Categories
News

Broken Pipelines, Potholed Roads & etc.: Would You Call Udaipur “Smart” Yet? 

Udaipur ranks fifth in the country and first in the state when we speak of smart city work. But the dissatisfied citizens of the city and the respective councilors of the wards give rise to irony. Despite the ranks given, we still lag in the race of becoming a smarter city soon.

It has been months since we are waiting for the smart city works to pace up and get done. The slow work of the project has infuriated both the ward members and councilors. The time taken to make things right has not reached expectations.
In recent days, pipelines broke during the work which led to no supply of water in the area. Living without a proper supply of water is unimaginable. Seeing the agitated people, the concerned officials called for water tankers.
Even though the actions were taken by the heads, the problem couldn’t be solved completely before the evening. That is where we can look for problems. Finding solutions after days of distress leads to discontent.
There is so much that is covered in the smart city project. The redevelopment, retrofitting, and introduction of smart infrastructure pan city. But instead, the work is taking a long time and the existing facilities are also deteriorating.
The deadline for the completion of the 99 smart city projects was extended twice already. Still, 21 projects stay unattended. The aspects covered under the smart city include

  • CC roads
  • Underground cabling
  • Sewerage-drainage system
  • Water supply

The tasks have been majorly completed. The work from Rangniwas to Jagdish Chowk is supposed to be completed by March 31 this year. The ACEO of Smart City, Pradeep Sangawat claims that the citizens would not have to face the problem for long.
Being a citizen of the city, we understand that the smart city work takes time. But, the swirling dust and dirt have taken tolls over the patience of the people here. Potholed roads are a thing these days.
People, when asked, do not remember how it was like driving on a road without digs. From the locals to councilors and ministers, all are frustrated from the slow-paced work. Even though the move was towards the development of “smart” cities, people are convinced that it was not smart enough.
It has been six long years; there is improvement too. But the changes are not visible. That makes us question the officials about the very decision that was targeted towards only growth and development in the near future.
Had it been the other way round, it would have been different. On the ending note, it is important for the officials to focus on management and time that has been taken to accomplish the project. Even now, if they keep a track of this stuff, there could be chances of finishing the work by deadline


Article by: Paridhi Mehta

Categories
News

निगम का करोड़ो का बजट: क्या अब बदलेगी उदयपुर की दशा?

अगर उदयपुर का नाम दिमाग में आते ही सौंदर्य से पहले टूटी सड़कें आती है तो हां उदयपुरवासी हो तुम !

सालों से “अंडर कंस्ट्रक्शन” चल रहे उदयपुर को शायद अब राहत मिल सकती है। नगर निगम बोर्ड बजट की बैठक तीसरी बार हुई। बैठक में पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक ही सुर में शहर के विकास के लिए बोर्ड के सामने कई मुद्दे उठाए। इसी बीच निगम द्वारा 2022-23 सत्र के विकास कार्यों के लिए 298.03 करोड़ का बजट पास किया गया।

जिस तरह की हालत है हमारे शहर की सड़कों की उस पर निगम को शायद इस बार तरस आ गया। इसीलिए इस बार सड़को के सुधार के लिए तीन गुना ज़्यादा राशि रखी गई है। इसके अलावा ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान देने का भी प्रस्ताव रखा गया। जहाँ देहलीगेट फ्लाईओवर के निर्णय पर एलिवेटेड रोड की चर्चा हुई वहीँ विधायक फण्ड से ज़िपलाइन डालने के लिए राशि की स्वीकृति भी मिली है।

