सीटीएई के तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ’प्रयाग 2013’ के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. नरेन्द्र एस राठौड़ एवं छात्र संघ अध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि आज नुक्कड़ नाटक, रोबोटिक्स, ट्रेजर हंट, अंग्रेजी एवं हिन्दी वाद-विवाद, कोलाज, कम्प्यूटर कौशल से सम्बंधित सी-क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया ।

CTAE Tech Fest

नुक्कड़ नाटक में 6 दल, रोबोटिक्स में 12 दल, ट्रेजर हंट में 126 दल, अंग्रेजी एवं हिन्दी वाद-विवाद में 10-10, कोलाज में 76, सी-क्राफ्ट में 76 एवं रंगोली में 75 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
नुक्कड़ नाटक में प्रतियोगियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तो रोबोटिक्स में वैज्ञानिक तकनीकी की आश्चर्य-जनक प्रस्तुति ने सबकों अचरज में डाल दिया ।Tech Fest at CTAE UdaipurTech Fest at CTAE Udaipurइसी प्रकार ट्रेजर हंट में छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया । ट्रेजर हंट में भाग ले रहे 126 दलों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए प्रतिभागियों ने पूरा विश्वविद्यालय परिसर छान मारा एवं विभिन्न स्थानों पर छिपायंे हुए गूढ़ संकेतों की मदद से कम से कम समय में खजाने को खोज निकालने का प्रयास किया । हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ठ अभिव्यक्ति द्वारा मनोरंजक एवं अकाल्पनीय प्रस्तुतियाॅं दी ।
रंगोली प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक रंगों के संयोजनों से बने इन्द्रधनुषीय चित्रों ने सभी दर्शकों को आकर्षित किया ।
डा. हेमन्त मित्तल, सलाहकार सीएलएसयू एवं डा. मूर्तजाअली सलोदा, सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि काव्य पाठ, मुख चित्रण, मूवी मेनिया एवं प्रश्नोत्तरी कल के मुख्य आकर्षण होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *