Categories
News

Corona cases in Udaipur reaches 20

The city has been recording an increasing number of positive cases again in the last 2 days. After the 30-year-old home guard was tested positive for COVID 19 in the late-night hours yesterday, 4 other contacts of the infected have tested positive taking the total number of corona infected cases in Udaipur to 20.

The 4 close contacts who tested positive include the primary infected’s mother, wife, cousin and neighbour.

The home guard, his father and the other 11 members of the family were admitted in the MB Hospital immediately after the home guard’s report came positive.

All the patient are residents of Kanji Ka Hata, near Kalaji Goraji in Udaipur. The case has raised an alarm in the Home Guard and Police department. Police and the health department officials are on their toes following up on the 20 positive cases in Udaipur.

Udaipur Administration has imposed curfew in Surajpol area.

Categories
News

उदयपुर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

उदयपुर के सवीना इलाके में किराना दूकान चलाने वाली महिला के पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की पुष्टि होते ही उदयपुर प्रशासन ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर 100 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार कर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।

चूँकि यह महिला नियमित किराणा की दुकान संचालित कर रही थी जिसके चलते क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा मंडराने लग गया है इसलिए प्रशासन ने 5 किमी के दायरे में आने वाले घरो में भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

सवीना में शिल्पनगर स्थित भगवान किराणा स्टोर चलाने वाली महिला के पति, उसकी दो बेटियां, महिला की सास और महिला की बहन भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है।

प्रशासन ने लोगों से तथा संपर्क में आये सभी परिजनों से अपील की है की पॉजिटिव पाए गए मरीज़ो के सम्पर्क में आए सभी लोग आगे आकर खुद अपनी जाँच करवाए जिससे संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके।

प्रशासन ने कहा है की सभी लोग सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के मोबाईल नंबर +91-9116003775 पर व्हाट्सऍप मेसेज कर संक्रमितों से अपने संपर्क में आने की जानकारी दे सकतें है जिसके बाद चिकित्सा विभाग स्वयं उनसे सम्पर्क कर जांच करवाएगा।