Categories
News

राजस्थान आने वालों को अब नहीं लेना होगा पास

राजस्थान की सीमाओं पर यातायात्र नियंत्रण के लिए लगाई गई पाबंदी मंगलवार से समाप्त कर दी गई। अब राज्य से बाहर जाने और आने के लिए पास या एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि सीमा पर आते-जाते वक्त सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जाएगी।

राजस्थान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी नए आदेश के अंतर्गत अब राज्य से बाहर जाने और आने के लिए पास या एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। चेकपोस्ट पहले की तरह ही लगे रहेंगे जिससे सभी की स्क्रीनिंग हो सके।

उल्लेखनीय है कोरोना के बढ़ते केसेज़ को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 10 जून से 16 जून तक राजस्थान की सीमा पर यातायात नियंत्रण करने के लिए संशोधित आदेश जारी किए थे जिसमें दूसरे राज्यों में जाने वालों को पास लेना अनिवार्य कर दिया गया था। पूर्व में जारी किये आदेश के तहत राज्य में आने वाले लोगों को निर्धारित सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही थी। इसके अलावा सड़क मार्ग से आने वाले लोगों की चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग कर पहचान पत्र भी चैक किए जा रहे थे।