Categories
News

Monsoon Update: स्वरूपसागर, उदयसागर के गेट खाेले, फतहसागर 12 फीट पार

  • उदयसागर का जलस्तर क्षमता से ऊपर। बांध के गेट खोल पानी को वल्लभनगर बांध में किया जाएगा अपवर्तन।
  • पिछोला लबालब होने के बाद स्वरूपसागर के काले किवाड़ खोले गए।

गुरुवार को हुई 2 घंटे की तेज़ बारिश के बाद शहर के सभी झीलों में पानी की आवक लगातार ज़ारी है। पिछोला में लगातार आवक के चलते स्वरूपसागर के गेट खोल दिए गए जिससे आयड़ नदी के ज़रिए उदयसागर तक पानी पहुँचने लगा।

उदयसागर बांध का जलस्तर भी 24 फ़ीट के चेतावनी स्तर से ऊपर पहुँच गया जिससे गुरुवार रात बांध के दो गेट 1-1 फ़ीट तक खोल दिए गए।

अगर ऐसी ही बारिश का सिलसिला जारी रहा तो फ़तहसागर जो अब तक 12 फ़ीट से ऊपर पहुँच गया है उसके भी गेट 13 फ़ीट भराव होते ही खोल दिए जाएँगे।

शहर में दाेपहर करीब डेढ़ घंटे में पौने तीन इंच पानी बरसा। गिर्वा तहसील कार्यालय के रेन गेज स्टेशन पर 65 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। माैसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार मेवाड़ में अगले दाे दिन में कहीं तेज ताे कहीं मध्यम बारिश हाेने की उम्मीद है।

Categories
Videos

Neemach Mata Udaipur Video

Neemach Mata Mandir

A Video taken by me when i recently visited neemach mata. It was really a panormic and mesmerizing view to see peacock , the Lake Fatehsagar and The Whole City from the top of the Neemach Hill after Walking 1Km to it. Neemach Mata is an Old Temple of Udaipur Eatablished Near the Lake fatehsagar.


View of FS from the top of Neemach Mata

I would love all of you to have a Do visit to it and leave your Comments Down here and do share your videos or pictures to us.