उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद को एमएफआई अवार्ड

उदयपुर । दैनिक भास्कर उदयपुर संस्करण के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को राष्ट्रीय एमएफआई अवार्ड से नवाजा गया है। 23 दिसंबर को मुबंई के नेशनल स्पोट्स क्लब ऑफ इंडिया के एंपरर हॉल में हुए समारोह में केन्_द्रीय मंत्री वयालार रवि व सुप्रसिद्घ फोटो जर्नलिस्ट पद्मश्री रघु राय ने ये सम्मान प्रदान किया।

Award Winning Picture of female foeticide by Tara Chand
Award Winning Picture of female foeticide by Tara Chand

Tara Chand - MFI Award

 

2012 में उदयपुर के बेडवास के पास एक कुए में पडे भ्रूण के मार्मिक फोटो पर पुरस्कार स्वरुप ट्राफी और 3 हजार नकद प्रदान किए। इस फोटो को जनरल न्यूज कैटेगरी में द्वितीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में देश के 338 फोटो जर्नलिस्ट ने भाग लिया, जिनमे 8 हजार एंट्रिया आई।

CONGRATULATIONS TARA JI