Categories
News

‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान – सूचना देने वालों को 51 हजार प्रोत्साहन राशि

  • ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक।
  • कलेक्टर ने शुरू करवाई मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ की जांच।
  • कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-63673-04312 पर लोग कर सकतें हैं शिकायत।
  • सूचना देने वालों को देंगे 51 हजार की प्रोत्साहन राशि।

राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन त्योहारों के चलते होने वाली मिलावट को रोकने के लिए शहर में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाएगा। शहर में यह अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

अभियान के तहत लोग कण्ट्रोल रूम नम्बर +91-6367304312 पर मिलावट की शिकायत दर्ज करवा सकतें हैं। मिलावट की सूचना देने वालों को 51 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि फूड टेस्टिंग लेब की जांच के बाद नमूने में मिलावट प्रमाणित होने के बाद दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उदयपुर कलेक्टर ने शहर में मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ आदि की जांच और कार्रवाई शुरू करवा दी है।

जिले के ऐसे खाद्य-पदार्थ उत्पादक, बड़े थोक विक्रेता और रिटेल विक्रेताओं को चिन्हित किया जाएगा जहा मिलावट की संभावना अधिक हो। सेंपल कलेक्शन, टेस्टिंग रिपोर्ट, मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट या क्रिमिनल कोर्ट में दर्ज किए गए प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के लिए दो जांच दल बनाए हैं जिसमें 13 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षकों को जांच दलों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। जाँच दल अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ को ईमेल से भेजेंगे।

Food Safety Campaign

Food Adulteration

Food Adulteration in Udaipur

Food Safety UdaipurFood Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

Food Safety Udaipur

CIRCULLER FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

CIRCULAR FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

CIRCULAR FOR SHUDDH KE LIYE YUDDH

Categories
News

Chetan Ram Deora appointed as new District Collector of Udaipur

Ashok Gehlot led state government released a list of transfers of three IAS officers in the state on Sunday night. Following the official orders from the state, Chetan Ram Deora has been appointed as the new District Collector of Udaipur.

According to the new order, Chetnaram Deora will now be taking charge of the post of Collector and District Magistrate of Udaipur. While, the present District Collector of Udaipur, Smt. Anandi will take charge of Alwar District.

Chetan Ram Deora, who belongs to Jodhpur, has been in the administrative services in the state since 1991. Prior to Chittorgarh district, he was the collector of Dungarpur district.

Categories
News

उदयपुर जिला कलेक्टर ने जारी की अनलॉक-2 की गाईडलाईन

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने भारत सरकार, गृह मंत्रालय के आदेश और गृह विभाग, राजस्थान सरकार के संशोधित आदेश की अनुपालना में जिले में 1 जुलाई सेx 31 जुलाई, 2020 तक के लिए अनलॉक – 2 की विस्तृत गाईडलाईन जारी की है।

गाइडलाइन के अंतर्गत जिले के कन्टेन्मेन्ट जोन में लॉकडाउन और उसके बाहर के क्षेत्रों में कुछ विशेष गतिविधियों का निषेद्ध 31 जुलाई 2020 तक आगे बढा दिया गया हैं।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में जहां कोविड-19 के हाल के दिनों में ही संक्रमित मिले हैं और जहां वायरस के प्रसार को सीमित कर रोकने की आवश्यकता हैं, उन सभी इलाकों को कर्फ्यूक्षेत्र घोषित किया गया है। अनलॉक – 2 की गाईडलाइन्स में दी गई छूट, हॉट-स्पॉट तथा क्लस्टर्स के कन्टेमेन्ट एरिया/कर्फ्यू क्षेत्रों में लागू नहीं होगी।

सम्पूर्ण जिले में अगले आदेश तक कुछ गतिविधियां निषिद्ध रहेगी:

  • अन्तर्राष्ट्रीय हवाई यात्राएं निषिद्ध रहेगी।
  • स्कूल/कॉलेज/कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि 31 जुलाई 2020 तक रहेंगे बंद। ऑनलाईन/डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई 2020 से कार्य कर सकेंगे और सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी की गयी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना करेंगे।
  • सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम, एसेम्बिली हॉल बन्द रहेंगे।
  • धार्मिक स्थल/ पूजा स्थल जहॉ प्रतिदिन आने जाने वालों की औसत संख्या 50 से अधिक होती है, जनता के लिये बन्द रहेंगे।
  • सामाजिक/ राजनैतिक /खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य सभाऐं एवं बडे सामूहिक आयोजन बन्द रहेंगे।
  • विवाह आयोजन के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देनी होगी। सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए अधिकतम मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं राखी जा सकेगी।
  • अन्त्येष्टी/अन्तिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए अनुमत व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नही रख सकेंगे।
  • सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटका, तम्बाकु आदि का सेवन निषिद्ध रहेगा।

