यूँ ही नहीं खिल जाते फूल चमन में कई बीजों को ज़िंदा दफ़न होना पड़ता है और
यूँ ही नहीं बनती ख़ूबसूरत रंगोली कई रंगों को एक होना पड़ता है
इन दोनो पंक्तियों को ज़िंदा किया कल शहर में हुए अपनी तरह के पहले सोशल मीडिया इवेंट ने जहाँ मंच / रंगमंच की दुनिया पर अलग अलग किरदार निभाने वाले सभी वरिष्ठ और मंझे हुए कलाकार एकत्रित हुए एक सोशल मीडिया प्लैट्फ़ॉर्म पर । मौक़ा था हर स्टेज आर्टिस्ट की ज़िंदगी पर बनी शॉर्ट फ़िल्म “स्टोरी ओफ ऐन आर्टिस्ट” के फ़ेस्बुक लॉंच का ।

शहर के मध्य कोर्ट चौराहा स्थित ख़ास तौर पर मंच कलाकारों की पहली पसंद माइक & मंच कैफ़े पर शहर के ही आर्टिस्ट हिमांशु { पूर्व रेडीओ जॉकी } द्वारा directed & अभिनीत फ़िल्म “स्टोरी ओफ ऐन आर्टिस्ट” में बताया गया की आज का एक कलाकार अपने दर्शकों की उम्मेदों पर खरा उतरने के लिए क्या क्या जतन करता है और उसे इन सबसे क्या मिलता है , अपने २ घंटे के शो को करने के लिए वो अपनी ज़िंदगी के कितने घंटे समर्पित करता है , ऊसके अपने ख़र्चे और जिम्मेदारियाँ है जिन्हें वो वहन करता है , वो सैनिक की तरह भले ही ज़िंदगी दाँव पर नहि लगाता पर ऊसके काम की वजह से कयी लोगों को ज़िंदगी फिर से जीने की तमन्ना ज़रूर जगाती है , अपने काम के प्रकार की वजह से वो भी छुट्टी या पारिवारिक समारोह का त्याग करता है , ख़ुद निराश हो फिर भी लोगों को आशा देता है , ख़ुशी देता है , दुनिया को दिखने वाली बाहरी चकाचौंध के पीछे कलाकार के समर्पण का बीज दबा होता है , आर्टिस्ट की ज़िंदगी के इनही पहलुओं को जाना सभी स्टेज आर्टिस्ट्स के फ़ैंज़ और उनके वर्चूअल फ़्रेंड्ज़ ने । प्रतिभा के अलग अलग मंच पर अपना किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों ने इस फ़िल्म से अपना सरोकार जताया और फ़िल्म की जमकर तारीफ़ करी । कला मंच की इस रंगोली को जिन कलाकारों के रंग से ख़ूबसूरती मिली वो थे ऐंकर और पूर्व रेडीओ जॉकी – हिमांशु, कॉरीआग्रफ़र – सुमित लेखारी , कवि अजातशत्रु , कमीडीयन – चिराग़ वाधवानी , सिंगर – अशोक गंधर्व एवं लता सोनी , DJ कवीश एवं DJ नीत , गिटारिस्ट – ऐकार्थ पुरोहित , फ़िटनेस मोडल वीन्दीप मेथानी , सीनेमेटोग्राफ़र विनोद बालचंदानी , एवं सूर्यप्रकाश सुहालका । MyAnchorHimanshu नामक Facebook पेज पर क़रीब एक घंटा चले सवाल जावाब और live चैट इंटरैक्शन के इस दौर का दर्शकों और कलाकरों दोनो ने जमकर मज़ा उठाया । इस कहानी को आप आज से यू ट्यूब पर “स्टोरी ओफ ऐन आर्टिस्ट” के नाम से ढूँढकर देख सकते हैं और प्रतिक्रिया कर सकते हैं ।