Categories
News

भवन निर्माण की अनुमति अब ले सकतें हैं ऑनलाइन

नगर निगम भवन निर्माण अनुमति समिति की हाल ही में हुई बैठक में तय हुआ कि अब भवन निर्माण की अनुमति ऑनलाइन ही मिल जाएगी और यह अनुमति एक माह में दे दी जाएगी। नगर निगम जाना अब नहीं है अनिवार्य।

अबतक ऑनलाइन आवेदन के बाद भी निगम जाकर अनुमति लेनी हाेती थी। पर अब यह प्रक्रिया सरल कर दी जाएगी।

बैठक में यह भी तय हुआ कि जाे भी बिना अनुमति भवन निर्माण कराएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब 21 दिन में बिना माैका निरीक्षण भी भवन निर्माण काे लेकर म्यूटेशन जारी किया जा सकेगा। पहले इस अवधि में माैका निरीक्षण जरूरी हाेता था।

वहीं लाेगाें की सुविधा काे देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब हर माह में दाे बार बैठक हाेगी ताकि हर 15 दिन में फाइलाें का निस्तारण किया जा सके। भवन निर्माण की अनुमति हर हाल में एक माह में दे दी जाएगी।

समिति अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टांक के निर्देश पर हुई बैठक में तय किया गया कि भवन निर्माण अनुमति देने की प्रक्रिया सरल हो।

Source: DainikBhaskar.com