Categories
News

Monsoon Update: मानसी वाकल लबालब, छलकने के लिए तैयार जयसमंद

  • मानसी वाकल बांध हुआ लबालब। जल विभाग मंगलवार को खोल सकता है गेट।
  • जयसमंद छलकने के लिए तैयार। 10 cm पानी की है जरूरत।
  • मदार के दाेनाें तालाब पर लगातार चल रही है चादर। फतहसागर में बनी हुई है आवक।
  • उदयसागर से वल्लभनगर मेंं प्रवाह जारी।

मादड़ी बांध के ओवरफ्लाे हाेेने से पिछले कई दिनाें से पानी की आवक बनी हुई है जिससे जिले का मानसी वाकल बांध लबालब हाे गया है। जलदाय विभाग ने मंगलवार को इसके गेट खोलने की तैयारी कर ली है। गेट को दो या तीन इंच ही खोला जायेगा जिससे पानी बहके गुजरात नहीं पहुंचे और क्षेत्र में नदी का पेटा तर हो जाए। हालांकि अब कैचमेंट में तेज बारिश होने पर बांध के गेट ज्यादा खोलने की स्थिति बनेगी तब यह पानी गुजरात पहुंचना तय है।

इधर जिले की सबसे बड़ी झील जयसमंद भी छलकने काे आतुर है, इसे पूरा भरने के लिए सिर्फ 10 cm पानी की और जरूरत है। इसके अलावा वल्लभनगर बांध भी करीब दाे फीट ही खाली रह गया है। इसके छलकते ही मावली क्षेत्र के बड़गांव बांध में आवक शुरू हाे सकेगी।

कैचमेंट में तेज बारिश से मोरवानिया नदी से आवक बढ़ने पर बड़ी तालाब का गेज 32 फीट के मुकाबले 29 फीट 4 इंच हाे गया है। मदार के दाेनाें तालाब पर चादर चलने का सिलसिला जारी है जिससे फतहसागर में आवक बनी हुई है।