Categories
News

RNT मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई MBBS की 50 सीटें

  • कुल 1100 की संख्या के साथ उदयपुर में राज्य की सर्वाधिक सीटें।

राज्य के MMBS एस्पिरेंट्स के लिए एक अच्छी खबर!

नेशनल मेडिकल कमीशन के सेक्रेट्री डाॅ. आरके वत्स ने उदयपुर के RNT मेडिकल कॉलेज को 50 अधिक सीटों की अनुमति के आदेश जारी कर दिए है। इसी के साथ उदयपुर के RNT मेडिकल कॉलेज में MMBS की कुल 250 सीटें हो गई हैं। इन सीटों पर 2020-21 के इसी सेशन के लिए एडमिशन होंगे।

RNT में MBBS की 250 सीटों को मिलकर उदयपुर में MMBS की कुल 1100 सीटें हो गई हैं जो की राज्य में सर्वाधिक है। अब से हर हर वर्ष शहर से 1100 चिकित्सक तैयार होंगे।

इससे पहले सरकारी कॉलेजों में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज और जोधपुर के एनएस मेडिकल कॉलेज में ही 250-250 सीटें थी।

इसके अलावा नेशनल मेडिकल कमीशन (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने अजमेर में 50 और बाड़मेर में भी 30 सीटें बढ़ाई हैं। वहीं सीकर में नया मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है जिसमें 100 सीटें होंगी।

कमीशन के पहले इंस्पेक्शन में RNT की फैकल्टी और अस्पतालों के प्रबंधन का 56 साल पुराना ढांचा 250 सीटों के मापदंडों पर खरा नहीं उतरा था।

उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने फैकल्टी-इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत किया। लॉकडाउन के दौरान हुए दूसरे ऑनलाइन इंपेक्शन में RNT मेडिकल कॉलेज पास हो गया और उसे 250 सीटों की अनुमति मिल गई।