उदयपुर, 12 मार्च 2013 ! सीटीएई के तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ’प्रयाग 2013’ के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. नरेन्द्र एस राठौड़ एवं छात्र संघ अध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण अभियांत्रिकी छात्र समुदाय अपनी विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में मशगूल है । तकनीकी ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में कुल 250 प्रतिभागियों ने उत्सुकता से भाग लिया एवं अपने ज्ञान कौशल का परिचय देते हुएहाजिर जवाबी से श्रोताओं, आयोजकों और निर्णायकों को आश्चर्य-चकित कर दिया । इसी प्रकार बाॅलीवुड की जानकारी से सम्बंधित मूवी मेनिया प्रतियोगिता में 120 अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने सिनेमा ज्ञान का प्रदर्शन किया । 

Prayaag-2013-CTAEPrayaag-2013-CTAEPrayaag-2013-CTAE

आज सम्पन्न होने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम ब्रिजमेकिंग में 90 से अधिक छात्रों ने अपनी अभिरूचि के अनुरूप विभिन्न प्रकार के पुलों का निर्माण किया जिनकी भार क्षमता का निर्णायकों ने आंकलन किया । छात्रों ने आशा के विपरित कम स्वभार की तुलना में कई गुना अधिक भार क्षमता वाले आईस्क्रीम स्टीक से बने अनेक प्रतिरूपों का सजीव प्रदर्शन किया । 50 से अधिक प्रतियोगियों ने मुख-चित्रण प्रतियोगिता में प्रकृति के बहुरंगी आयामों का चित्रण करते हुए अतुलनीय भारत, पर्यावरण सरंक्षण, शान्ति, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों का मुख चित्रण कर अचम्भित कर दिया ।
इसी प्रकार ट्रेजर हंट एवं गायन में 200 से अधिक छात्रों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी । तकनीकी पत्र वाचन में नई तकनीकियों को सचित्र सार सहित प्रदर्शित किया । कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रतियोगिता ’नीड फोर स्पीड’ एवं काउंटर स्ट्राइक में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया ।
डाॅ. हेमन्त मित्तल, सलाहकार सीएलएसयू एवं डाॅ मूर्तजाअली सलोदा, सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने बताया कि बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा एकल गायन, समूह गायन, पश्चिमी एकल नृत्य, पारम्परिक एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं यंत्र वादन एवं कोमेडी सर्कस के अन्तिम मुकाबलों के साथ ’प्रयाग 2013’ का समापन समारोह मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के रंगमंच में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *