Menu
News

उदयपुर ज़िला परिषद 20 सितंबर तक बंद।

District Council Office Udaipur
  • उदयपुर ज़िला परिषद की सभी शाखाओं में कार्मिक कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद परिषद को 14 से 20 सितंबर तक बंद रखे जाने के आदेश।
  • ज़रूरी कार्य घर से ही करेंगे अधिकारी।

District Council Orders

कार्यालय ज़िला परिषद, उदयपुर की लगभग सभी शाखाओं में कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। कार्यालय में संक्रमण को रोकने के लिए अगले एक हफ़्ते तक यानि 14 से 20 सितंबर तक कार्यालय ज़िला परिषद बंद रखे जाने के आदेश ज़ारी किए गए।

आदेशानुसार जिला परिषद के सभी कर्मचारी 14 से 20 सितंबर तक होम आइसोलेशन में रहेंगे और आवश्यक कार्यों को घर से ही सम्पादित करेंगे (वर्क फ्रॉम होम)।

किसी अत्यधिक ज़रूरी कार्य के लिए किसी कर्मचारी को परिषद कार्यालय बुलाये जाने पर उन्हें कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होग। आदेश के तहत होम आइसोलेशन और वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई नहीं कर्मचारी या अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।

ज़िला परिषद की CEO डाॅ. मंजु भी कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाई गई और होम आइसोलेशन में हैं।

About Author

A Content Writer at UdaipurBlog who has worked as a marketing professional for many startups. The post-grad in Advertising and Public Relations enjoys travelling, exploring, learning, reading and writing.

No Comments

    Leave a Reply