Categories
More

सगस जी के 402वें जन्मदिन पर आइये उनके चमत्कारों पर कुछ बातें करे

हर वर्ष श्रावण के शुक्ल पक्ष में सगस जी बावजी का जन्मदिन पूरे मेवाड़ में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। उदयपुर में सभी सगस जी के मंदिरों के बाहर इस दिन काफी भीड़ रहती है। आखिरकार सभी भक्त सगस जी के दर्शन के एक पल के लिए पूरा दिन इंतज़ार करने के लिए तैयार जो रहते है। इसी अवसर पर हमने सगस जी के बारे में कुछ और बातें जानने के लिए महंत मिट्ठालाल चित्तौड़ा से बात की।

86 वर्षीय महंत मिट्ठालाल चित्तौड़ा वह युवक है जिन्होंने सगस जी की मूर्ती को अपने घर में ही एक छोटे से मंदिर के रूप में आश्रय दे रखा है। 40 साल पुराने इस मंदिर से भी काफी रोचक कहानी जुड़ी हुई है। दरअसल इस मंदिर की शुरुआत सिटी पैलेस में महज़ एक तस्वीर के रूप में हुई थी। उस समय हर एक व्यक्ति का पैलेस में आकर सगस जी के दर्शन करना संभव नहीं था। इस कारण मिट्ठालाल जी के पिताजी को ये सुझाव पहली बार सूझा और तब ही उन्होंने बावजी की तस्वीर को अपने घर में विराजमान किया।

सगस जी के बारे में कुछ और कहानियाँ पढने के लिए यहाँ क्लिक करें यहाँ

उस दिन को आज 40 साल हो चुके है और दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही चली आ रही है। श्रद्धालुओं की बात करें तो सगस जी ने अपने दर्शन के लिए ना केवल उदयपुरवासियों को बल्कि कई विदेशियों को भी बुलाया है। इसी वजह से मंदिर का उल्लेख कई विदेशी पुस्तकों में भी है। यह मंदिर अब इतना प्रसिद्द हो चुका है की कई राजनेताओं जैसे गुलाबचंद जी कटारिया, किरण महेश्वरी, गिरिजा व्यास, आदि का पधारना भी हुआ है यहाँ। हर रविवार को यहाँ प्रशादी होती है जो करवाने लिए लोग स्वेच्छा से बुकिंग करवा देते है। चौंकाने वाली बात यह है की वर्ष 2020 तक की बुकिंग लोगों ने अभी से ही करवा रखी है।

सगस जी का हर रविवार काफी सुन्दर श्रृंगार होता है जिसमें अलग अलग वस्तुओं का इस्तेमाल होता है जैसे सोना, बादले, केसर, चाँदी, हल्दी आदि। इतना ही नहीं बल्कि अलग अलग त्योहारों पर भी उत्सव सम्बन्धी श्रृंगार होता है जैसे हरियाली अमावस्या पर हरे रंग का श्रृंगार तो प्रताप जयंती पर युद्ध के मैदान जैसा श्रृंगार।

