Categories
News

आमजन की आवाजाही के लिए शुरू हुआ प्रतापनगर फ्लाईओवर

प्रतापनगर चाैराहा पार कर उदयपुर-एयरपोर्ट मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों काे मिलेगी राहत।

शहरवासियों को अब प्रतापनगर चौराहे पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार सुबह 10 बजे से यूआईटी ने चौराहे के भुवाणा-एकलिंगपुरा मार्ग पर फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी है। वैसे अभी डामरीकरण का काम बाकी है, जो की माैसम साफ हाेने के बाद करवाया जाना है। यूआईटी सचिव के अनुसार सप्ताह भर में डामर का काम भी पूरा हो जायेगा और इसी के साथ महीने भर में पेवर का कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है।

भुवाणा से एकलिंगपुरा रूट पर दिनभर में करीब 8500 से ज्यादा बड़े वाहन गुजरते हैं। चारों तरफ से वाहन आने पर दिनभर में कई बार घंटों जाम के हालात रहते हैं। फ्लाईओवर के शुरू होने से प्रतापनगर चाैराहा पार कर उदयपुर-एयरपोर्ट मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों काे बड़ी राहत मिलेगी।

अप्रैल, 2019 में शुरू हुए इस फ्लाईओवर का लॉकडाउन के पहले करीब 75 प्रतिशत काम हो चुका था। फिर काेराेना संक्रमण काल के चलते यूआईटी काे काम बंद करना पड़ा। उसके बाद मॉडिफाइड लाॅकडाउन में 21 अप्रैल से यूआईटी ने दाेबारा काम शुरू करवाया।

Categories
News

New flyover proposed to free Sevashram Chouraha from traffic congestion

To get rid of severe traffic congestion at one of the city’s busiest road, Sevashram and Thokar Chouraha, UIT has proposed to build a flyover from Ayad Puliya to BN College Road.

The flyover will start from Ayad Puliya which connects Sevashram Chouraha to Thokar and end near Dalal Petrol Pump located at BN College Road. The Urban Improvement Trust of Udaipur has already started working on the design for the same.

The flyover will ease the traffic congestion at both the Chouraha. Also, people travelling from Dabok Airport can avoid getting stuck in the traffic at Sevashram. Now, the proposed flyover is likely to help ease the growing traffic situation and make the commute to the airport quicker.

In a meeting held at UIT Udaipur, UIT Chairman and Udaipur District Collector Ms Anandhi investigated the plan and check the feasibility of the project.