रूह को छू गया – जीने दो । माय सिटी माय एंगल पर हुआ रिलीज़

उदयपुर। लेकसिटी के युवाओं ने बाल मजदूरी को रोकने समाज में जागरूकता के संदेश को लेकर शुक्रवार को ’जीने दो’ ऑनलाइन गीत की लॉन्चिंग की गई। शुक्रवार को होटल रॉयल इन में गीत की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन लॉन्चिंग जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने की।

 

जिला कलेक्टर ने इस के प्रस्तुतिकरण को देख इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस गीत की स्क्रीनिंग शहर के सभी सरकारी विद्यालयों में एवं संबंधित विभागों में भी इसका प्रस्तुतिकरण किया जाए। रूह बैण्ड के बैनर तले  बने इस गीत को शहर के युवा गीतकार अशोक गंधर्व, हर्ष पालीवाल, प्रियांश पालीवाल ने अपनी आवाज दी है।

10933820_849268031783103_6881801593627649491_n

10945628_849268058449767_6639293305407558561_n

गीत का निर्देशन सुभस्तु दक्ष पाण्डे ने किया। सिनेमेटोग्राफी निखिल ज्यानी ने की। इसके अलावा यश शर्मा द्वारा इसका ’माई सिटी माई एंगल’ चैनल पर देशवासियों को उपलब्ध कराया जाएगा। गीत के माध्यम से युवा गीतकारों ने एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की जिसमें बताया गया कि बच्चों की उम्र शिक्षा एवं खेल के लिए होती है। उन्हें इस उम्र में रोजगार नहीं कर शिक्षित होकर आगे बढ़ना चाहिए।

Peace Ralley in Udaipur – Sarva Dharma Maitri Sangh

Sarva Dharma Maitri Sangh organized peace rally in Udaipur on 18th December. It began at 3.30 at Maitri Sadan, Patel circle and proceeded through Udaipole, Surajpole, Dhelhi Gate, Hatipole, Chetak, Bank Tirah and ended at 7.30pm at Our Lady of Fatima Cathedral, Udaipur. Before starting everyone enjoyed a rocking performance by ROOH Band.

Peace Ralley

ROOH Music band of udaipur

Rooh Band of Udaipur performed in Ralley.

            Mayor Rajni Dangi at Peace Ralley

Mayor Rajni Dangi at Peace Ralley