हर वर्ष की तरह रथयात्रा के सभी फोटो व आवश्यक जानकारी फेसबुक पर “जगन्नाथ रथ यात्रा उदयपुर” नाम के पेज पर उपलब्ध रहेगी । फेसबुक के माध्यम से 15 हज़ार लोगो को ठाकुर जी की रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया जा चूका है। 9 जुलाई तक 30 हज़ार लोगो को आमंत्रित करने का लक्ष्य है ।इस बार ख़ास रथयात्रा के लिए विडियो Timeline बनायीं जाएगी। तथा पूरी यथ यात्रा का विडियो कवरेज उदयपुर के ऑनलाइन चैनल माय सिटी माय एंगलपर उपलब्ध रहेगा, जिससे की जो लोग रथयात्रा में किसी कारणवश नही आ सके व जो लोग बहार रहते है वो घर बेठे उदयपुर की रथयात्रा का कभी भी आनंद ले सकते है।