरोहित, रविश कावड़ीया, प्रतिभा सिशोदिया, पुजा देवानी, नितेश दाईमा, मोहक आहुजा, अमनदिप सिंह, मुकुल तलरेजा ने अपने अभिनय का लोआ मनवाया। मंच पाश्र्व में बलवन्त चैधरी नितिश सिंह राठौड़, रजत सनाढ्य, चित्रलेखा शास्त्री, आयुशी खराड़ी एवं जिज्ञासा परमार ने सहयोग किया।
इस उपन्यास का नाट्य रूपान्तरण, संगीत, परिकल्पना एवं निर्देशन नाट्यांश द्वारा किया गया।

Natyansh : Visionary youth taking the lead to save environment

On the occasion of World Environment Day, street play was performed by Natyansh expressing their concern and grief for the countless trees that had been cut. The play was performed twice: first at Gulab Bagh near Gandhi statue and in evening at Lake Fatehsagar near Waterfall. The play was followed by activities like “Suggestion Tower”. Everyone participated with great enthusiasm in the activity.

Natya Ansh

Natya Ansh

Natya Ansh

Natya Ansh Natya Ansh Natya Ansh Natya Ansh

At the end of the event there was a oath taking ceremony in which people were gifted with plants.

We all are aware about Global Warming, a process that may lead to the end of our planet in the coming years. The play was performed as an attempt to spread awareness among citizens and realizing our responsibilities.

The play was enacted by Asfaq Noor Khan Pthan, Mohammad Rizwan, Devendra Suthar, Shubham Sharma, Neha Purohit, Shlok Pimpalkar, Nitesh khatri, Khushboo Khatri.

Special Thanks to: Dr.Girish Samdani, Abdul Mubin Pathan Khan, Parvat Singh Sisodiya, Vineet Sharma, and St. Anthony Sr. Sec. School.

st anthonys school udaipur

सेन्ट एन्थोनिज का वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न

st anthonys school udaipur

स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न हुआ। मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि कक्षा नर्सरी से 11वीं तक का खेलकूद दिवस में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सवर्ण, रजत, कास्य पदक प्रदान किये गयें इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. पास्कल डिसूज़ा (एडी. मेडिकल सुप्रिडेंट व एचओडी ड्रिमेटोलोजी इ.एस.आइ.सी हाॅस्पिटल देहली), विशिष्ट अतिथि अजीत जोनी, क्लाउड डिसूज़ा विनिशा जोशी, लीना शमार्, एन्जलीनो काॅरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक एल्बिन डिसूजा द्वारा की गई।

st anthonys udaipur

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न दौड़, आईटम रेस, पी.टी. व नृत्य सहित कुल 211 रेस का आयोजन हुआ। जिसमे कुल 633 पदक छात्र-छात्रओं द्वारा जीते गए। अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के विद्यालय में मानसिकता के साथ शारिरीक विकास भी होना जरूरी है। उन्होनें छात्र-छात्रओं को मेडल पहनाते समय बड़े खुश होते हुए और उनके परिचय लेने लगें। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथि द्वारा खेल दिवस की शुरूआत हेतु ध्वजा रोहण किया गया व कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य जे.सी. डिसूजा द्वारा किया गया।
धन्यवाद प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा दिया गया। जिन्होने कहा कि इस भव्य खेल दिवस के अवसर पर व उन सभी अध्यापकों व अभिभावको का धन्यवाद करते है जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमेशा आगे रहे है।
इनका हुआ सम्मान – नकद पुरस्कार में विकास साहू (5001/- पिछले सात वर्षों से शतरंज में दी गई सफलता हेतु), चैन सिंह बड़गुर्जर (5001/- राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मैडल), वरशांक शर्मा (2001/-),शिवान्शु पाण्डे(2501/-), युगांश शुक्ला(2501/-),निखिल यादव (2501/-),गोकुल जी. पिल्लई (2501/-),लक्ष्य अग्रवाल(1501/-) को मिला ।
प्रशस्ती-पत्र व स्मृति-चिन्ह चैन सिंह बड़गुर्जर, साहिल स्वामी, श्रैया चैधरी, दक्ष नागदा, देवांश नागदा, येराग्र पालीवाल, धरा तँवर, हर्षिता तँवर, कुणाल जैन, गौरांग शर्मा, प्रत्युष औदित्चय, स्नेह मनीष पिम्पलकर, श्रुति महेश पिम्पलकर, श्लोक सी. शर्मा, युगान्श शुक्ला, निखिल यादव, गोकुल जी. पिल्लई, शिवांशु पाण्डे, लक्ष्य अग्रवाल को मिला ।