आइए विस्तार से जाने की कितनी है समस्याएं और किन पर होगा काम।

समस्याएं

  • सभी वार्डों में सड़के टूटी-फूटी है और अधिकांश जगह पेयजल की समस्या है।
  • कई वार्ड यूआईटी सिमा क्षेत्र में है तो कुछ निगम के क्षेत्र में और दोनों के क्षेत्र में होने से कई जगहों पर विकास कार्य नहीं हो रहा, हालत जैसी की तैसी ही है।
  • कचरे के कंटेनर हटने से सड़क पर कचरा पड़ा रहता है।
  • स्मार्ट सिटी के कार्यों में गति ना होने और कार्यों में मॉनिटरिंग ना होने से अंदरुनी शहर में परेशानियां सिर्फ बढ़ ही रही हैं।
  • हिरणमगरी स्मार्ट रोड में भी कई ख़ामियाँ है।
  • कई इलाकों में सामुदायिक भवनों को सुधरने की अत्यंत आवश्यकता है।
  • जगह-जगह अतिक्रमण है ।
  • बोहरा गणेशजी जैसी कई जगहों पर चौड़ी सड़क की आवश्यकता है।
  • औद्योगिक क्षेत्रों में सिटी बसें नहीं चल रही।
  • कई क्षेत्रों में वनवे से परेशान है आम लोग।
  • कच्ची बस्तियों और गरीब जनता की पट्टे की दिक्कत।
  • लगभग हर वार्ड में सफाई कर्मी गायब रहते है और कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।

यह तो कुछ गिनी-चुनी समस्याएं हैं जो की पार्षदों द्वारा गिनवाई गई है। ना जाने कब से आम जनता इन परिस्थितयों से शतिग्रस्त है। इसी को देखते हुए इतने बड़े बजट की स्वीकृति मिली है। अब देखते है की इसके तहत किन-किन समस्याओं का समाधान होता है।

समाधान कुछ इस प्रकार होंगे:

  • सड़कों के लिए 46 करोड़: शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए निगम ने इस बार 46 करोड़ बजट का प्रावधान रखा है। इसमें महापौर द्वारा आश्वासन दिया गया है की सभी वार्डों में जल्द ही सड़कों की हालत सुधरेगी जिसमे से अधिकांश के टेंडर हो चुके है।
  • दूधतलाई पर ज़िपलाइन व पार्किंग: दूधतलाई पर ज़िपलाइन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है और साथ ही उसके पीछे ज़मीन को साफ़ कर वहां पार्किंग स्थल बनाने का भी सुझाव दिया गया है।
  • ई-वाहनों पर अनुदान: शहर में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम दुपहिया वाहन ख़रीद पर दो हज़ार व ई-रिक्शा खरीदने पर 4 हज़ार रुपये का भुगतान करेगा। इसके लिए बजट में 50 लाख रुपये का अलग से प्रावधान रखा गया है।
  • देहलीगेट फ्लाईओवर की जगह एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव: पहले देहलीगेट पर फ्लाईओवर बनने का प्रस्ताव सामने आ रहा था लेकिन बोर्ड की बैठक में उदियापोल से कलेक्टर के बंगले तक एक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव रखा गया है। निगम को इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेनी होगी और मज़बूती से अपना पक्ष भी रखना होगा।
  • जनसहभागिता योजना आरम्भ: आमजन व वार्ड की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निगम ने पहली बार जनसहभागिता योजना प्रारम्भ की है। इसके तहत किसी संस्था द्वारा जनहित में कार्य विशेष के लिए 30 प्रतिशत अंशदान देने व 70 प्रतिशत व्यय निगम की ओर से करवाया जाएगा।
  • पार्षद करवा सकेंगे 2 लाख तक के काम: पार्षद अपने वार्डों में दो लाख रुपये तक विधायक फण्ड से काम करवा सकेंगे। इसके लिए नियमों के तहत जो काम आएँगे उसी के लिए ही स्वीकृति दी जाएगी।

अब आने वाले 2022-23 सत्र में इन सभी सुधार और विकास कार्यों का इंतज़ार रहेगा जिससे समस्त उदयपुरवासियों का जीवन आसान होगा और यहाँ आने वाले टूरिस्ट्स का भी अनुभव अच्छे सन्दर्भ में यादगार होगा।

Categories
News

Can You Find Similarities Between Rajasthan & Punjab’s Cultures?

Rajasthan and Punjab are two very distinctive states of our country. While they are very different, there are various similarities as well. In this aspect, the governments of the respective states intend to promote each other’s cultures.

Punjab’s infotech chairman Harpreet Sandhu visited the city of lakes on February 9th. With a view to giving an insight on Punjab’s rich heritage, he gifted the Collector his book, “Sadda Sohna Punjab”.

He was also of the view that Rajasthan and Punjab share different yet very similar cultures. Both the states have people who are deeply rooted. The royalty of Rajasthan and the high-spirited lifestyle of Punjab are both exciting to know.

