Categories
News

उदयपुर के नए एसपी होंगे मनोज कुमार चौधरी

राज्य के कार्मिक विभाग के द्वारा शनिवार देर रात जारी तबादला सूची में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए। नए आदेश के मुताबिक उदयपुर एसपी डॉ. राजीव प्रचार को एसीबी ब्यूरो, जयपुर में तबादला कर आईपीएस मनोज कुमार चौधरी को उदयपुर एसपी की कमान सौंपी गई हैं। मनोज कुमार चौधरी उदयपुर में सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इनकी प्राथमिकता आपराधिक तत्वों पर अंकुश और हर तरह के अवैध गतिविधिओं पर लगाम लगाना है।

Image Source: Twitter-ANI

इससे पहले मनोज कुमार चौधरी चितौड़गढ़ और राजसमंद में एसपी रह चुके हैं। वर्तमान में वह एसपी सीआईडी सीबी जयपुर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। वे जयपुर में DCP नॉर्थ और साउथ की कमान भी संभाल चुके हैं। उदयपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजीव पचार का उदयपुर में करीब 10 माह का कार्यकाल रहा।

इसी प्रकार आदेशों के अनुसार अलोक कुमार वशिष्ठ को महानिरीक्षक जेल जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस रेल्वेज़ जयपुर में, मनीष अग्रवाल-II को उप निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से तबादला कर जयपुर ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। जयपुर ग्रामीण के वर्तमान एसपी शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। डॉ. अमृता दुहान को पुलिस उपायुक्त (क्राइम) जयपुर से तबादला कर प्रतापगढ़ जिले का एसपी बनाया गया है और प्रतापगढ़ जिले के वर्तमान एसपी आदर्श सिद्धू को भीलवाड़ा जिले के एसपी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।

Categories
News

Udaipur’s new SP – Kunwar Rashtradeep

Rajendra Prasad Goyal, current SP of Udaipur, has been replaced by the new Superintendent of Police, Kunwar Rashtradeep. The orders were released late last night by the State Government.

Before the forthcoming assembly elections, transfer orders of 75 officers across the state were released by the Rajasthan Government. After which, Kunwar Rashtradeep has been appointed as the new Superintendent of Police, Udaipur. Rajendra Prasad Goyal, the current SP of Udaipur, is transferred as the SP, Crime Branch in Jaipur.

Before this, Kunwar Rashtradeep was serving as the DCP (Deputy Commissioner of Police) in Jaipur. In the advisory of the election commission, it has been mentioned that people who have spent a long time at one location should be transferred. IPS officers’ posting of batch 201 was also awaiting, hence the move was mandatory. In the same concern, Rajendra Prasad Goyal has been serving as the SP of Udaipur for 3 years now.