आज दिनांक 6 सितम्बर 2015 को अजमेर मे सम्पन्न हुए | राजस्थान बॉक्सिंग संघ के चुनाव मे आगामी 4 वर्षो (2015 से 2019) दिनांक 6/09/15 को होटल दाता इन ,अजमेर मे सम्पन्न हुए | चुनाव अधिकारी श्री मनोहर सिंह ने बताया कि राजस्थान बॉक्सिंग संघ के चुनाव मे बॉक्सिंग इंडिया के सचिव पर्यवेक्षक श्री राकेश ठाकरान , राजस्थान ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक श्री गोविन्द नारायण शर्मा और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के पर्यवेक्षक श्री अभिमन्यु चोधरी कि उपस्थिति मे उकता चुनाव हुए | अध्यक्ष पद के लिए दलपत सिंह आर्य व फतह सिंह राठोड़ के मध्य मतदान हुआ , जिसमे दलपत सिंह आर्य को 4 मत व फतह सिंह राठोड़ को 16 मत प्राप्त हुए|
राजस्थान में गांवों और स्कूल स्तर पर बॉक्सिंग का स्तर काफी कमजोर है। राज्य संघ की नई कार्यकारिणी का यह प्रयास रहेगा कि प्रदेश के सभी गांवों और स्कूलों में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू हो ताकि ग्रास रूट पर बॉक्सिंग की प्रतिभाएं सामने सकें। यह कहना है पहली बार राजस्थान बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष चुने गए उदयपुर जिला संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ का। उल्लेखनीय है कि फतह सिंह ने लगातार दो बार अध्यक्ष रहे दलपतसिंह को शिकस्त दी। इससे पहले सिंह पांच साल पहले राज्य संघ में उपाध्यक्ष रह चुके हैं। भारतीय बॉक्सिंग संघ के सचिव से प्रदेश में नेशनल बॉक्सिंग कराने का आग्रह किया है, संभवत जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता उदयपुर में कराई जाएगी।शिग्र ही राज्य सरकार से राज्य के मुख्य केन्द्रों पर बॉक्सिंग रिंग लगाने कि मांग भी कि जाएगी जिससे प्रदेश मे बॉक्सिंग को आगे बढाया जा सके और बेहतर बॉक्सर तैयार किये जा सके |