Categories
News

उदयपुर के संजय औदिच्य अमेरिका मे होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए भा के इकलौते प्रतिभागी

लेक सिटी के संजय औदिच्य लास वेगास, अमेरिका मे होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए पहुँच गए हैं। 20 एवं 21 नवंबर 2021 को लास वेगास, अमेरिका मे आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में वे भाग लेंगे।

संजय 2019 में सिंगापुर में आयोजित मसलमेनिया एशिया चैंपियनशिप मे मॉडल एशिया ख़िताब के विजेता थे। 2015 , 2016 एवं 2019 मे मसलमेनिया इंडिया चैंपियनशिप में मॉडल इंडिया एवं स्पोर्ट्स मॉडल इंडिया टाइटल के विजेता रह चुके हैं। 2021 मे आयोजित अमेरिका चैंपियनशिप मे मॉडल अमेरिका एवं फिटनेस अमेरिका श्रेणी मे भाग लेने वाले संजय भारत से एकमात्र प्रतिभागी है।

मसलमेनिया पूरे विश्व मे आयोजित होने वाली एक नैचुरल प्रतियोगिता है जिसके प्रति वर्ष पूरे विश्व में 80 से भी ज़्यादा शो आयोजित होते है। इनमे से चुने गए विजेता विश्व एवं यूनिवर्स चैंपियनशिप मे भाग लेते हैं।

मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के बारे में

  • इस प्रतियोगिता मे किसी भी प्रकार के एनाबोलिक एवं इस्टारोइड का प्रयोग वर्जित हैं।
  • इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी नेचुरल तरीके से फिज़िक तैयार करते हैं।
  • 20 एवं 21 नवंबर 2021 को लास वेगास, अमेरिका के गोल्डन नगेट होटल एवं कसीनो मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 19 नवंबर को पूरे विश्व से भाग लेने आए प्रतिभागियों का ड्रग टेस्ट होगा।
  • उसके परिणाम आने के बाद 20 नवंबर को अमेरिकन मीडिया एवं मेन फिज़िक, फिटनेस फर्स्ट जैसी मैगज़ीन द्वारा प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा।
  • 21 नवंबर को 40 से भी ज़्यादा देशों से आए प्रतियोगी मॉडल, फिटनेस , फिज़िक, फिगर , क्लासिक ऐसी अलग अलग श्रेणियों मे अपना हुनर दिखाएँगे।
  • इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण ESPN चैनल पर होगा।

संजय 19 एवं 20 जून को मियामी, फ्लोरिडा मे आयोजित मसलमेनिया यूनिवर्स चैंपियनशिप की पूरी तैयारी कर चुके थे तथा उन्हे 10 वर्ष का अमेरिका का वीसा भी प्राप्त हो गया था परन्तु कोविड की दूसरी लहर आने की वजह से अमेरिका की फ्लाइट्स का संचालन बंद होने के कारण संजय प्रतियोगिता मे भाग नहीं ले पाए थे।

संजय औदिच्यास फिटनेस हब के संचालक है तथा युवाओं को विगत कई वर्षो से नेचुरल फिज़िक बनाने के लिए तथा फिट रहने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।