With the idea of cultural exchange for both the states, locals would get the opportunity to explore different destinations of the West and North. Both, Rajasthan and Punjab, take pride in boasting about their food, folk arts, and lifestyle.

Despite the various distinctive things, there are points of similarities as well. The two cultures are symbolic of happiness and joy. The Rajasthani attire for women is ghagra, choli, and odhni. And for the women of Punjab, is a salwar kameez.

And surprisingly, both attires are equally fancied by the locals.

Travel and tourism is one of the largest industries in the world. Leveraging them for the economic benefit of Rajasthan and Punjab is a strategic and advantageous decision. It will also result in the benefit of Udaipur’s tourism.

This scheme of promoting each other’s cultures brings forward an opportunity for economic development as well. The tourist destinations of the states have a great capacity to attract tourists.

Tourism spend and economic development go hand-in-hand. And with the increased tourism across the two places, there are better chances of monumental development. When travellers from Punjab come to Rajasthan, there are chances of financial betterment for our state.

This unique idea of the respective state governments can uplift the scenario of voyaging. People from Rajasthan will get to know about the culture of Punjab and vice versa. And also, they would get to experience the beauty of Punjab’s “INDIA BEGINS HERE” tagline.

Article by: Paridhi Mehta

Categories
News

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ नियुक्त हुए राज्यपाल के सलाहकार

आज महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ के जन्मदिन पर एक गर्व भरा तोहफा उन्होंने मेवाड़ को भी दिया है। राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अपने सलाहकार मंडल में सदस्य बनाया। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को पर्यटन व रोज़गार से सम्बंधित विषयों पर सलाह देने के लिए इस मंडल में शामिल किया गया है।

राज्यपाल मिश्र के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार के जारी आदेशानुसार राजस्थान के समग्र विकास से संबंधित प्रकरणों में समय-समय पर परामर्श के लिए गठित राज्यपाल सलाहकार मंडल में लक्ष्यराज सिंह को पर्यटन एवं रोज़गार से संबंधित विषयों पर अपनी सलाह देने के लिए सम्मिलित किया गया है।

राज्यपाल सलाहकार मंडल में नौ अन्य विषय विशेषज्ञों को भी मनोनीत किया हुआ है। राज्यपाल मिश्र के सलाहकार मंडल में उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं कला संस्कृति, रोज़गार सृजन, विधि, प्रशासन, उद्योग, अर्थशास्त्र, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र विकास, जल संरक्षण जैसे तमाम मसलों पर समय-समय पर क्षेत्र के विकास के लिए मंथन किया जाता है।

प्रदेश और मेवाड़ के भविष्य के लिए यह फैसला अत्यंत लाभदायी होगा।

Categories
Lifestyle

Things You Should Never Say To An Udaipurite

Take Notes People!

Explore the world as much as you want, you’ll never find a second Udaipur. The Venice of the east, the city of lakes, the white city, and the city with so many synonyms just has our heart. 

We Udaipurites are real crazy for this city and why shouldn’t we. Udaipur is complete tranquility within the closed streets of old city; escape amongst the busy city roads; home in the chaos. So, you can say anything to an Udaipurite, but not these things!

Where Is Udaipur?

Dude! if you say this in front of an Udaipurite, you are going down for a long discussion, buddy. If you don’t know where Udaipur is, you might need to restudy geography class. (PS: Udaipurite, so can’t stand this one!)

Credits – @being_photographerr

Some Other City Is Most Beautiful City

There might be a ‘most beautiful city’ alright but have you seen Udaipur? Have you visited? Man, you gotta, before you make that statement. Definitely, you might wanna change that phrase of yours. 

Credits – @yashchoudhary04

We Here Don’t Say Khamma Ghani

Every Rajasthani does not greet with khamma ghani, we here greet each other with Ram Ram Sa. So, next time when you meet us, you know what to say right?

Udaipur Must Be Hot & Dry

Nope; no; not at all. Your idea of Rajasthan might portray desserts and hot breezes but my friends, Udaipur is the Venice of the east & city of lakes for a reason. The place is surrounded by lush green Aravalis and is situated and neighbored by many lakes. So, no, we don’t live in desserts and it’s all cool in here (quite literally, this time of the year).

Credits: unsplash.com

Are You A Marwadi?

Many have said this and I’ll say this again, we are not Marwadi, we are Mewadi. Proud ones though!

Hamji gyo? Now be aware and never offend an Udaipurite with these at least.

Being an Udaipurite if you feel like adding on to the list, so be our guest and let us acknowledge the world more about things you should not say to an Udaipurite. Share your points with us! And to have a visual experience click here.

Categories
News

उदयपुर की नए साल से उम्मीदें

नया साल लग गया है और हर नए साल की तरह इस बार उमीदें भी नई है। 2021 में क्या कुछ नहीं देखा हमने: लोकडाउन, कोरोना का बहुत ही भयानक रूप और कुम्हारों के भट्टे का ट्रैफिक। इसी बीच 2022 के पहले हफ्ते में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वो भी चिंताजनक है।

अब इस नए साल में सारी परेशानियों और एक तेज़ी से फैलते वायरस के बीच में लेकसिटी विकास की उम्मीद में है। आइए जानते है 2022 के उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जिनसे उदयपुर विकास की ओर अग्रसर होगा।

नए टर्मिनल भवन से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की आस

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इस साल अगर नया टर्मिनल भवन शुरू हुआ तो यहाँ से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत हो सकेगी। नया टर्मिनल भवन मौजूदा टर्मिनल से 3 गुना बड़ा होगा। इसमें 6 एयरोब्रिज बनेंगे। वहीं, टर्मिनल-2 बनने से एयरपोर्ट पर स्थायी रूप से कस्टम और इमीग्रेशन काउंटर खुलेंगे। जहाँ उदयपुर में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है वहीं उदयपुर एयरपोर्ट में नयी कार्गो सुविधाएं शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश-दुनिया से जोड़ने के लिए यहाँ अन्तरराष्ट्रीय उड़ने भी अगर शुरू हो जाती है तो उदयपुर देश की नंबर-1 टूरिस्ट सिटी भी बन सकता है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स होगा पर्यटन का आकर्षण

2021 में उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आए और नए वर्ष में भी रिकार्ड्स टूटने की पूरी संभावना। साथ ही फतेहसागर झील के किनारे एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी शुरू होने की संभावना है। यह एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्यटकों के लिए के नया आकर्षण होगा। इसमें बंजी जंपिंग और स्काई साइकिल जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ होंगी।

क्रिकेट स्टेडियम का शुरू हो निर्माण

कानपुर खेड़ा में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए ज़मीन आवंटन के बाद अब वहां स्टेडियम के निर्माण पर काम होना है। इसको लेकर कवायद भी शुरू हुई है लेकिन नव वर्ष में उम्मीद है की इस पर काम शुरू कर स्टेडियम तैयार हो जाए।

नीमच माता तक रोप-वे

फतेहसागर से देवली छोर होकर रोप-वे बनाने की तैयारी चल रही है, जिससे सीधे नीमच माता मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा। इसके लाइसेंस प्रक्रिया के लिए कलेक्टर ने आपत्तियां भी मांग ली हैं। लाइसेंस के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

दो नए फ्लाईओवर होंगे तैयार

सेवाश्रम और कुम्हारों का भत्ता फ्लाईओवर जिससे सबसे ज़्यादा वाहनों की आवाजाही में तकलीफ हो रही है, वो 2022 में पूरा बन के तैयार हो जाएगा। वो बनने के बाद देहलीगेट चौराहा के फ्लाईओवर के प्रस्ताव पर भी काम शुरू होगा जो वह होने वाले जाम से मुक्ति दिलाएगा।

आयड़ को संवारने का सपना

आयड़ नदी को संवारने के लिए सालों से प्लान बन रहा है, लेकिन अभी तक यह साकार नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अफसरों को काम कर 2022 में परिणाम देने चाहिए जिससे इस साल आयड़ नदी की नई तस्वीर सामने आएगी।

चिकित्सा और मेडिकल के क्षेत्र में विस्तार विकास

उदयपुर मेडिकल हब के रूप में विकसित हो चूका है। यहाँ 6 मेडिकल कॉलेज हैं, जो की प्रदेश में सर्वाधिक है। अब यहाँ मरीज़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो उसके लिए नव वर्ष में विस्तार और विकास की ज़रूरत है। मेडिकल का कन्वेंशन सेंटर तैयार होना चाहिए, जिसमे एक साथ पांच से दस हज़ार लोगो को बैठने की व्यवस्था हो, वहीं यहाँ उनके आवास व अन्य सुविधाएं भी उसी परिसर में उपलब्ध हो। संक्रामक रोग अस्पताल व अनुसन्धान केंद्र अलग से होना ज़रूरी है ताकि कोरोना जैसी महामारी में अन्य मरीज़ों का उपचार प्रभावित ना हो।

इस साल बर्ड पार्क शुरू होगा

इस साल गुलाबबाग में बर्ड पार्क की शुरुआत होगी। पार्क में अभी तक 7 पिंजरे तैयार हो चुके है, जिसमे 5 पिंजरों में विभिन्न प्रकार के तोते होंगे। एक पिंजरे में मकाऊ, ककाऊ पक्षी होंगे। एक में बर्ड्स ऑफ़ प्रे व ग्रीन मुनिया होंगी। पहले से ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 7 एमु लाकर छोड़ दिए है। साथ ही उल्लू सहित अन्य पक्षियों के पिंजरे बनाए जा रहे है। पिंजरों पर रंग का काम पूरा हो गया है। अब बस बर्ड पार्क खुलने की देर है।

उम्मीद है की ये सभी सौगाते साल ख़त्म होने से पहले हमारे शहर को मिलेंगी। इन्ही उम्मीदों के साथ एक और चाह है की हम सब कोरोना की गाइडलाइन्स की सही से पलना करे और विकास और उम्मीद की गाड़ी को आगे बढ़ने दें।

Categories
News

Condé Nast Reader Travel Awards 2021 List Is Out & Udaipur Has Made It To The Significant Top

The year 2021 has been a year full of ups & downs. Well, for Udaipur we can say mostly up! Because with all the recognition & awards coming, we’ve bagged a bunch of new titles and are going to end this year on a happy note.

Condé Nast Reader Travel Awards 2021 list is out & Udaipur has made it to the significant top, worldwide. In the list, the awards were issued in 24 different categories including states, cities, palaces, hotels, airports, airlines and more. And apparently, the cities of Rajasthan made it to the winner or runner up in 8 different categories in which Udaipur, Jaipur & Jodhpur made their places in the top.

Some good news for Rajasthan!

According to Condé Nast Traveler Magazine India, Rajasthan is considered to be the most favorite state in the country for road trips and that is even more than Himachal Pradesh. Now wait, there’s more for our state. Again, according to the magazine, Rajasthan has been considered as the second most favorite state of the country for holiday destinations. Bombs of merriment, all over the place!

Categories where Udaipur, Jaipur & Jodhpur did wonders

Favorite Hotel for Weddings in India: Hotel Leela Palace, Udaipur bagged the place of number one in this category. On the other hand, Rambagh Palace, Jaipur was placed second in line. In this category, both the hotels in the top-2 are from Rajasthan and Rajasthan is already people’s favorite place for Royal and Destination Wedding. Literally, who missed the wedding of the year, #vikat wedding.

Favorite Indian Leisure Hotel: Being on the bank of lakes of Udaipur, the Leela Palace is on the second rank in this category. Tourists from all over the country have considered the Leela Palace as the favorite hotel for a leisure holiday.

Favorite Spa in Indian Hotel: The Leela Palace in Udaipur has been considered as the best spa hotel in the country. And now you know your new spa destination.

Favorite Home Stay in India: Premkunj of Udaipur has been voted as the second-best homestay in the country. Situated amidst the striking and calm Aravalis, the place offers a majestic view and long-lost solace with perks like bird watching.

Favorite Indian Heritage Hotel: Umaid Bhawan Palace Hotel in Jodhpur has been voted as the most preferred heritage hotel in the country. Who would not vote for this; remember the famous & extravagant Priyanka Chopra & Nick Jonas’s grand wedding?

Favorite Indian Boutique Hotel: Samod Haveli, Jaipur has been ranked second in this category.

What better way to end the year than on such good notes, right? We’re not greedy but where’s the harm to letting more awards come our way!