इन सभी शर्तो में से किसी की भी उल्लंघना अपराध माना जायेगा और जुर्माने के साथ दण्डनीय होगा।

सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं सार्वजनिक परिवहन के दौरान चेहरे पर फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा।

सोशल डिस्टन्सिंग के तहत सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फीट की दूरी बनाए रखेगा। साथ ही सभी को यह सलाह दी कि वे किसी ऐसी सतह जो सार्वजनिक सम्पर्क में हो, जैसे दरवाजे का हैण्डल, को छूने के उपरान्त साबुन और पानी से हाथ धोयें/ सेनेटाईजर का उपयोग करें।

अनलॉक -2 की गाइडलाइन में कार्य स्थलों पर अपने मुंह को ढकने की भी सलाह दी गई । इसके अलावा जहां तक संभव हो घर से काम करने की विधि की पालना करने की सलाह दी।

कार्यालयों, कार्य स्थलों, दुकानों, बाजारों और औद्योगिकी व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में काम/व्यवसाय के घण्टों में अन्तराल रखाना होगा। सभी एंट्री ओर एग्जिट पॉइंट्स और कॉमन स्थानों पर थर्मल स्केनिंग, हैण्डवॉश और सेनेटाईजर का प्रबंध करना होगा।

इसके साथ ही सभी एम्प्लॉयर्स अपने एम्प्लाइज को दूसरों की और खुदकी सुरक्षा के लिये अपने मोबाईल में आरोग्य सेेतु को इन्स्टॉल करने एवं उपयोग करने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।

1 जुलाई 2020 से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्थल (मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारा आदि) को शर्तों के साथ खोला जा सकेगा।

छोटी दुकानों में एक समय में 2 से अधिक और बड़ी दुकानों में 5 से अधिक ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ऐसे स्थान के अन्दर सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे।

अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

सभी कॉमर्शियल यात्री परिवहन वाहन- यात्रा से पहले एवं यात्रा के बाद सीटों और अन्य टचपॉइंट्स को सेनेटाईज़ किया जायेगा। किसी भी वाहन (निजी/कॉमर्शियल) से यात्रा कर रही लोगों की संख्या वाहन की स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक नहीं होगी।

Categories
News

Maha Curfew in Udaipur is a Rumour | 99% Cases Asymptomatic

After the rumour of “Maha Curfew” started spreading in the city, Udaipur District Collector Ms Anandhi along with SP Kailash Chandra Bishnoi and CMHO Dinesh Kharadi held a press conference to clear the air and stop the panic.

On the concern of the rapid rise in the number of COVID-19 cases, the collector said that a large number of corona positive cases have come from the same locality and the remaining cases are also mostly the ones which have come in contact with these areas.

She appealed to the citizens to not panic. The administration is continuously doing the screening and sampling process. Everyone has to stay alert and follow the guidelines of the containment zone, she said.

The collector along with the SP and CMHO, was addressing the media people at the Zilla Parishad Auditorium here on Friday.

The collector said that to stop the further spread of the infection, the administration has declared the entire city as a containment zone. As per the protocol, continuous sampling is being done over the 100-meter area of ​​the infected area on the first day, then 500 meters and then up to 1 kilometre.

In such a situation, more cases might come up in the next two days after which the situation will tend to become normal in fifteen days.

Around 3700 samples have been taken in the last 8 days of which only 8 per cent have come out as positive.

The collector further clarified that no one will get any relaxation in the Containment Zone and Curfew Zone. The system that has been in place till now will remain the same.

During the press conference, SP Kailash Chandra Bishnoi said that strict curfew is in force in Dhanmandi, Ghantaghar Police Station area and in about one-third of Surajpole Police Station area. The SP also clarified that the rest of the municipal area is been declared as a containment zone.

He appealed to the people to remain in the homes.

Categories
News

कालाबाजारी रोकने की दिशा में रसद विभाग की कार्रवाई जारी

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा कालाबाजारी रोकने की दिशा में कार्यवाही जारी है। निर्धारित मूल्यों से ज़्यादा वसूल रही दुकानों को कर रहे सीज।

लॉकडाउन की अवधि में जनरल स्टोर, डेयरी, मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले स्टोर्स, दुकानों, प्रतिष्ठानों को खुला रखने की अनुमति दी गई है।

जिला प्रशासन के आदेशानुसार इन सभी को तय कीमत पर व्यापार की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन कुछ प्रतिष्ठानों और दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं को अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। जिसके तहत विभाग ने एक दर्जन से अधिक किराना और मेडिकल स्टोर को सील कर मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने की प्रक्रिया को जारी रखा है।

इसी के अंतर्गत, रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रताप गौरव केंद्र के समीप स्थित एक सुपर मार्केट को सीज़ कर दिया।

जिला प्रशासन ने राशन की किमतों को नियंत्रित करने के लिए 21 मार्च के दामों के आधार पर रेट लिस्ट जारी की, जिसमें जरूरत की करीब एक दर्जन वस्तुओं को शामिल किया गया। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान पर इस लिस्ट चस्पा करने के लिए पाबंद किया। राशन की अधिक किमत वसुलने पर किराने की दूकानों को सीज कर व्यापारियों के खिलाफ चालान बनाए गए। सेनिटाईजर और मास्क की कालाबाजारी करने पर 5 मेडिकल स्टोर को सील किया।

Categories
News

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

प्रधानमंत्री द्वारा देश में चल रहे लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर ने विडीओ के ज़रिए आदेश जारी किए।

कलेक्टर ने ज़िले धारा 144, 3 मई मध्यरात्रि तक प्रभावी रखने के आदेश जारी किए है। इसके तहत, 5 या उससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नही हो सकते।

Udaipur Lockdown OrderUdaipur Collector

यह प्रतिबंध से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चिकित्सकीय संस्थान, राजकीय तथा सार्वजनिक कार्यालय और विध्यालय एवं महाविध्यालयों में होने वाली परीक्षा कक्षों को मुक्त रखा जएगा।

कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक आपातक़ालीन स्थिति में आने-जाने के लिए जारी किए गए पास जो पहले 14 मार्च तक वैध थे, अब लॉकडाउन बढ़ने के बाद उनकी भी वैधता बढ़ा कर 3 मई कर दी है।

Udaipur Collector OrderLockdown Order Udaipur

आदेशानुसार, ये सभी पास 3 मई 2020 तक या अग्रिम आदेश/निर्देश तक वैध रहेंगे।

अगर किसी को पास के लिए आवेदन करना हो तो वह राजकॉप सिटिज़न ऐप के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

कलेक्टर ने विडीओ के ज़रिए सूचित किया की शहर के मल्लातलाई के 3 किलोमीटर इलाक़े में लगा कर्फ़्यू 16 अप्रेल तक जारी रहेगा। 17 अप्रेल से इलाक़े को कर्फ़्यू मुक्त किया जाएगा लेकिन वहां पूरी सख़्ती रखी जाएगी।

https://youtu.be/u2XyaJ1LAkE

Categories
News

Bishnu Charan Mallick Becomes the New Collector of Udaipur

Under a major governmental reallocation in our state, the Rajasthan government on Friday, 5th May 2017, transferred 77 IAS, including 16 collectors, 46 IPS, and 150 Rajasthan Administrator Service (RAS) officials. The government has also transferred 23 IFS officers. The government has changed commissioners of Jaipur, Ajmer and Jodhpur municipal corporations. Seven districts have got a new collector and superintendent of police.

bishnu charan mallick

Our city, Udaipur, has also gained a new collector, Mr. Bishnu Charan Mallick.

Director, social justice and empowerment department Ravi Jain will be the commissioner of Jaipur Municipal Corporation (JMC). The managing director of Rajasthan Medical Service Corporation Limited Om Kasera has been appointed as the commissioner of Jodhpur Municipal Corporation.

The list of the new collectors of the state is as follows:

Collector City
Anil Gupta Bikaner
LN Soni Jalore
Ravi Kumar Surpur Jodhpur
Prem Chand Berwal Rajsamand
Kailash Chand Meena Jaisalmer
Dinesh Kumar Yadav Jhunjhunu
Rohit Gupta Kota
Sudheer Kumar Sharma Pali
Naresh Kumar Thakral Sikar
Bishnu Charan Mallick Udaipur
Rajendra Bhatt Dungarpur
Muktanand Agarwal Bhilwara
Rajan Vishal Alwar
Kumar Pal Gautam Nagaur
N Shivprasad Madan Barmer
Shivangi Swarnkar Bundi

Chairman of the Rajasthan Housing Board, A Mukhopadhyay will head the Rajasthan Civil Service Appellate Tribunal.