सगस जी के कुछ चमत्कारों की कहानी भक्तों की ज़बानी

  • सुशील चित्तौड़ा, जो की मिट्ठालाल जी के पुत्र है, उन्होंने अपनी कहानी हमारे साथ साँझा की। उन्होंने बताया की बहुत 17-18 साल तक कोशिश करने के बाद भी उन्हें पुत्र का सुख नही मिल पा रहा था। करीब 80 डॉक्टरों और दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहरों के होस्पिटलों का दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी उन्हें कोई परिणाम नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने अपना दुःख सगस जी के सामने रखा और 1 ही साल में उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हो गई।
  • अमित कोठारी, जो की सगस जी के एक भक्त हैं, ने अपनी कहानी बताई। वे कुछ समय पहले कार में कहीं जा रहे थे। उनकी कार की रफ़्तार थोड़ी तेज़ ही थी। अचानक उन्हें सगस जी, जो की नाग योनी में दिखाई देते है, दिखाई दिए और उन्होंने अपनी कार की रफ़्तार कम कर दी। एक और कार उन्हें ओवरटेक करते हुए आगे निकली और कुछ ही दूरी पर उस कार का एक्सीडेंट हो गया। अमित जी कहते है की ये बावजी ही थे जिन्होनें उनकी जान बचाई।
  • वही विभूति भटनागर ने कहा की शादी की बाद उनके पति की कम इनकम के बावजूद उन्होंने एक घर खरीदा लेकिन घर में काफी परेशानी होने के कारण उन्हें वह कम पैसों में बेचना पड़ा। अब इसके बाद उन्हें रेंट पर रहना पड़ रहा था और पैसों की कमी के कारण घर चलाने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। बावजी से अपनी परेशानी बताने पर उनकी एक चौकी में उन्होंने कहा की आने वाले 3 महीनों में तुम्हारे पास अपना एक घर होगा। 3 महीनें पूरे होने में केवल 4 ही दिन बाकी थे और विभूति की काफी समय से अटकी हुई लोन की अर्जी सेंक्शन हो गई और उनकें घर का काम चल पड़ा।

और भी ऐसी कई कहानियां हमें चित्तौड़ा परिवार से और सगस जी के भक्तों से सुनने को मिली और यकीन मानिए जितना ताज्जुब आपको हो रहा है इन कहानियों को सुन के उतना ही हमें भी हुआ लेकिन कहते है की श्रद्धा और सच्चे मन से मांगी हुई हर इच्छा पूरी हो ही जाती है।

सगस जी के इस जन्मोत्सव पर आप भी जाये और उनके दर्शन के लाभ लें। यूं तो सगस जी के मंदिर उदयपुर के कई कोनों में आपको देखने को मिल जाएँगे लेकिन प्रमुख मंदिर इन स्थानों में है – सर्वऋतू विलास, गुलाबबाग, मंडी की नाल, पिछोली, कंवरपदा, मदन पोल, और कुम्हारों का भट्टा।

Categories
Places to Visit

Famous Temples In and Around Udaipur

Most of us are unaware that Udaipur is also famous for its temples. These temples are visited by several thousand tourists every year. Many tourists visit these temples regularly. The vibrant and marvelous historical background of Mewar region reveals that many of these temples were built by the emperors of Mewar dynasty. Throughout the history; the emperors of Mewar had showcased a blend of courage and spirituality. These are few famous temples of Udaipur and their small stories behind their construction.

#1 Bohra Ganesh Temple

Bohra Ganesh Ji

Bohra Ganesh Ji a very old and famous temple of Udaipur is situated near Mohanlal Sukhadia University. A standing statue of Shri Ganesh Ji has been established which bestow blessings to hundreds of devotees visiting every day. In India it is a custom to worship Lord Ganesh whenever something new is started like new business, new asset or starting a new relationship. Wednesday is considered as the special day to worship Lord Ganesha. Thousands of devotees visit Bohra Ganesh Ji temple to offer Prayer and Prasad (Sweets) to Shri Ganesh Ji. Without his worship no holy work is considered to be complete.

 

#2 Karni Mata Temple

Karni Mata

Karni Mata Temple is situated at Machhla Hills and surrounded by the bliss of the nature. Being situated at height, people can enjoy the panoramic view of Lake Pichhola, Dudh Talai and Sajjangarh. The sunset could be enjoyed in the evening from the sunset point built beside the temple. The temple could be reached through the rope way that starts from Dudh Talai or through stairs that starts from Deendayal Upadhyay Park. Maharana Karan Singh made residence at Machhla Magra between 1620 and 1628. During this time the temple was built. For a long time it remained as a deserted place and in 1997 Manshapurna Karni Mata Development Committee renovated it.

 

#3 Ekling Ji Temple

Ekling Ji temple is situated 22 kilometers far from Udaipur. It is said that the forefathers of Bappa Rawal ruled the Mewar dynasty. They had enmity with the Mauryas. The Mauryas wanted to kill their family. His mother escaped and came to a place known as Kailashpuri. Bappa started grazing herd of cows. One day he noticed that a cow entered into the dense bushes and at a lonely place and started shredding milk. The place was later recognized as shivalingam and after that Ekling ji temple was built by Bappa Rawal.

 

#4 Jagdish Temple

Jagdish Mandir

Jagdish Temple was built by Maharana Jagat Singh of Udaipur. Maharana Jagat Singh had deep devotion in Lord Jaganath Puri of Orissa. He used to visit Jagan Nath temple in every annual rath yatra. At one occasion he could not reached at the rath yatra on time and he had to halt in the midst of his journey. Maharana got disappointed a lot that he could not attend the rath yatra. When re reached there he had a dream in which the Lord told him that there is no need to travel such long distance and he could made a temple in his city itself. After returning Udaipur he started the construction of the temple.

 

#5 Neemach Mata

Neemach Mata

Neemach Mata is a famous temple in Udaipur and it is situated at a small hill top near Fateh Sagar Lake. According to the residents here this temple is also considered as Vaishno Devi of Udaipur. The name Neemach Mata came due to its origin, which is under a Neem tree. People here believe that those who come here regularly and offer their worship never get any skin ailments due to the strong spiritual spirit of the neem tree. Several pilgrims and tourists visit the Neemach Mata temple every year.

 

#6 Shrinath Ji Temple

Shriji

Shrinath Ji temple is situated at Nathdwara, which is around 50 kilometers from Udaipur city and it is also termed as the gateway to lord Shrinath Ji. The temple was built in 17th century and owes a great story behind it. It is said that an idol of Lord Krishna was transferred to a distant and safer place from Vrindavan. There were chances of its destruction of the idol by the Mughal Emperor Aurangzeb. When the idol reached this placed the bull cart stuck in deep mud and could not moved further. The priest accompanying the idol thought it as the right place and therefore Shrinath Ji temple was built in Nathdwara. The spirituality of the temple is so strong that from the poorest to richest person in the world including celebrities & stars visit Shrinath Ji temple for darshans and manoraths.

 

#7 Ambamata Temple

Amba Mata Ji

The Ambamata Temple deserves the fame as it is one of the main temple of Udaipur. The temple too has a fascinating story behind its construction. It is been said that the erstwhile Maharana of Udaipur Maharana Raj Singh had severe eye problem that did not recovered after treatment. Someone suggested Maharana Raj Singh to have darshan of Amba Mata in Gujarat. At the night before the departure for his journey he had a dream of Goddesses that told him to construct the temple in Udaipur. Next day Maharana visited the place where he found the statue of Ambamata and started the construction of the temple and his ailment also recovered very soon.

 

#8 Sagasji Bavji Temple

Sagas Ji Bavji

Sagasji Bavji temple is situated at Sarvaritu Vilas. Sagasji Bavji is worshiped as a symbol of bravery as people say that he never lost a war in his life. Sagasji was son of Maharaj Raj Singh. When Sagasji lost his life his wife Maharani Kunwariprada became a sati. Every year Sagasji’s birthday is celebrated with full glory and fervor. Thousands of devotees wait in long queues to have a glimpse of Sagasji Maharaj. There is a large idol of Ganesh Ji that catches eye of devotees visiting the temple. On his birthday the temple remains open for 24 hours for few days. The occasion is celebrated with night jagrans and the crowd enjoys with full enthusiasm and vigor.

 

#9 Mahalaxmi Temple

Mahalakshmi TempleThe Mahalaxmi Temple is situated at Bhattiyani Chohatta and it was named after Bhati Rani who developed this area. It is said that the temple was built by Maharana Shambhu Singh who fought a battle and brought idols of Mahalaxmi, Rishabhdev and Sundar Vinayak. Mahalaxmi is considered Goddess of wealth and prosperity and worshipped by everyone. The birthday of Mahalaxmi is celebrated every year with fervor and passion. Devotees visits temple and wait in long queues to offer their prayers and Prasad. On the day of Deepawali the temple opens at 5.30 am with the Mangla Aarti. His highness Shri Arvind Singh Mewar visits the temple every Diwali to offer prayers on the occasion of the holy festival of lights.

 

#10 Mahakaleshwar Temple

Mahakaleshwara Temple

The marvelous Mahakaleshwar Temple is situated at the bank of Fatehsagar Lake opposite Panna Vilas surrounded by the lush green Aravali Hills. The temple is spread around 3.5 acres of land and great saints like Guru Gorakhnath, the dignified devotee of Lord Shiva, has worshipped here. The devotees have strong faith in Lord Shiva and every day huge number of devotees visits temple to have a glimpse of Mahakaleshwar. The temple opens at 5.30 am with the first prayer and the last prayer takes place at 10.30 pm and the prayers are attended by hundreds of devotees. On special occasions the Rudrabhishek is also performed here by the temple priests.

 

#11 Rishabh Dev Ji

Shri Rishabh Dev Digambar Jain Atishay Kshetra is situated at Dhulev village at Udaipur. The place became famous as Rishabh Dev due to the miracles of Bhagwan Adinath (Rishabh Dev). This is also known as Kesariya Ji because there is a tradition of worshipping the idol with Kesar (Saffron). The idol having black color is also known as Kalia Baba and the local people call it by this name. The place is surrounded by the magnificent Aravali Mountain Range. The idol established here is very ancient as it even does not provide any information at the base. It is also said that this idol was worshipped by Acharya Vidyanand in 9th century. Few ancient petro graphs were also found here that reveals that this Khetra was renovated from time to time.

 

#12 Old Shrinath Ji Temple Ghasiyar

It is called as the Old Shrinath Ji Temple and it holds very long history behind construction of this temple. Shrinath Ji temple was made in Nathdwara and Shrinath Ji were well settled in Nathdwara temple. Soon Nathdwara faced attack from Scindia army. Having seen the glory and beautiful architecture of Nathdwara he threatened and asked for 3 Lacs gold coins as ransom. The Maharana of Udaipur being heard this soon made the arrangements to move Shrinath Ji to Udaipur. While Shrinath Ji moved to Udaipur a similar replica of Udaipur haveli was started building at a place called Ghasiyar. The scenic place was situated in midst of Gokunda Mountains. After keeping Shrinath Ji to Ghasiyar after some time they were again moved to Nathdwara. And this way the place Ghasiyar became famous as the Shrinath Ji temple.

——

This is just a general list of temples suggested by People.

You can suggest us more temples by Commenting Below. 

Categories
More

लोकदेवता सगसजी – Local Deity Sagas Ji

सगसजी – Sagas Ji

sagas ji bawji udaipur

मेवाड़ – महाराणा राजसिंह (1652-1680) बड़े पराक्रमी, काव्य- रसिक और गुणीजनों के कद्रदान थे साथ ही बड़े खूखार, क्राधी तथा कठोर हृदय के भी थे। इनका जन्म 24 सितम्बर, 1629 को हुआ। इन्होंने कुल 51 वर्श की उम्र पाई। इनके आश्रय में राजप्रषस्ति, राजरत्नाकर, राजविलास एवं राजप्रकाष जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखे गये।

राजसमंद जैसी बड़ी कलापूर्ण एवं विषाल झील का निर्माण कराने का श्रेय भी इन्ही महाराणा को है। इसकी पाल पर, पच्चीस षिलाओं पर राज – प्रषस्ति महाकाव्य उत्कीर्ण है। 24 सर्ग तथा 1106 ष्लोकों पर वाला यह देष का सबसे बड़ा काव्य-ग्रंथ है।
महाराणा राजसिंह ने मेवाड़ पर चढ़ आई, बादषाह औरंगजेब की सेना का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया और उसे तितर-बितर कर बुरी तरह खदेड़दी। इनके तीन पुत्र हुए। सबसे बड़े सुल्तानसिंह, फिर सगतसिंह और सबसे छोटे सरदारसिंह। इनके कुल आठ रानियां थी। सबसे छोटी विचित्रकुंवर थी। यह बीकानेर राजपरिचारकी थी।

विचित्र कुंवर बहुत सुन्दर थी। महाराणा राजसिंह ने उनके सौंदर्य की चर्चा सुनी हुई थी। अतः महाराणा द्वारा विचित्र कुंवर से षादी का प्रस्ताव भिजवाया गया। महाराणा ने प्रस्ताव अपने लिए भिवाया था किन्तु बीकानेर वाले इसे कुंवर सरदार सिंह से विवाह काप्रस्ताव समझते रहे कारण कि विचित्र कुंवर उम्र में बहुत छोटी थी। सरदारसिंह उससे मात्र तीन वर्श बड़े थे।

विवाहपरान्त विचित्र कुंवर और सरदारसिंह का सम्बन्ध माॅं – बेटे के रुप में प्रगाढ़ होता गया। अधिकांष समय दोनों का साथ- साथ व्यतीत होता। साथ – साथ भोजन करते, चैपड़ पासा खेलते और मनोविनोद करते। इससे अन्य को ईश्र्या होने लगी, फलस्वरुप महलों में उनके खिलाफ छल, प्रपंच एवं धोखा, शड़यंत्र की सुगबुगाहट षुरु हो गई। मुॅंह लगे लोग महाराणा के कान भरने लग गये।

इन मुॅंहलगों में उदिया भोई महाराणा का प्रमुख सेवक था। उसे रानी विचित्र कुवंर और राजकुमार सरदारसिंह का प्रेम फूट िआॅ।ख भी नहीं दंखा गया। वह प्रतिदिन ही उनके खिलाफ महाराणा को झूठी मूठी बातें कहकर उद्वेलित करता। कई तरह के अंट संट आरोप लगाकर उन्हें लांछित करता। यहां तक कि दोनों के बीच नाजायज संबन्ध जैसी बात कहने में भी उसने तनिक भी संकोच नहीं किया। इससे महाराणा को दोनों के प्रति सख्त नफरत हो गई।
एक दिन उदिया ने अवसर का लाभ उठाते हुए महाराणा से कहा कि अन्नदाता माॅं – बेटे की हरकतें दिन दूनी बढ़ती जा रही है। जब देखो तब हॅंसी ठट्ठा करते रहते है। साथ – साथ खेलते रमते है। साथ – साथ् भोजन करते है और साथ – साथ सो भी जाते है। यह सब राजपरिवार की मर्यादा के सर्वथा प्रतिकूल है जो असह्य है और एक दिन बदनामी का कारण सिद्ध होगा।
Sagas Ji Bavji in Udaipur मुॅंहलगे उदिया का यह कथन महाराणा राजसिंह के लिए अटूट सत्य बन गया। उन्होंने जो कुछ सुना-देखा वह उदिया के कान – आॅंख से ही सुना देखा अतः मन में बिठा लिया कि रानी और कुंवर के आपसी सम्बन्ध पवित्र नहीं है। गुस्से से भरे हुए महाराणा ने उदिया को कहा कि कुंवर को मेरे समक्ष हाजिर करो।

प्रतिदिन की तरह कुंवर ग्यारह बजे के लगभग यतिजी से तंत्र विद्या सीखकर आये ही थे। फिर भोजन किया और रानीजी के कक्ष में ही सुस्ताने लगे तब दानों को नींद आ गई। उदिया के लिए दोनों की नींद अंधे को आॅंख सिद्ध हुई। वह दोड़ा – दोड़ा महाराणा के पास गया और अर्ज किया कि रानीजी और कुंवरजी एक कक्ष में सोये हुए है, हुजूर मुलाइजा फरमा लें। उदिया महाराणा के साथ आया और रानी का वह कक्ष दिखाया जिसमें दोनों जुदा – जुदा पलंग पर पोढ़े हुए थे।

महाराणा का षक सत्य में अटल बन रहा था। उदिया बारी – बारी से पांच बार कुवंर को हजुर के समक्ष हाजिर करने भटकता रहा पर कुंवर जाग नहीं पाये थे। छठी बा रवह जब पुनः उस कक्ष में पहुॅंचा तो पता चला कि कुंवर समोर बाग हवाखोरी के लिए गये हुए है। उदिया भी वही जा पहुंचा और महाराणा का संदेष देते हुए षीघ्र ही महल पहुंचने को कहा।

कुंवर सरदारसिंह बड़े उल्लासित मन से पहुॅंचे किन्तु महाराणा के तेवर देखते ही घबरा गये और कुछ समझ नहीं पाये कि उनके प्रति ऐसी नाराजगी का क्या कारण हो सकता है। महाराणा ने कुंवर की कोई कुषलक्षेेम तक नहीं पूछी और न ही मुजरा ही झेल पाये बल्कि तत्काल ही पास में रखी लोहे की गुर्ज का उनके सिर पर वार कर दिया। एक वार के बाद दूसरा वार और किया तथा तीसरा वार गर्दन पर करते ही सरदारसिंह बुरी तरह लड़खड़ा गये।

राजमहल के षंभु निवास में यह घटना 4.20 पर घटी। यहां से कुंवर सीधे षिवचैक में जा गिरे। भगदड़ और चीख सुनकर राजपुरोहित कुलगुरु सत्यानन्द और उनकी पत्नी वृद्धदेवी दौड़े – दौड़े पहुॅंचे। कुंवर की ऐसी दषा देख दोनों हतप्रत हो गये। वृद्ध देवी ने अपनी गोद में कुंवर का सिर रखा और जल पिलाया। प्राण पखेरु खोते कुंवर ने कहा – मैं जा रहा हूॅं। पीछे से मेरी डोली न निकाली जाय। मुझे षैय्या पर ही ले जाया जाय यही हुआ। महाराणा तो चाहते भी यही थे कि उनकी दाहक्रिया भी न की जाय किन्तु कुल गुरु और गुरु पत्नी ने सोचा कि चाहे राजपरिवार से कितना ही विरोध लेना पड़े और किन्तु राजकुमार की षव यात्रा तो निकाली जाएगी।

षवयात्रा आयड़ की पुलिया पर पहुॅंची। वही पुलिया के चबूतरे पर अर्थी रखी गई । इतने में पास ही में निवास कर रहे यतिजी को किसी ने राजकुमार सरदारसिंह के नहीं रहने की सूचना दी। यतिजी को इस पर तनिक भी विष्वास नहीं हुआ कारण कि सुबह तो राजकुमार उनके पास आये थे।

यह यति चन्द्रसेन था जो बड़ा पंहुचा हुआ तांत्रिक था। इसके चमत्कार के कई किस्से जनजीवन में आज भी सुनने को मिलते है। राजकुमार भी इनसे कई प्रकार की तंत्र विद्या में पारंगत हो गये थे। यहां तक कि उन्होंने स्वयंमेव उड़ाने भरने की कला में महारत हासिल कर ली थी। दौड़े – दौड़े यतिजी वहां आये । कुंवर को अपने तंत्र बल से जीवित किया। दोनों कुछ देर चैपड़ पासा खेले। उसके बाद यतिजी बोले अब अर्थी वर्थी छोड़ो और पूर्ववत हो जाओ। इस पर राजकुमार बोले नहीं जिस दुर्गति से मैं मृत्यु को प्राप्त हुआ, अब जीना व्यर्थ है। इस पर यति ने पानी के छींटे दिये और कुंवर को मृत किया। आयड़ की महासतिया जी में राजकुमार का दाह संस्कार किया गया। कहते है कि इस घटना से राजपुराहित दंपत्ति का मन ग्लानि से भर गया और जीवित रहने की बजाय दोनों ही कुंवर की चिता में कूद पड़े।

उधर जब राजकुमार सरदारसिंह के निधन के समाचार बीकानेर की रानी विचित्र कुंवर को मिले तो वह अपने हाथ में नारियल लेकर सती हो गई।
महाराणा राजसिंह के सबसे बड़े पुत्र सुल्तानसिंह की भी हत्या की गई । यह हत्या सर्वऋतु विलास में भोजन में जहर देकर की गई। यद्यपिइ स हत्याकंाड में महाराणा की कोई भूतिका नहीं थी। किन्तु उनके षासनकाल में होने और फिर हत्या करने वालों की काई खबर खोज नहीं की गई अतः इसका पाप भी उन्ही को लगा। उनके जीवनकाल में तीसरी हत्या उनके साले अर्जुनसिंह की की गई । ये मारवाड़ के थे और गणगौर पर सवारी देखने उदयपुर आए हुए थे। इनके बहिन रतनकुंवर थी जो राणाजी से विवाहित थी। ये करीब 35 वर्श के थे। जब सर्वऋतु विलास में घूम रहे थे कि सामने आता एक इत्र बेचने वाला दिखाई दिया । वह निराषा के भाव लिए था। अर्जुनसिंह से बोला महलो में गया किन्तु निराष ही लौटा। किसी मेरा इत्र नहीं लिया। लगा यहां के राणाजी इत्र के षौकीन नहीं है ष उन्हें अच्छे इत्र की पहचान नहीं है। अर्जुनसिंह को यह बात अखरी। उसने इसे मेवाड़ राज्य का अपमान समझा। म नही मन सोचा कि अच्छा यही हो, इसके पास जितना भी इत्र है, सबका सब खरीद लिया जाय ताकि यह समझे कि जो इत्र उसके पास है वैसा तो यहां के घोड़े पसंद करते है।

यह सोच अर्जुनसिंह ने उसे इत्र दिखाने को कहा । इत्र वाला दिखाता जाता और अर्जुनसिंह उसे अपने घोड़े की असाल में उड़ेलने को कहते।
ऐसा करते करते अर्जुनसिंह ने सारा इत्र खरीदकर , मुॅंह मांगी कीमत देकर मेवाड़ के गौरव की रक्षा की। किन्तु मुॅंह लगे लोगों ने इसी बात को विपरीत गति – मति से महाराणा के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि अर्जुनसिंह कौन होते है जिन्होंने इस तरह का सौदा कर मेवाड़ की इज्जत एवं आबरु को मिट्टी में मिला दी। क्या मेवाड़नाथ का खजाना खाली है जो उन्होंने अपने पैसे से इत्र खरीदकर मेवाड़ को निचा दिखाया।

महाराणा को यह बात बुरी तरह कचोट गई। पीछोला झील में गणगौर के दिन जब नाव की सवारी निकली तो बीच पानी में षराब के साथ जहर दिलाकर महाराणा ने उनका काम तमाम कर दिया। वे चलती नाव में ही लुढ़क गये और उनके प्राण पखेरु उड़ गये। ये ही अर्जुन सिंह आगे जाकर गुलाब बाग की सुप्रसिद्ध बावड़ी के निकट प्रगट हुए और सगत्जी बने।

महाराणा राजसिंह ने उपुर्यक्त तीनों हत्याओं के लिए प्रायष्चित स्वरुप राजसमंद का निर्माण कराया, ब्रह्मभोज दिया तथा गोदान कराया।

 

महंत मिट्ठा लाल चित्तोड़ा
सागर जी शक्ति पीठ . दाता भवन 21
जोगपोल मंडी की नाल , उदयपुर
दूरभाष : 9414248195  [सुशील कुमार चित्तोड़ा]

 

Sagas Ji Bavji Udaipur

Source : Pratyush