Categories
Udaipur Speaks

Terrific Traffic: उदयपुर में लोग कम ट्रैफिक ज़्यादा है!

उदयपुर में लोग कम ट्रैफिक ज़्यादा है! क्या आप भी इसी problem के शिकार हैं? रेड लाइट क्या होती है चौराहों पर, क्या ये लोग जानते भी है? Probably not! Because हर चौराहे पर चारो तरफ से गाड़ियाँ आ रही हैं जिन्हें कोई supervise नहीं करता है।

traffic in udaipur

आज हम अपनी सिटी को Smart City और Tourists Hub बुलाते हैं। लेकिन क्या वाकई उदयपुर tourist friendly है? एक जगह से दूसरी जगह पहुँचने के लिए आधे-आधे घंटे तक गाड़ियों के बीच में खड़े रहना पड़ता है। उदयपुर को हमारी gormint एक टूरिस्ट स्पॉट की तरह डेवेलप करना चाह रही है, पर क्या प्रशासन को फसती हुई गाड़िया और unmanaged चौराहे दिखाई नहीं दे रहें?

Tourists के अलावा भी लोग रहते हैं यहाँ भाई !!!

एक cute scene बताते हैं आपको। एक लेडी पुलिस ने एक भाई साहब को चौराहे पर हाथ दिखाते हुए रोकने की कोशिश की क्योंकि वो मना करने के बावजूद अपनी मारुती चलाये जा रहे थे। तभी एक मोहक मुस्कान देते हुए अंकल जी बोले, “अरे मेडम…” और धन्नाते हुए गाड़ी आगे ले गये।

Now that’s quite क्यूट….!

टूरिस्ट मन चाही जगहों पर गाड़ियाँ फसाते देखे जा सकते हैं; और लोकल लोग टूरिस्ट को गालियाँ देते देखे जा सकते है।

क्या यही है developed उदयपुर?

It is a terrible thing for people coming to the city to get stuck amidst the unmanaged traffic in Udaipur. Plus, the city is not just tourists, we also live here and we are getting stuck here! There should be some way to decongest this!?

Are we really growing? Tourists are flocking to our city, which is, perhaps a good thing as the market would grow, our city’s economy would hike and all sort of blah blah blah. But on the other hand, there is so much congestion on our roads these days, the pollution levels are raising in our green city and the traffic police and all the governing authorities are not even giving it a look.

Why because चलने दो जैसा चल रहा है?

traffic in udaipur

#udaipur_ka_unmanaged_traffic

फोटो खेचिये और बताइए की आप किस गली या main रोड पर traffic में फसे है ।

By Fufaji (फुफाजी)

ध्यानपूर्वक उदयपुर की गतिविधियों को देखना और उन पर अपने सटीक एंड स्पष्ट विचार लिखना इज़ माय वे ऑफ़ presenting things. होप यू ऑल लाइक इट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *