उत्तराखण्ड त्रासदी : राहत सामग्री लेकर फिर जायेगा नारायण सेवा संस्थान का दल

उदयपुर, 5 जुलाई। नारायण सेवा संस्थान की ओर से संस्थान संस्थापक श्री कैलाश मानव के निर्देश पर उत्तराखण्ड (केदारनाथ) भेजा गया राहत दल हाल ही उदयपुर लौटा। यह दल एक-दो दिन में आवश्यक खाद्यान्न सामग्री लेकर पुनः देहरादून-उत्तरकांशी रवाना होगा। जहां पीडि़तों के लिए राहत शिविर लगे हुए है। दल में शामिल प्रफुल्ल व्यास, विनोद चैबीसा, पंकज दाधिच व श्री पाश्र्वनाथ पशु-पक्षी मानव सेवा संस्थान के अरविन्द साण्डेरा जैन ने बताया कि संस्थान की ओर से राहत शिविरों में बर्तन व खाद्य सामग्री वितरित की गई उन्होंने बताया कि उत्तरकांशी व देहरादून में विभिन्न राज्यों व संस्थाओं की ओर से राहत शिविर लगाये गये है। जहां दल ने अनुभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली और उसी मुताबिक आवश्यक सामग्री लेकर दल पुनः उत्तराखण्ड जायेगा।

Narayan Seva Helping Victims

संस्थान अध्यक्ष डाॅ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि यह दल राहत एवं बचाव कार्य के चलते वही रहेगा और आवश्यक सामग्री का वितरण करेंगा।

(प्रशान्त अग्रवाल)
अध्यक्ष