उदयपुर, भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय उदयपुर के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव मयूरी के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सिंह झाला, जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर थें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अनिल जी मिश्रा, जनरल मैनेजर, जे.के. टायर कांकरोली व सेना मेडल प्राप्त कर्नल मधुर गोयल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डाॅ. महेन्द्रसिंह जी आगरिया ने की । इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के संयुक्त मंत्री श्री पद्म सिंह जी पाखण्ड, वित्तमंत्री श्री कृष्णसिंह जी कच्छेर,, कार्यकारिणी सदस्यगण, महाविद्यालय चैयरमैन प्रो. जीवन सिंह जी राणावत एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक डाॅ. निरंजन नारायण सिंह जी खोड उपस्थित थे।
समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का परम्परागत ढंग से संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. रेणु राठौड़ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संस्थान की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत करवाया । मुख्य अतिथि ने अपने उद््बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा तथा संस्थान की अनुशासनात्मक और नैतिक आचरण की परम्परा के निवर्हन की प्रशंसा करते हुए कुशल प्रबन्धन को सराहा । विशिष्ट अतिथियों ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। श्री अनिल जी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां कि प्रस्तुतियों को देखकर मुझे सुखद अनुभूति हो रही है और प्रस्तुतिया पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से पृथक भारतीय सांस्कृतिक धरोहर एवम परम्परा की जीवंत प्रदर्शन लगी। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने शैक्षणिक एवं सहशैक्षािक गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओ को पुरस्कृत भी किया
आज के कार्यक्रम में माईम, मोनो एक्टिंग, ट्रायों डांस, म्यूजिकल ड्रामा, सोलो सोंग गजल, रिजनल प्रोसेशन, ड््यूट डांस वेस्टर्न एण्ड फोक, की धुम रही, ट्रायो डांस मे तीन लडकियों द्वारा मिक्स सोंग पर इस वर्ष छात्राओं द्वारा नवीन प्रस्तुति को खुब सराहा गया। रिजनल प्रोसेशन में छात्राओ के क्षेत्रीय तीज त्योहारों की सवारीयों का प्रदर्शन अनुठी प्रस्तुति थी जिसने पांडाल मे उपस्थिति सभी दर्शको एवं अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया और ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों रंगों का त्यौहार होली का आगाज हो चुका है। आज का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा। फैशन शो की थीम एंजिल एण्ड डिमंस थी जिसमें छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्या प्रचारिणी सभा के मानद मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह जी आगरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आयोजन सचिव डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी एवं हिन्दी में क्रमशः डाॅ. अपर्णा शर्मा एवं डाॅ. अनिता राठौड़ के साथ दिक्षा अधिकारी, भार्वी पारिख, एवं नवनिधी राणावत ने किया ।