Categories
Lifestyle

Udaipur Becomes The Top Choice For Destination Weddings All Over The World

In India, weddings are long-lasting shenanigans. With all the traditions, functions, colors, dresses, decorations & emotions, marriages and weddings are a grandeur here. To notch things up a little bit, destinations weddings have become a very popular opinion and when we talk about destination weddings, one can never omit Udaipur from their list.

Among many achievements & recognitions in 2021, Udaipur has added another feather to its wings of glory. According to the survey of the wedding planner company, Wedding Wire, Udaipur is now among the top choices for destination weddings in the world. Well, the survey list also includes Jaipur, Lonavala & Masoori.

Here is a list of laurels & achievements bagged by Udaipur in 2021:

  • Udaipur became the fourth most romantic city in the world.
  • The National Geography Expedition and The Wall Street Journal have selected Udaipur among the top 8 countries of the world.
  • 5th beautiful city in the world in the list of Inter Miles.
  • World’s 11th best destination in MSN’s list.
  • Second Best City title from Travel & Leisure.

According to the survey by Wedding Wire, wedding dates were shifted due to an extensive rise in the corona cases this year. Due to this a lot of weddings were shifted in October and November. The survey also shows that in these two months, weddings have increased by 57%. Even cities like Delhi-NCR, Mumbai, Lucknow, Bangalore and Jaipur have witnessed a higher rate of destination weddings.

https://rajasthanroyalweddings.com/destination-wedding-udaipur

It was also seen that due to Covid-19 waves, the hospitality and wedding industry was highly affected, especially in the year 2020. With the help of grand and destinations weddings, the industry is powering through again with a big boost. Udaipur in itself witnessed celebrity weddings, celebrities attending weddings & weddings set up in this mesmerizing and royal city of lakes.

Categories
News

अब ओला-उबर वाले ड्राइवर्स उदयपुर में नहीं कर सकेंगे अपनी मनमर्ज़ी

जब भी अगर बारिश होती है, हमारे पास गाड़ी नहीं होती या अगर कोई इमरजेंसी होती है तो हम कैब बुक करते हैं। भरोसा करते है उनपर की हमें हमारे निर्धारित स्थान पर पहुचाएंगे। लेकिन अगर वे हमारी इसी मजबूरी का फायदा उठाए तो ये कहा तक सही है।

उदयपुर में सबसे प्रच्वलित कैब सर्विस कंपनियों में से ओला और उबर हमारे शहर में उपलब्ध है। तो ज़रूरत के समय हम इनका इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ दिनों से इन कंपनीओ के कैब चालकों के खिलाफ यात्रियों की शिकायतें आ रही थी की वे मनमर्जी से किराया वसूलने, तय किराए से ज्यादा लेने, अनफिट वाहनों में यात्रियों को बैठाकर जान जोखिम में डालने और बुकिंग रद्द करने की धमकी देने लगे है। इसी को लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर की टीम ने बुधवार को यात्रियों से मिली शिकायतों के आधार पर 52 ओला-उबर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

लंबे समय से ओला-उबर वाहन चालकों के खिलाफ यात्रियों से कई शिकायतें मिल रही थीं। नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों से अवैध तरीके से किराया वसूलने और अवैध वाहन चालने वाले ओला-उबर वाहन चालाकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 2 टीम्स को सघन चेंकिंग अभियान और डिकाॅय ऑपरेशन के लिए भेजा। दोेनों टीमों ने 52 टैक्सी चालकों के खिलाफ चालान बनाए हैं। चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना पीयूसी के वाहनों का संचालन करते पाया गया। अब मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नए प्रावधानों के मुताबिक ऐसे प्रत्येक प्रकरण में ओला-उबर कम्पनी के विरूद्ध एक लाख रुपए प्रति शिकायत जुर्माना और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

कुछ उदयपुर वासियों ने UdaipurBlog से अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को साझा किया

