Categories
Events

आज से फतहसागर पर ड्रैगन बोट रेस

शहर के फतहसागर झील पर 13 व 14 जुलाई को ड्रैगन बोट रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें से भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। इस खेल में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ( नाडा) मौजूद रहेगी, जो खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधित एवं शक्तिवर्धक दवाओं की जांच करेगी। इस अवसर पर पारंपारिक तरह से शहरवासी ड्रैगन बोट देखने का लुत्फ़ उठा सकेंगे। उदयपुर शहर अब तक स्पोर्ट्स से जुडी राष्ट्रीय स्तर की 5 बड़ी प्रतियोगिताएं करवा चुका है।

चेकोस्लोवाकिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन यही किया जा रहा है। राजस्थान के कयाकिंग एवं केनाइंग संघ अध्यक्ष आर.के. धाभाई ने बताया कि चयन प्रक्रिया दो दिन सुबह शाम के चार सत्रों में होगी, जिसमें 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। बुधवार सुबह शाम के सत्र में 200 मीटर पुरुष,महिला व मिक्स रेस एवं फिजिकल टेस्ट होगा। यही रेस गुरुवार को 500/1000 मीटर की होगी।

यह सारे परीक्षण फतहसागर झील एवं लवकुश स्टेडियम में होंगे। इस बीच खिलाड़ियों को पानी में ड्रैगन बोट चयन प्रक्रिया और शारीरक क्षमता के कई सारे परीक्षणों से गुजरना होगा। राजस्थान कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि आयोजन के शुरुआत में अध्यक्षता संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट तथा मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत रहेगी।

चयन समिति में मौजूद रहेंगे –
चेयरमैन स्टैंडिंग पेडल नवल सिंह चुण्डावत ने बताया कि चयन समिति में डॉ.बी.एस.वनार, महासचिव भारतीय कयाकिंग एवं केनाइंग संघ, दिलीप सिंह चौहान, चेयरमैन भारतीय ड्रैगन बोट, अजय अग्रवाल चेयरमैन राजस्थान ड्रैगन बोट, सुनील केवट अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच, नाजिस मंसूरी राष्ट्रीय कोच, अनिल राठी भारतीय सेना के कोच तथा स्थानीय स्तर पर केनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, रणवीर सिंह राणावत, कुलदीपक पालीवाल परीक्षणों में शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *