Menu
News

299 km उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ब्रॉडगेज ट्रैक का काम जोरों पर

Udaipur Ahmedabad Broad Guage
  • 209 km पर बिछ चुकी पटरियां।
  • 700 पुल और 3 सुरंगों के बीच 5 घंटे का रोमांचक सफर।
  • रूट पर राज्य में दूसरे नंबर की 821 मीटर लंबी सुरंग।

अरावली की पहाड़ियों के बीच उदयपुर को अहमदाबाद से जोड़ने वाले 299 किमी रेलवे ब्रॉडगेज ट्रैक का काम जोरों पर है। अब तक 70% पूर्ण हो चुके इस कार्य में उदयपुर से खारवा स्टेशन तक पटरियां बिछ चुकी हैं, वहीं खारवां से डूंगरपुर तक 116 किमी ट्रैक तैयार है, और पटरियां बिछनी बाकी हैं।

उदयपुर से अहमदाबाद के बीच यह ट्रैक पहले मीटर गेज हुआ करता था जिसपर ट्रेनें 45 km प्रति घंटा की रफ्तार से चलती थी। इस से उदयपुर से अहमदाबाद आने-जाने में करीब 10 घंटे लगते थे। नाॅर्थ और वेस्टर्न रेलवे द्वारा मिलकर बनाये जा रहे इस ब्रॉड गेज ट्रैक पर अब बड़ी ट्रेन 100 km की रफ्तार से दौड़ सकेंगी जिससे 10 घंटे का सफर मात्र 5 घंटे में तय किया जा सकेगा।

अहमदाबाद से हर साल लाखों पर्यटक (खासकर गुजरती) नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन और शहर की खूबसूरती का लुफ्त उठाने के लिए उदयपुर आते हैं। इस ट्रैक के पूर्ण होने का बाद, अब इन सभी पर्यटकों के लिए आना-जाना आसान हो जायेगा जिससे शहर के पर्यटन को फायदा मिलेगा।

उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज पर बन रहा 821 मीटर लंबी टनल राज्य में दूसरे सबसे लम्बा टनल होगा। इससे लम्बा दौसा-गंगापुरसिटी ट्रैक पर बना 2.25 किमी का राजस्थान का सबसे लम्बा टनल है।

 

About Author

A Content Writer at UdaipurBlog who has worked as a marketing professional for many startups. The post-grad in Advertising and Public Relations enjoys travelling, exploring, learning, reading and writing.

No Comments

    Leave a Reply