अभी जब उदयपुर में पहली मावठ पड़ी तब कई लोगो को आने-जाने में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा। ऐसे समय में टैक्सी/कैब मिलने में काफी मुश्किलें भी हुई। मुझे और मेरे 2 दोस्तों को साथ में ऑफिस जाना था जिनका घर बिलकुल रास्ते में था तो ओला से कैब बुक की। जो ड्राइवर था, उसने एक्स्ट्रा चार्ज लेने की बात कही। अब ऐसे समय में जब कोई और साधन नहीं मिल रहा था तो एक बार के लिए मान तो गई में पर उनसे एक्स्ट्रा चार्ज कितना है पूछने पर भी उन्होंने ट्रिप के एन्ड तक कुछ नहीं बताया। फिर अचानक से 167 रुपये के ट्रिप के उन्होंने एक्स्ट्रा किलोमीटर के साथ बिल जेनेरेट किआ 229 रुपये का और फिर ऊपर एक्स्ट्रा चार्ज मांगे 150 रुपये। अब ऐसी मजबूरी में और क्या किआ जा सकता था।

मुझे एक बार दुर्गा नर्सरी से UIT जाना था तो कैब वाले ने इसके 600 रुपये बताए जो की कही से भी वाजिब नहीं थे। ऐसा कई बार हुआ है की कैब वाले कम फेयर देख के कैंसिल भी कर देते है बुक्ड राइड। इसके खिलाफ सख्त कार्यवाई तो होनी ही चाहिए।

ऐसे कई लोगो ने अपने साथ हुई नाइंसाफी हमसे साझा की और हमें ख़ुशी है की उदयपुर प्रसाशन ने इस पर दुरुस्त कदम उठाया है। अगली बार अगर आपके साथ ऐसा कुछ भी हो तो मजबूरी शिकार ना बने और इसकी शिकायत ज़रूर करे।

Categories
News

जानिए आखिर क्यों उदयपुर स्वच्छता सर्वे -2021 में 54 से खिसक कर आ गया 95वें स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में राजस्थान के एक से 10 लाख आबादी श्रेणी के टॉपर उदयपुर का देश में 41 रैंक पिछड़कर 95वें स्थान पर । पिछले साल उदयपुर 54वें नंबर पर था। रैंकिंग गिरने से अधिकारीयों पर सवाल उठ रहे है, क्योंकि शहर की स्वच्छता पर नगर निगम हर साल करीब 71 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। पड़ताल में सामने आया है कि निगम के पास 70 वार्ड के 85 हजार घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए सिर्फ 77 वाहन है जिसमे से 75 टिपर और 2 ई-रिक्शा हैं। जबकि हर वार्ड के लिए कम से कम दो वाहन चाहिए। ये वहां भी सिर्फ सुबह के टाइम पर कचरा संग्रहण करते हैं। शाम को ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। उदयपुर में अगर कोई शहरवासी सुबह कचरा न दाल पाए तो कचरा डालने के लिए अगले दिन के लिए इंतज़ार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

देश का सबसे साफ़ शहर है इंदौर और वहां कचरा संग्रहण का काम सुबह-शाम होता है। अब उदयपुर में ऐसी सुविधा ना होने के कारण कई लोग खुले में कचरा डाल देते हैं जो हफ़्तों तक यूँही पड़ा रहता है, जबकि निगम ने खुले में डला कचरा उठाने के लिए भी कई एजेंसिओं को ठेका दे रखा है। अब मेयर जी.एस. टांक और डिप्टी मेयर पारस सिंघवी का कहना है कि शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए नए सिरे से प्लान तैयार कर रहे हैं।

इस सब को देखते हुए उदयपुर के मेयर जी.एस. टांक ने यह भी बताया की उदयपुर निगम भी इंदौर की तरह सुबह-शाम कचरा संग्रहण पर काम करेगा। इसके लिए टिपर की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। खुले में कचरा डालने पर तुरंत उठाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। इस बार हमारे गार्बेज फ्री सिटी के नंबर नहीं जोड़े गए। अगली बार तकनीकी पहलूओं को भी दुरुस्त कराएँगे ताकि राजस्थान के बाहर भी उदयपुर स्वच्छता में अव्वल रह सके।

निगम के साथ शहर वासियों की भी इसमें ज़िम्मेदारी बनती है की हम अपने शहर को साफ़ रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और कचरा इधर-उधर खुले में ना फेके। तब जा के हम और आप उदयपुर को सबसे स्वच्छ शहर के रूप में देख पाएंगे।